खबर शहर , बीफ का शक: शादी समारोह में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने की तोड़फोड़, पीड़ित बोले- महिलाओं को पीटा..तीन लाख भी ले गए – INA

शादी की दावत में बीफ के शक में पहुंची पुलिस ने घर में तोड़फोड़ कर दी। विरोध करने पर घरवालों की पिटाई भी कर दी। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने तीन लाख रुपये भी छीन लिए। भोट थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव के मोहम्मद अहमद की बेटी की मंगलवार को बरात आनी है। इसके लिए सोमवार को मेहमानों को खाना खिलाने का काम चल रहा था।


परिजनों ने बताया कि पुलिस को शक था कि खाने में बीफ का इस्तेमाल किया गया है। आरोप है कि जांच करने पहुंची पुलिस ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की खाना भी फेंक दिया। आरोप है कि भात में दिए रुपये भी पुलिसकर्मी छीनकर ले गए। महिलाओं से मारपीट भी की।

घटना के बाद परिवार के लोग दहशत में हैं। भोट थाना प्रभारी अमर सिंह राठौर ने बताया कि पुलिस जानलेवा हमले के एक आरोपी की तलाश में गई थी। पुलिसकर्मियों पर जो आरोप लगे हैं उसकी जांच की जाएगी।


शादी के घर में मेहमानों को पीटा, सामान फेंका

शादी में बीफ के शक में पहुंची पुलिस पर तोड़फोड़ का आरोप है। पीड़ित परिवार ने बताया कि कुछ पुलिसकर्मी अचानक घर में घुस आए और मारपीट की। साथ ही तीन लाख रुपये भी छीनकर ले गए। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को घर में बेटी की बरात आनी है, सोमवार रात भातियों का खाना चल रहा था। इसी दौरान कई पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर मारपीट की और सामान फेंक दिया।


भोट थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव के मोहम्मद अहमद की बेटी की शादी थी। मंगलवार को बरात आनी थी। इसके लिए भातियों को खाना खिलाने का काम चल रहा था। परिजनों ने बताया कि पुलिस को शक था कि खाने में गलत मीट का इस्तेमाल किया गया है। जिसके चलते घर में घुसकर तोड़फोड़ की खाना भी फेंक दिया।


आरोप है कि भात में दिए रुपये भी पुलिसकर्मी छीनकर ले गए। महिलाओं ने मारपीट भी की। आरोप है कि पुलिस घर में घुस गई और पहले खाने को फेंका और महिलाओं के साथ मारपीट की। परिजनों का आरोप है कि भात में मेहमानों ने लड़की के पिता को करीब तीन लाख रुपये दिए थे।


परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कई लोगों के कपड़े तक फाड़ दिए और तीन लाख रुपये भी ले गए। पुलिस ने महिलाओं और पुरुषों के साथ भी मारपीट की। घटना के बाद लोग दहशत में आ गए। भोट थाना प्रभारी अमर सिंह राठौर ने बताया कि पुलिस जानलेवा हमले के एक आरोपी की तलाश में गई थी। परिजनों के पुलिस पर लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button