खबर शहर , UP: इस सीट पर सपा-भाजपा के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई वर्चस्व से… भितरघात से जूझ रहे दोनों दलों के उम्मीदवार – INA
दूसरी ओर सपा के जनप्रतिनिधियों की फेहरिस्त भी भाजपा से कम नहीं है। जो कुंदरकी सीट पर पार्टी के वर्चस्व बरकरार रखने में लगे हैं। इसके लिए पार्टी ने आठ जनप्रतिनिधियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी है।
भीतरघात से जूझ रहे उम्मीदवार
कुंदरकी उपचुनाव में उम्मीदवार अपने दल से टिकट के दावेदार के भीतरघात से जूझ रहे हैं। जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आने लगी है, वैसे-वैसे विरोध भी खुलकर होने लगा है। अपने भरोसेमंद सिपाहसलारों को व्हाट्सएप काॅल कर दिशा निर्देश देने में लगे हैं।
ये सिपाहसलार भी कम नहीं हैं। प्रत्याशियों का भरोसा जीतने के लिए अपने ही नेता जी की चुगली कर देते हैं। वहीं उम्मीदवार भी अपने साथ होने वाले भीतरघात को लेकर शांत नहीं बैठे हैं। चुनाव प्रचार में आने वाले प्रदेश के पदाधिकारियों और नेताओं के जरिये भीतरघातियों की शिकायत प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचाने में देरी नहीं कर रहे हैं। शिकायत के साथ-साथ सबूत ही पेश करते हैं। व्हाट्सएप पर विरोध की इस सियासत से सत्ता के साथ-साथ विपक्ष के उम्मीदवार भी जूझ रहे हैं।
Join Us