खबर शहर , जानलेवा प्रदूषण: खुले में सांस लेना खतरनाक, 48 घंटे का रेड अलर्ट जारी…पहली बार इतना पहुंचा एक्यूआई – INA
कई वर्षों बाद सबसे खराब दिन
सोमवार पिछले कई वर्षों बाद सबसे खराब दिन रहा। पिछले साल सबसे खराब दिन 11 नवंबर को था, जब एक्यूआई 226 था। इस साल सोमवार को शाहजहां गार्डन के अलावा शास्त्रीपुरम और आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र में एक्यूआई खतरे के निशान को पार कर गया। शास्त्रीपुरम और आवास विकास में एक्यूआई 305 माइक्रोग्राम/घन मीटर पहुंचा। आवास विकास कॉलोनी में पीएम-2.5 का अधिकतर स्तर 408 और पीएम-10 का अधिकतम स्तर 405 दर्ज किया गया। शास्त्रीपुरम में पीएम-2.5 का अधिकतम स्तर 402 और पीएम-10 अधिकतम 403 दर्ज हुआ है। इसके अलावा दयालबाग में एक्यूआई 256 और रोहता में 282 रहा।
ये भी पढ़ें – UP: इन तीन ‘दरिंदों’ ने बर्बाद की छात्रा की जिंदगी, कैफे में बारी-बारी से लूटी अस्मत…वो चीखती रही, नहीं आया रहम
एक्यूआई के भयावह होते स्तर को देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने अगले 48 घंटे तक रेड अलर्ट जारी किया है। बुधवार सुबह तक हवा की सेहत नहीं सुधरी तो ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) की पहली व दूसरी स्टेज लागू हो जाएगी। यूपीपीसीबी क्षेत्रीय अधिकारी विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए संबंधित विभागों को नोटिस भेजे जाएंगे। पहली स्टेज के प्रतिबंध एक्यूआई 100 से 300 और दूसरी स्टेज के प्रतिबंध एक्यूआई 300 से अधिक होने लागू होते हैं। जिनमें स्कूलों को बंद करना, निजी वाहनों के प्रवेश पर रोक लग सकती है। निर्माण सामग्री व धूल वाले स्थानों पर पानी का छिड़काव, ग्रीन नेट का प्रयोग, स्मॉग गन, विंड ब्रेकिंग वॉल प्रयोग करना होगा।
नेशनल क्लीन एयर प्लान के तहत यूपीपीसीबी ने शहर में 6 ऑटोमैटिक एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशन बनाए हैं। जिनमें संजय प्लेस का स्टेशन रविवार से बंद है। क्षेत्रीय अधिकारी के अनुसार स्टेशन के लिए बिजली और इंटरनेट जरूरी होता है। इंटरनेट की खराबी के कारण स्टेशन पर आंकड़े प्रदर्शित नहीं हो रहे। उन्होंने कहा इसे मंगलवार को ठीक कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें – प्रेमिका का कत्ल: प्रेमी के खौफनाक इरादे न भांप सकी, देती रही मेहनत की कमाई…वो रकम ही बन गई मौत की वजह
प्रदूषक तत्व : मनोहरपुर रोहता आवास विकास शाहजहां गार्डन शास्त्रीपुरम
पीएम-2.5 : 256- 358 282- 391 305- 408 325- 439 305- 402
पीएम-10 : 176- 275 198- 330 248- 405 243- 412 246- 403
एनओ-2 : 38- 42 10- 11 14- 25 22- 23 14- 15
एनएच-3 : 5-6 4-4 3-5 1-1 1-1
एसओ-2 : 12-16 34-50 19-20 32-44 22-22
काॅर्बन : 24-53 43-90 19-68 38-84 30-72
ओजोन : 12-16 15-17 4-14 3-6 8-11