यूपी – अखिलेश यादव: यह चीन की सीमा नहीं… कुंदरकी का उपचुनाव है, मुरादाबाद पुलिस का गश्त करते वीडियो किया पोस्ट – INA
वोटिंग को कम करवाने की साजिश रची जा रही है। चुनाव आयोग से चेतावनी भरा आग्रह है कि वह इसे नाकाम करें। जनता का कानून व्यवस्था से भरोसा उठ गया है। जनता का विश्वास जीतने के लिए दल-बल की परेड कराई जा रही है। इस युद्ध स्तरीय तैयारी को देखकर इसे चीन की सीमा समझने की भूल न करें।
यह कुंदरकी है, जहां विधानसभा का उपचुनाव है। मुरादाबाद पुलिस का कुंदरकी में गश्त करते हुए एक वीडियो शेयर कर यह बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर लिखीं।
अखिलेश ने सोशल मीडिया के जरिये कहा कि भाजपा राज में चुनाव को लेकर इतनी धांधली हो रही है कि प्रदेश की जनता का कानून-व्यवस्था से भरोसा उठ गया है। मन से डर निकालने की नहीं, मन में डर डालने के लिए परेड कराई जा रही है।
जिससे सत्ताधारी दल को चुनाव में बल मिले और जनता कम से कम वोट डाले और चुनावी घोटाला करने में आसानी हो। घोटाले के गवाह कम हो सकें, लेकिन इन सबके बाद भी जनता ने ठान लिया है कि वो बाहर आएगी और भाजपा को हराने-हटाने के लिए वोट करेगी।
अखिलेश ने . लिखा कि इस संबंध में चुनाव आयोग से चेतावनी भरा आग्रह है कि वह वोटिंग कम करवाने की इस साजिश को नाकाम करें। इस बार जनता अपने मोबाइल कैमरों के साथ तैनात रहेगी और गड़बड़ी करने वाले किसी भी स्तर के व्यक्ति को कोर्ट तक ले जाकर दंड दिलवाकर ही मानेगी।
जनता ने मतदान भी, सावधान भी का नारा स्वीकार कर लिया है और अपने वोट की रक्षा के लिए सब कुछ करने को तैयार है। इस बार भाजपाई चुनावी घोटालेबाज अपनी खैर मनाएं। अखिलेश यादव की इस पोस्ट को सपा कार्यकर्ता भी फाॅरवर्ड कर रहे हैं।