देश – China: डिग्री न मिलने पर छात्र ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, 21 वर्षीय छात्र ने 8 लोगों को जान से मारा, 17 घायल #INA

चीन में मानसिक तनाव के कारण एक छात्र ने चाकू से अपने सहपाठियों पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है ​कि इस हमले में आठ की मौत और 17 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि छात्र मानसिक तनाव से गुजर रहा था. उसने यह हमला गुस्से में आकर किया है. इससे पहले भी चीन में चाकू से हमले हो चुके हैं. यह हमला चीन के प्रांत जियांग्सू में हुआ. यहां के यिक्सिंग शहर के वूशी वोकेशल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी में शाम को करीब साढ़े छह बजे के करीब हुआ.

ये भी पढ़ें: DRDO ने किया लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण, रूस, चीन और अमेरिका की सूची में शामिल हुआ भारत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यिक्सिंग के लोक सुरक्षा ब्यूरो की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 21 वर्षीय संदिग्ध शू को घटनास्थल पर पकड़ लिया गया है. उसने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: कैलाश गहलोत ने छोड़ी AAP, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी से दिया इस्तीफा

छात्र ने इसलिए किया हमला 

पुलिस के अनुसार, शू को परीक्षा में फेल होने की वजह से स्नातक का प्रमाणपत्र नहीं मिला था. इसके साथ इंटर्नशिप वेतन से वह असंतुष्ट था. इस कारण उसने अपना गुस्सा ​जहिर करने के लिए स्कूल लौटा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बचाव कार्य जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना पर चिंता जताते हुए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घायलों को इलाज के लिए  हरसंभव प्रयास के निर्देश दिए हैं. 

चीन में इस तरह के मामलों में आई तेजी 

इस सप्ताह नागरिकों पर हमले की यह दूसरी घटना है. 12 नवंबर को झुहाई शहर के खेल केंद्र में एक शख्स ने अपनी कार  से लोगों की भीड़ को कुचल डाला. इसमें 35 लोग मारे गए और 43 घायल हुए. इस मामले में फैन नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया गया. पुलिस के अनुसार, उसने तलाक के बाद संपत्ति के बंटवारे से असंतुष्ट होकर इस घटना को अंजाम दिया. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button