खबर आगरा: खंदौली के मदनपुर में लोग एक हैंडपंप पर निर्भर, वो भी हुआ खराब, प्रधान नही उठाते फ़ोन – INA
आगरा। खंदौली के गांव मदनपुर में लोग पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं। गांव में 8 हैंडपंप है उसमे से मात्र एक चालू है जो मंदिर पर है। जिस पर दिन भर पानी भरने के लिए पूरे दिन लोगों की भीड़ लगी रहती है। वो भी ख़राब हो गया। जिसकी शिकायत ग्रामवासियो ने प्रधान से की लेकिन 10 दिन बाद भी शिकायत का निस्तारण नहीं हुआ। लोगों को पानी के लिए अपने घरों से 100 से 500 मीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है। इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। कई लोग खेतों में लगे ट्यूबवैल से पानी ढोकर ला रहे हैं।
लोगों का कहना है कि प्रधान दिनेश को अवगत कराने के बाद भी नल को ठीक नहीं कराया गया है। बूंद-बूंद पानी के लिए हम परेशान हो रहे हैं। आज प्रधान को फिर फोन किया लेकिन अब वो फ़ोन भी नहीं उठा रहे। गांव में लगे 8 हैंडपंप में से मात्र 1 हैंडपंप ही चालू हैं। इनमें दिन भर पानी भरने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। स्थानीय रहवासी साइकिल, मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर और अपने सिर पर पानी के कैन रखकर पानी ढोते दिखाई देते हैं। लोगो ने कहा की 20 तारीख तक नल ठीक नहीं हुआ तो वो विधायक डॉ धर्मपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा को अवगत कराएँगे।
Post Views:
28