देश – शीतकाल के लिए बंद हुए बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद, आखिरी दिन दर्शन करने पहुंचे 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु #INA
Badrinath Dham doors closed: उत्तराखंड में होने वाली चार धाम यात्रा समाप्त हो गई. गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के बाद रविवार को भगवान बदरी विशाल के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद हो गए. हालांकि आखिरी दिन भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचे. भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार रात 9.07 बजे बंद कर दिए गए.
आखिरी दिन दर्शन करने पहुंचे 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु
बता दें कि इस साल 14.20 लाख भक्तों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. जबकि आखिरी दिन दर्शन करने के लिए 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बद्रीनाथ पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान बदरी विशाल से सुख एवं समृद्धि की कामना की. श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के दिन पूरे मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया था. जब बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद किए गए तब पुजारियों ने ‘जय श्री बद्री विशाल’ का उद्घोष किया.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.