देश – पीएम मोदी को 21 तोपों की सलामी, रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने को लेकर भी बैठक पर चर्चा की #INA

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को नाइजीरिया के राष्ट्रप​ति बोला अहमद टीनुबू से मिले. वे उनसे मिलने स्टेट हाउस पहुंचे. पीएम मोदी को 21 तोपों की सलामी देकर औपचारिक स्वागत किया गया. दोनों नेताओं के बीच एक बैठक भी हुई. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर पर वार्ता हुई. पीएम ने नई दिल्ली में जी-20 सम्मेलन में राष्ट्रपति टीनुबू के संग बढ़ी गर्मजोशी से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच मित्रता के विशेष बंधन हैं. ये साझा अतीत, समान लोकतांत्रिक मूल्यों और लोगों के बीच मजबूत संबंधों को परिभाषित करते हैं. 

पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया

पीएम मोदी ने देश में हाल में आई बाढ़ से हुए विनाश को लेकर राष्ट्रपति टीनुबू को अपनी संवेदना व्यक्त की. राष्ट्रपति टीनुबू ने राहत सामग्री और दवाओं के साथ भारत के समय पर मिली सहायता के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया. दोनों नेताओं ने भारत और नाइजीरिया के बीच रणनीतिक साझेदारी बात की. इसके साथ द्विपक्षीय संबंधों में सुधार को लेकर चर्चा की. रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने को लेकर भी बैठक पर चर्चा की. 

दोनों नेताओं ने आतंकवाद, समुद्री डकैती और कट्टरपंथ से मिलकर लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता की  फिर से पुष्टि की. पीएम मोदी ने नाइजीरिया को कृषि, परिवहन, सस्ती दवा, नवीकरणीय ऊर्जा और डिजिटल परिवर्तन में भारत के अनुभव की पेशकश की. राष्ट्रपति टीनूबू ने भारत की ओर से पेश विकास सहयोग साझेदारी और स्थानीय क्षमता, कौशल और पेशेवर विशेषज्ञता बनाने में इसके सार्थक प्रभाव की सराहना की.

मिलकर काम करने पर सहमति जताई

राष्ट्रपति टीनुबू ने वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट्स के माध्यम से विकासशील देशों की चिंताओं को उठाने के भारत के प्रयासों की सराहना की. दोनों नेताओं ने ग्लोबल साउथ की विकास आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई. प्रधानमंत्री मोदी ने इकोवास के अध्यक्ष के रूप में नाइजीरिया द्वारा निभाई गई भूमिका और बहुपक्षीय मंचों पर इसके योगदान की सराहना की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पहली बार नाइजीरिया पहुंचे. यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का भाग है. इसमें ब्राजील और गुयाना भी जाएंगे. पीएम मोदी बीते 17 साल में नाइजीरिया जाने वाले पहले भारतीय पीएम हैं. भारत और नाइजीरिया के संबंधों को मजबूत करने के लिए खास माना जा रहा है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button