यूपी – अखिलेश यादव: यह चीन की सीमा नहीं… कुंदरकी का उपचुनाव है, मुरादाबाद पुलिस का गश्त करते वीडियो किया पोस्ट – INA

वोटिंग को कम करवाने की साजिश रची जा रही है। चुनाव आयोग से चेतावनी भरा आग्रह है कि वह इसे नाकाम करें। जनता का कानून व्यवस्था से भरोसा उठ गया है। जनता का विश्वास जीतने के लिए दल-बल की परेड कराई जा रही है। इस युद्ध स्तरीय तैयारी को देखकर इसे चीन की सीमा समझने की भूल न करें।

यह कुंदरकी है, जहां विधानसभा का उपचुनाव है। मुरादाबाद पुलिस का कुंदरकी में गश्त करते हुए एक वीडियो शेयर कर यह बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर लिखीं।

अखिलेश ने सोशल मीडिया के जरिये कहा कि भाजपा राज में चुनाव को लेकर इतनी धांधली हो रही है कि प्रदेश की जनता का कानून-व्यवस्था से भरोसा उठ गया है। मन से डर निकालने की नहीं, मन में डर डालने के लिए परेड कराई जा रही है।

जिससे सत्ताधारी दल को चुनाव में बल मिले और जनता कम से कम वोट डाले और चुनावी घोटाला करने में आसानी हो। घोटाले के गवाह कम हो सकें, लेकिन इन सबके बाद भी जनता ने ठान लिया है कि वो बाहर आएगी और भाजपा को हराने-हटाने के लिए वोट करेगी।

अखिलेश ने . लिखा कि इस संबंध में चुनाव आयोग से चेतावनी भरा आग्रह है कि वह वोटिंग कम करवाने की इस साजिश को नाकाम करें। इस बार जनता अपने मोबाइल कैमरों के साथ तैनात रहेगी और गड़बड़ी करने वाले किसी भी स्तर के व्यक्ति को कोर्ट तक ले जाकर दंड दिलवाकर ही मानेगी।

जनता ने मतदान भी, सावधान भी का नारा स्वीकार कर लिया है और अपने वोट की रक्षा के लिए सब कुछ करने को तैयार है। इस बार भाजपाई चुनावी घोटालेबाज अपनी खैर मनाएं। अखिलेश यादव की इस पोस्ट को सपा कार्यकर्ता भी फाॅरवर्ड कर रहे हैं। 


कुंदरकी में चांद निकलने से कोई रोक नहीं सकता : चंद्रशेखर

आजाद समाजवादी पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि कुंदरकी विधानसभा के अल्पसंख्यक मतदाता एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट करें। यहां से चांद निकलने यानी पार्टी प्रत्याशी चांद बाबू को जीतने से कोई नहीं रोक सकता।

चंद्रशेखर ने रविवार को पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वीरपुर थान में जनसभा की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अल्पसंख्यक वोटों का बंटवारा करने में लगे हैं। जनता को ध्यान रखना होगा। यदि जनता ने एकजुट होकर मतदान किया तो कुंदरकी में चांदबाबू को जीत मिलेगी।

उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी पार्टी के बढ़ते जनाधार से सरकार घबरा रही है। वह लोकसभा में अल्पसंख्यकों की आवाज उठा रहे हैं, लेकिन विधानसभा में पार्टी का कोई विधायक नहीं है। उन्होंने कहा कि वह आजम खां के बेटे अब्दुल्ला से मिलने जेल गए थे।

पूर्व मंत्री आजम खां का नाम लिए बगैर कहा कि उनके बुरे हालात हैं। रामपुर में उनका परिवार दुखी है। वह अपनी लड़ाई नहीं लड़ पा रहे हैं। उन्होंने अल्पसंख्यक तथा दलितों को फार्मूला समझाते हुए कहा कि वोटों का बंटवारा नहीं हुआ तो चांदबाबू की जीत निश्चित है।

सांसद ने झांसी मेडिकल काॅलेज में बच्चों की माैत को प्रदेश सरकार की लापरवाही बताया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुमित कुमार, जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह, सचिन कुमार, रजनीश, जितेन्द्र सिंह, प्रत्याशी चांदबाबू बाबू आदि उपस्थित थे।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button