देश – प्याज के बाद अब टमाटरों के दाम में आई भारी गिरावट, झोल भर-भर कर खरीदें #INA

Tomato Price Down: टमाटर और प्याज को सब्जियों में महत्वपूर्ण दर्जा दिया गया है. लेकिन इन दिनों प्याज- और टमाटर ने आम जनता की तो हालत खराब कर दी थी. ऐसे में सबसे बड़ी राहत आम लोगों को मिली है कि टमाटर के दामों में भारी कमी की गई है. केंद्र सरकार ने टमाटर की कीमतों को लेकर बड़ी अपडेट दी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में औसत टमाटर की कीमतों में 22 फीसदी से ज्यादा कमी देखने को मिली है. 

सप्लाई में हुई बढ़ोतरी

टमाटर की कीमतों में कमी का कारण सप्लाई का बढ़ना बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले समय में टमाटर की कीमतों में और गिरावट देखने को मिलेगी.कंज्यूमर अफेअर्स मंत्रालय ने रविवार को कहा कि देशभर में सप्लाई में सुधार किया गया है ताकि खुदरा कीमतों में मासिक आधार पर 22.4 प्रतिशत की गिरावट आई है. जारी ऑफिशियल स्टेटमेंट के अनुसार, 14 नवंबर को टमाटर का ऑल इंडिया रिटेल प्राइस 52.35 रु किलोग्राम रहा, जो 14 अक्तूबर को 67.50 रु प्रति किलोग्राम था. इसका मलतब है कि टमाटर 15.15 रु प्रति किलोग्राम सस्ता हो चुका है.

इन राज्यों में क्या है टमाटर के दाम

इसी दौरान, दिल्ली की आजादपुर मंडी में थोक मूल्य के लगभग 50 फिसदी की गिरावट देखी गई है. जिसका दाम अब 5,883 रुपये प्रति क्विंटल से घटकर 2,969 रुपये हो गया है. मंत्रालय ने कहा कि पिपलगावं (महाराष्ट्र), मदनपल्ले (आंध्र प्रदेश) और कोलार (कर्नाटक) और कोलार जैसे मेन बाजार में इसी तरह क कीमतों में सुधार की जानकारी मिली है. मंत्रालय ने ये भी कहा है कि मदनपल्ले और कोलार के प्रमुख टमाटर केंद्रों पर आवक कम हो गई है. साथ ही ये भी कहा गया है कि फिनांसियल ईयर 2023-24 में देश का टमाटर उत्पादन चार प्रतिशत बढ़कर 213.20 लाख टन होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें-10 से 15 रु कम होने वाले हैं प्याज के दाम, अब भर-भर कर डाल पाएंगे सब्जियों में प्याज

ये भी पढ़ें-होटल वाला पानी की बोतल खरीदने के लिए कहे है तो…आप बस यह करें, Hotel मालिक पर गिरेगी गाज

ये भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल से नहीं अब इस चीज से चलेगी ट्रेन, क्या सस्ते हो जाएंगे टिकट के दाम?


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button