खबर शहर , UP News: कोहरे में रोडवेज बसों को दुर्घटना से बचाएगा 'यू', चालक और परिचालकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण – INA

सर्दी की दस्तक के साथ कोहरा छाने से परिवहन निगम इससे निपटने की तैयारी में लग गया है। कोहरे की वजह से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। बसों के . और पीछे रिफ्लेक्टर टेप से बड़ा ‘यू’ लिखा जा रहा है। इससे कोहरे में बस के होने का अंदाजा लग जाएगा। अभी किसी भी बस स्टैंड पर रात्रिकालीन बस सेवा पर रोक नहीं लगी है।

कोहरे की वजह से बसों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग जाता है। एक-दो दिन से सुबह और रात को कोहरा छाने लगा है। मुरादाबाद, बरेली और देहरादून की तरफ जाने वाली बसों के चालकों को कोहरे से ज्यादा दिक्कत होती है। क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि निगम और अनुबंधित मिलाकर करीब 704 बसों का संचालन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें –  
UP: पत्नी के साथ दोस्त ने किया गंदा काम, पति बनाता रहा वीडियो…फिर रखी ऐसी शर्त; जीते जी मर गई वो

इन सभी बसों पर . की तरफ सफेद और पीछे की तरफ लाल रंग का रिफ्लेक्टर टेप लगाया जा रहा है। इस टेप से बड़ा ‘यू’ लिखा जाएगा, जिससे कोहरे में . और पीछे से आने वाले वाहनों के चालकों को यह टेप दूर से चमकता नजर आएगा। इसके साथ ही ऑल वेदर बल्ब भी लगाए जा रहे हैं। यह बल्ब मौसम के हिसाब से रंग बदल लेते हैं। अभी किसी भी प्रकार की बसों में कोई कमी नहीं की गई है। हर बस स्टैंड से रात्रिकालीन बस सेवाएं जारी है।

सुरक्षित स्थान पर बस रोकने के निर्देश

कोहरा अधिक होने पर चालक या परिचालक को सुरक्षित स्थान पर बस रोकने के निर्देश दिए गए हैं। किसी मार्ग पर अधिक कोहरा मिलने पर चालक या परिचालक पेट्रोल पंप या थाना व चौकी के पास बस को खड़ा कर सकते हैं। इससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कोई सवाल नहीं उठ सकेगा।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button