यूपी – Bareilly News: ऑर्डर पर बनाते थे तमंचे, पुलिस ने छापा मारकर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार – INA
बरेली के बहेड़ी क्षेत्र में पुलिस ने सिंगौही गांव के पास से कच्चे रास्ते किनारे बने मकान में छापा मारा। यहां अवैध शस्त्र बनाए जा रहे थे। मौके से बने हुए दो तमंचे, तीन अधबने तमंचे, नाल, हथियार बनाने के औजार, दो कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपियों ने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया है, जबकि चौथा आरोपी फरार हो गया। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर संजय तोमर अपनी टीम के साथ अवैध फैक्टरी में छापा मारा। पुलिस की गिरफ्त में आए फैक्टरी को चलाने वाले मुख्य आरोपी बाबू राम ने बताया कि वह ऑर्डर पर तमंचे बनाकर देता है। उसको तीन लोगों ने तमंचे का ऑर्डर दिया था। पुलिस ने बाबू राम निवासी याकूबगंज, कुंवरसेन निवासी सिंगौधी, गुड्डू निवासी आंवला व बाबू सिंह निवासी सिंगौधी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चौथा आरोपी बाबू सिंह मौके से फरार हो गया।