यूपी – Aligarh: विवाहिता का शव कमरें में लटका मिला, चिता से निकाला अधजला शव, हत्या का आरोप, पति हिरासत में – INA

अलीगढ़ के दादों क्षेत्र अंतर्गत गांव निनामई में 18 सितंबर की सुबह एक विवाहिता का शव अपने कमरे में फंदे पर लटका मिला। ससुराल वाले शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान में ले गए और चिता को आग लगा दी। इसी बीच मायके वालों से मिली खबर पर पुलिस पहुंच गई। पानी डालकर चिता बुझाकर पुलिस ने अधजला शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है।

गांव निनामई निवासी वर्षा (23) पत्नी बिट्टू का शव 18 सितंबर की सुबह आठ बजे घर के बंद कमरे में फंदे पर लटका मिला था। ससुराल वालों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। आरोप है कि मायके पक्ष को खबर दिए बिना ही जल्दबाजी में शव को श्मशान में ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। 

उधर गांव से खबर पाकर मायके वाले पहुंच गए। उन्होंने हत्या कर जल्दबाजी में शव जलाने की सूचना दे दी तो पुलिस श्मशान में पहुंच गई। पुलिस को देखते ही ससुराल वाले भाग निकले, लेकिन पति को पुलिस ने दबोच लिया। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मलिक के अनुसार तहरीर मिलने पर . की कार्रवाई की जाएगी।

तीन माह पहले हुई थी शादी

कासगंज जनपद के थाना सोरों के गांव बीवी सलेमपुर निवासी ढाल सिंह की बेटी वर्षा की शादी तीन माह पहले ही निनामई निवासी बिट्टू के साथ हुई थी। बताते हैं कि 16 सितंबर को पति वर्षा को उसके मायके छोड़ आया था, लेकिन  17 सितंबर को भाई उसे ससुराल में छोड़ गया था। 18 सितंबर की सुबह वर्षा दुनिया से चली गई।


Credit By Amar Ujala

Back to top button