खबर शहर , बोदला जमीन प्रकरण: सीबीसीआईडी 50 से अधिक लोगों से करेगी पूछताछ, सूची तैयार और प्रश्न तय…जुटाई जाएगी जानकारी – INA
आगरा के बोदला जमीन प्रकरण में सीबीसीआईडी ने विवेचना शुरू कर दी है। 50 से अधिक लोगों की सूची तैयार की गई है। किससे क्या प्रश्न पूछे जाने हैं, इसका पूरा ब्योरा तैयार किया गया है। यह भी देखा जा रहा है कि पुलिस ने विवेचना कर आरोपपत्र लगाया तो क्या साक्ष्य जुटाए गए?
जनवरी में जगदीशपुरा में विवादित भूमि पर कब्जे का मामला सामने आया था। चार बीघा में टहल सिंह का बाड़ा था। पुलिस ने पूर्व में बाड़े में रहने वाले रवि कुशवाहा, उसके भाई शंकरिया सहित 3 को जेल भेजा था। बाद में रवि की पत्नी और बहन को शराब की बिक्री के मामले में जेल भेजा गया। जेल से जमानत पर आने के बाद पीड़ित ने डीजीपी से शिकायत की थी। उन्होंने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इस पर जमीन के कथित वारिस उमा देवी ने तहरीर दी। तत्कालीन एसओ जगदीशपुरा जितेंद्र कुमार, बिल्डर कमल चाैधरी, उनके बेटे धीरू चाैधरी सहित 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने थानाध्यक्ष सहित 4 को जेल भेजा। बिल्डर को हाईकोर्ट से राहत मिल गई थी।
ये भी पढ़ें –
UP: पत्नी के साथ दोस्त ने किया गंदा काम, पति बनाता रहा वीडियो…फिर रखी ऐसी शर्त; जीते जी मर गई वो