देश – IPL 2025: 7 साल बाद नीलामी में उतरेगा इंग्लैंड का ये दिग्गज, मेगा ऑक्शन में सिर्फ PBKS दे पाएगी इस खिलाड़ी की कीमत #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा ऑक्शन इस बार काफी रोमांचक होने वाला है. इस बार कई दिग्गज खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है, जिसमें भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, केएल राहुल भी शामिल हैं. इनके अलावा दुनिया के और भी कई स्टार खिलाड़ी आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे. इसमें जोस बटलर का भी नाम शामिल है. बटलर 7 साल बाद आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेंगे. नीलामी में CSK, MI, RCB, LSG, DC, KKR और PBKS सभी टीमें इनपर बड़ा दांव लगा सकती हैं. 

PBKS लगा सकती है सबसे बड़ी बोली

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर को रिलीज कर दिया. वो साल 2018 से RR का हिस्सा थे. बटलर एक बेहतरीन विकेटकीपर और विस्फोटक ओपनर भी हैं. इसके अलावा उनके पास कप्तानी का भी अच्छा खासा अनुभव भी है. ऐसे में आईपीएल 2025 के नीलामी में RCB, DC CSK और LSG जैसी टीमें उन्हें मोटी रकम दे सकती है, लेकिन PBKS के पास इतनी पैसे है कि वो सबसे ज्यादा बोली लगाकर Jos Buttler को अपने साथ जोड़ सकती है.

आईपीएल में शानदार है रिकॉर्ड

जोस बटलर 2016 से आईपीएल खेल रहे हैं. अबतक 107 मैचों में 7 शतक और 19 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 3582 रन बनाए हैं. 2022 से वे आरआर के साथ जुड़े हैं और पिछले 3 साल में आरआर के लिए 42 मैचों में उन्होंने 1618 रन बनाए हैं. 3 साल के अंदर हीं उनके 6 शतक आए हैं. कोहली के आईपीएल में सर्वाधिक 7 शतक हैं. बटलर ही एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. अब देखने वाली बात है कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कौन से टीम Jos Buttler को अपने साथ जोड़ती है. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इस खतरनाक ऑलराउंडर को रिलीज कर सिर पटक रही है LSG, मेगा ऑक्शन में CSK, RCB और PBKS के बीच होगी जंग

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मेगा ऑक्शन के लिए IND vs AUS का पहला टेस्ट छोड़ेगा ये दिग्गज, अचानक लिया बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड नहीं, मेगा ऑक्शन में इन 3 श्रीलंकाई खिलाड़ियों के लिए होगी CSK समेत सभी टीमों के बीच जंग


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button