खबर शहर , एक क्लिक में वाराणसी की टॉप खबरें: महिला ने परिवार पर दर्ज करवाया केस, ज्ञानवापी मामले में नहीं हो सकी सुनवाई – INA

सेवापुरी के देईपुर गांव की आशा देवी ने अपने दो बेटों, बहू और पोते के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी सहित अन्य आरोपों में जंसा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आशा देवी ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे राजू व जयप्रकाश, पोता करण और बहू चंदा देवी आए दिन गालीगलौज करते हुए मारते-पीटते हैं। सभी उन्हें जान से मारने की धमकी भी देते हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

धोखाधड़ी के आरोपी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा

सेवापुरी के लोहराडीह निवासी मोहम्मद इरफान के घर पर कपसेठी थाने की पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया। डुगडुगी बजवा कर पुलिस ने ग्रामीणों को बताया कि इरफान धोखाधड़ी और कूटरचना सहित अन्य आरोपों में दर्ज मुकदमे का आरोपी है। थाना प्रभारी कपसेठी अरविंद सरोज ने बताया कि एक महीने में इरफान ने सरेंडर नहीं किया तो अदालत के आदेश से उसकी संपत्ति की कुर्की की जाएगी।

चेक बाउंस होने के मामले में आरोपी के संपत्ति की कुर्की

चोलापुर के कपिसा (दानगंज) गांव निवासी राजकुमार सेठ उर्फ रिंकू के घर बृहस्पतिवार को चोलापुर थाने की पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। उसके घर के सारे सामान पुलिस अपनी अभिरक्षा में लेकर अपनी सील लगा दी। पुलिस ने बताया कि राजकुमार सेठ उर्फ रिंकू ने नीरज यादव को चेक दिया था। चेक बाउंस होने के बाद भुक्तभोगी ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी घर छोड़कर भाग गया।


युवक को टक्कर मारने के बाद पांच लोगों ने पीटा
शिवपुर के सुद्धीपुर मोड़ के पास बीती रात तेज रफ्तार एक वाहन ने पीछे से एक युवक को टक्कर मार दी। युवक के सड़क पर गिरने के बाद टक्कर मारने वाले वाहन में बैठे चार-पांच लोगों ने नीचे उतरकर उसे जमकर पीटा। इसके बाद उसे बेहोशी की हालत में डिवाइडर के समीप छोड़ कर भाग गए।

घटना के संबंध में पांच अज्ञात के खिलाफ शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिलट बाजार की रहने वाली सीमा सोनकर ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा बिक्की सोनकर घर आ रहा था। सुद्धीपुर मोड़ के समीप तेज रफ्तार वाहन से टक्कर मारने के बाद चार-पांच लोगों ने उसे पीट कर अधमरा कर दिया।

मकान मालिक पर किरायेदार ने दर्ज कराया मुकदमा
चार लाख रुपये एडवांस लौटाने में हीलाहवाली करने के मामले में किरायेदार राजीव कुमार राय ने संयुक्त पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई। उनके आदेश पर मकान मालिक के खिलाफ कैंट थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

राजीव के अनुसार वर्ष 2018 में रवींद्र प्रताप सिंह से अर्दली बाजार क्षेत्र की विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी में एक दुकान किराये पर ली थी। यह अनुबंध 11 माह के लिए किया गया था। इसके तहत राजीव ने एडवांस सिक्योरिटी के रूप में रवींद्र को चार लाख रुपये का भुगतान चेक से किया था। उन्होंने समय पर दुकान का किराया भी निर्धारित शर्तों के अनुसार दिया। परिस्थिति अनुकूल न होने के कारण जून माह में दुकान बंद करनी पड़ी। अनुबंध के अनुसार 11 माह का पूरा किराया चुकाने के बाद उन्होंने दुकान खाली कर दी। जब उन्होंने अपना चार लाख रुपये वापस मांगा तो रवींद्र ने हीलाहवाली शुरू कर दी।


पागल कुत्ते ने 10 लोगों को काटकर घायल किया
राजातालाब के पनियरा गांव में बुधवार की रात एक पागल कुत्ते ने घर के बाहर सो रहे 10 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। घायल लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जक्खिनी में इलाज के साथ एंटी रैबीज टीके लगवाए। जिन लोगों को कुत्ते ने कमर के ऊपर काटा था, उन्हें टीका लगवाने के लिए बीएचयू भेजा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. नवीन सिंह ने बताया कि कुत्ता काटने वालों को टीके लगाए गए हैं।

शनिवार को लगेगा पशु आरोग्य मेला
पशु पालन विभाग की ओर से 19 अक्तूबर को ब्लॉकवार नि:शुल्क पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला लगेगा। जिला मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बीपी पाठक ने बताया कि हरहुआ ब्लॉक के भटपुरवा, चिरईगांव के जाल्हूपुर, सेवापुरी के नहवानीपुर, बड़ागांव के बरजी, चोलापुर के बंतरी और पिंडरा के पिंडराई में पशुओं का टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, के.सी.सी, नर गोवंश का बधियाकरण और बीमा किया जाएगा । इस दौरान गोष्ठी में विभागीय योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी।


सड़क हादसे में मृत हेड कांस्टेबल की पत्नी को सौंपा 75 लाख का चेक
सड़क हादसे में जाग गंवाने वाले हेड कांस्टेबल सुजीत कुमार झा की पत्नी इला झा को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को 75 लाख रुपये की बीमा धनराशि का चेक सौंपा। हेड कांस्टेबल सुजीत की मौत सुल्तानपुर में सड़क हादसे में हुई थी।

इस दौरान पुलिस आयुक्त ने कहा कि समाज की सुरक्षा में हमारे पुलिस कर्मी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनकी सेवा के दौरान किसी भी अनहोनी की स्थिति में हम उनके परिवार की मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक संजीव कुमार बर्णवाल मौजूद रहे।

दुर्गाकुंड की जमीन पर खतौनी में दर्ज है 36 लोगों के नाम
दुर्गाकुंड मंदिर की जमीन की खतौनी में 36 लोगों का नाम दर्ज है। मंदिर के सेवइत पं. दिनेश दुबे ने कहा कि महंत परिवार ने मंदिर की जमीन पर गलत नाम चढ़वाने का जो आरोप लगाया है वह पूरी तरह से निराधार है। उन्होंने बताया कि एसडीएम सदर ने सन 2000 में जमीन पर 36 लोगों को संक्रमणीय भूमिधर के रूप में खतौनी में दर्ज करने का आदेश दिया था। उसी का अनुपालन कराते हुए लोग रह रहे हैं। महंत परिवार की ओर से दस्तावेज में हेराफेरी करने का आरोप पूरी तरह से निराधार है।

घर में घुसकर किया हमला, सिर फटा
पहलू का पुरा, फुलवरिया क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर युवक के साथ मारपीट की गई। मामले को लेकर जितेंद्र भारद्वाज ने बताया कि गत 15 अक्तूबर को उसके पड़ोस के अमन, अंकित, अनुज, चंचल और मुस्कान गालीगलौज करते हुए उसके घर में घुस आए। विरोध करने पर उस पर धारदार हथियार से हमला किया। तहरीर के आधार पर कैंट थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।


कचहरी परिसर में महिला के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज
दीवानी कचहरी परिसर में एक महिला के साथ गालीगलौज कर मारपीट की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। कैंट थाने की पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस को चंदौली के जंसो की मड़ई, बसनी की रहने वाली निरमा उर्फ स्वाती देवी ने बताया कि कचहरी में वह अपने मुकदमे की पेशी पर आई थी। वह अपने अधिवक्ता के पास बैठी थी, तभी अजय कुमार व अनूप सिंह ने उसे बुरी तरह से मारापीटा। दोनों ने उसे धमकी दी कि कहीं शिकायत करोगी तो जान से मार देंगे। कैंट थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

युवती के साथ छेड़खानी सहित अन्य आरोपों में 15 पर मुकदमा
जंसा थाने की पुलिस ने डीह गंजारी गांव में हुए विवाद के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एक युवती की तहरीर पर छेड़खानी सहित अन्य आरोपों में एक नामजद और 14 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर के अनुसार, दो दिन पहले विवेक सिंह ट्यूबवेल की चाबी लेने गांव की ही एक युवती के घर गया था।

युवती को अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी की। मौके पर पहुंचे परिजनों ने जब विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक पक्ष से विवेक सिंह और दूसरे पक्ष से भी कुछ लोग घायल हुए थे। पुलिस विवेक सिंह और 14 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।


अदालत के आदेश से दो के खिलाफ मुकदमा
न्यायालय के आदेश पर जंसा थाने की पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर की है। हाथी बाजार गांव निवासी जगदीश कुमार मौर्य ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व राजस्व विभाग द्वारा कराई गई मापी के बाद पत्थर लगवाया था। उसे गांव के ही शाहिद खान और करीम आलम ने उखाड़ कर फेंक दिया था। जंसा थाने की पुलिस को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई।

चार घंटे में पकड़ा गया महिला की चेन छीनने का आरोपी
राजघाट पर गुरुवार की सुबह एक महिला की चेन छीन कर एक बदमाश भाग गया। सूचना पाकर सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से आदमपुर थाने की पुलिस ने लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर 12:30 बजे आरोपी को भदऊं चुंगी इलाके से पकड़ लिया। आरोपी की पहचान भदऊं चुंगी क्षेत्र के अक्षय के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से महिला की चेन बरामद कर ली है।

चंदौली के मुगलसराय क्षेत्र के मानस नगर की रहने वाली निर्मला देवी (55) गुरुवार की सुबह गंगा स्नान के लिए राजघाट आई थी। गंगा स्नान के बाद वह घाट पर ही खड़ी थी। उसी दौरान पीछे से आया एक युवक उनके गले पर झपट्टा मार कर उनकी सोने की चेन खींच कर भाग गया। महिला की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची।

इंस्पेक्टर आदमपुर वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि सूचना मिलने के साथ ही राजघाट की ओर जाने वाले सभी मार्गों के सीसी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया गया। सीसी फुटेज की मदद से ही 20 वर्षीय अक्षय को चिह्नित कर भदऊं चुंगी इलाके से पकड़ा गया है। आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।


फर्जी अधिवक्ताओं के खिलाफ कचहरी में चला जांच अभियान
दीवानी कचहरी से लगायत कलेक्ट्रेट में फर्जी अधिवक्ताओं के खिलाफ गुरुवार को जांच अभियान चला। जांच के दौरान बहुत से ऐसे अधिवक्ता मिले, जो बार काउंसिल उत्तर प्रदेश का पंजीकरण प्रमाण पत्र और सीओपी साथ में नहीं लिए थे। वह दोनों ही कागजात की फोटो मोबाइल में खींच कर रखे थे। उन्हें चेतावनी दी गई कि वह अपने पास बार काउंसिल का पंजीकरण सर्टिफिकेट और सीओपी कार्ड जरूर रखें।

जांच में लॉ इंटर्न छात्र भी मिले, जो कि काला कोर्ट पहन कर बैंड लगाए हुए थे। उन्हें जांच समिति द्वारा हिदायत दी गई कि बगैर पंजीकरण और सीओपी के ऐसा करना दंडनीय अपराध है। जांच समिति में अधिवक्ता गौतम कुमार झा, राजेंद्र प्रसाद पाठक, कल्पना पटेल, सूर्यभान सिंह, मीरा यादव, जयश्री पाठक, सुनंदा सहाय, सुनीता पाण्डेय और संजीव श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

ज्ञानवापी से संबंधित अर्जी की सुनवाई नहीं हो सकी
ज्ञानवापी से संबंधित एक अर्जी की सुनवाई गुरुवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन / फास्ट ट्रैक कोर्ट की अदालत में नहीं हो पाई। अब इस मामले में 22 अक्तूबर को सुनवाई होगी। बजरडीहा के विवेक सोनी और चितईपुर के जयध्वज श्रीवास्तव ने अदालत में 25 मई 2022 को एक अर्जी दाखिल की थी। अर्जी के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि अदालत स्थायी निषेधाज्ञा कर ज्ञानवापी में आदि विश्वेश्वर के ज्योतिर्लिंग की पूजापाठ और राग-भागे आने वाले व्यवधान को दूर करे।


पक्षकार बनाने की अर्जी पर सुनवाई 22 अक्तूबर को
विशेष न्यायाधीश (आवश्यक वस्तु अधिनियम) की अदालत में गुरुवार को वर्ष 1991 के लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ के केस के वादी रहे हरिहर पांडेय के निधन के बाद उनके बेटों को पक्षकार बनाने से संबंधित निगरानी अर्जी पर सुनवाई हुई। इस मामले में हरिहर पांडे के बेटों की ओर से बहस की गई। बहस अभी जारी है और अगली सुनवाई 22 अक्तूबर को होगी।

सिविल जज सीनियर डिवीजन / फास्ट ट्रैक कोर्ट की अदालत ने हरिहर पांडेय के निधन के बाद उनके बेटों के पक्षकार बनाने की अर्जी खारिज कर दी थी। इस आदेश के खिलाफ जिला जज की कोर्ट में निगरानी अर्जी दाखिल की गई थी। उनके दोनों बेटों प्रणय पांडेय और करण शंकर पांडेय की मांग है कि उन्हें उनकी पिता की जगह पक्षकार बनाया जाए। 

बीएचयू: मारपीट और पिस्टल लहराने के आरोपी को जमानत
बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में घुसकर मारपीट करने और पिस्टल लहराकर धमकाने के मामले में एक छात्र को कोर्ट से राहत मिल गई। जिला जज संजीव पांडेय की अदालत ने आरोपी छात्र प्रशांत गिरी को 50-50 हजार रुपये की दो जमानतें और बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। इस मामले में बीएचयू के सिक्योरिटी ऑफिसर ओमप्रकाश तिवारी ने लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

आरोप है कि 30 सितंबर 2024 को शाम ट्रॉमा सेंटर के इमरजेंसी के गेट के बाहर करीब 18-20 की संख्या में कुछ लड़के आए और अंदर घुसने का प्रयास करने लगे। इसके बाद लड़के आपस में ही विवाद करने लगे। जिसमें से एक लडका प्रशांत गिरी अवैध पिस्टल निकालकर लहराने लगा और अपने विरोधी गुट के लड़कों को धमकाने लगा।


ट्रेन के सामने कूदकर जान देने वाली महिला के शव की पहचान हुई
चंद्रा चौराहा रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रेन के सामने कूद कर जान देने वाली महिला के शव की पहचान नेवादा (चौबेपुर) की सुखिया देवी (56) के रूप में हुई। शव की पहचान सुखिया देवी के पुत्र संदीप ने की। चंद्रा चौराहा रेलवे क्रॉसिंग के पास गत मंगलवार की रात एक महिला ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी थी।

इस संबंध में सारनाथ थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता ने बताया कि महिला के परिजनों के अनुसार वह 15 अक्तूबर की शाम 5:30 बजे घर से निकली थी। परिजनों ने चौबेपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उधर, परिजनों ने बताया कि सुखिया देवी का झगड़ा उसकी जेठानी से हुआ था। उसी के बाद वह नाराज होकर घर से निकल गई थी। सुखिया देवी के तीन पुत्र हैं। ब्यूरो

व्यापार करने के नाम पर रुपये लेकर भागने के आरोप में मुकदमा
लखराव इलाके में रहने वाले नरेंद्र सेठ की शिकायत पर भेलूपुर थाने में विकास अग्रवाल, विनीत अग्रवाल और विक्रम अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। नरेंद्र सेठ का आरोप है कि लखराव में रहने वाले विक्रम, विकास और विनीत पार्टनरशिप में व्यापार करते थे। उसका हिसाब-किताब विकास, विनीत और विक्रम ही रखते थे। बीते छह अक्तूबर को आरोपी अपने निवास स्थान से उनके 10 लाख रुपये लेकर भाग गए।

दुकान में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़, केस
खोजवां बाजार में रहने वाले गौरव कुमार की दुकान में गत मंगलवार की रात मारपीट और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरव का आरोप है कि ओम यादव, सोनू वर्मा, रितेश सिंह और अंशू 20 से 25 अज्ञात साथियों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर उनके दुकान और घर में घुस गए। मारपीट के दौरान गौरव के छोटे भाई नवीन को भी चोट लगी है। मारपीट की घटना सीसी कैमरे में कैद हुई है। इसके पहले भी आरोपियों ने अगस्त में मारपीट की थी। 


भट्ठा मालिकों ने एडीएम वित्त को बताईं समस्याएं
एडीएम वित्त कार्यालय में गुरुवार को वंदिता श्रीवास्तव ने भट्ठा मालिकों के साथ बैठक की। इस दौरान ईंट भट्ठा मालिकों ने समस्याएं बताईं। कहा कि प्रदूषण विभाग की ओर से स्वच्छता प्रमाण पत्र मिलने में दिक्कत आ रही है। अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। केवल चार महीने काम का सीजन होता है, इसलिए उन्हें सहूलियत दी जाए। इस दौरान कमलाकांत पांडेय, शिव प्रकाश सिंह, मंशाराम आहूजा, शिवनाथ सिंह, मुन्ना सिंह मौजूद रहे।

श्वेत चांदनी रात में मना अमृत वर्षा महोत्सव
उदया तिथि के अनुसार, शरद पूर्णिमा उत्सव का उल्लास तेलियाना स्थित श्री राम जानकी मंदिर में भी नजर आया। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर श्वेत चांदनी रात में खुले आकाश के मध्य श्री लाट भैरव भजन मंडली ने मानस के पंचम सोपान सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया।

गुरुवार को कार्यक्रम का प्रारंभ प्रथमेश गणेश जी की वंदना के साथ हुआ। मंदिर की छत पर भगवान श्री राधा कृष्ण, शालिग्राम, श्री राम जानकी आदि देव विग्रह की चल प्रतिमा का श्रृंगार कर दरबार सजाया गया। 16 कलाओं से युक्त चंद्रमा अपनी आकर्षक आभा बिखेर रहा था, तो वहीं रामनाम के संकीर्तन संग भक्त भाव विभोर हो रहें थे।

देर रात्रि तक भजनामृत की धारा प्रवाहित होती रही। अमृत वर्षा महोत्सव में गाय के दूध, शुद्ध देशी घी से निर्मित केशर युक्त खीर को रजत पात्र में रखा गया था। आरोग्य सुख की कामना से हर कोई अपलक चांद को निहार रहा था। भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजन में मंदिर के महंत रामदास, विष्णुदास महाराज, केवल कुशवाहा, गोविंद, शिवम अग्रहरि, धर्मेंद्र शाह, उत्कर्ष कुशवाहा उपस्थित रहे।


शहर दक्षिणी में मिली शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात
शहर में मरीजों को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात मिली है। यहां वार्ड नंबर 69 स्थित पत्थरगली स्थित कसाईबाड़े के पास स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी के साथ मरीजों को भर्ती की सुविधा भी मिलेगी। बृहस्पतिवार को क्षेत्रीय पार्षद इंद्रेश सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण का काम शुरू हो गया। पार्षद ने बताया कि शहर दक्षिणी के विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी की विकास निधि से करीब 39.86 लाख की लागत से स्वास्थ्य केंद्र बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य छह महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

70 दिनों के बाद अपने स्थान पर भव्य रूप में हुई गंगा आरती
गंगा में बाढ़ का पानी उतरने के बाद दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती अपने मूल स्थान पर शुरू हो गई। 70 दिनों के बाद बृहस्पतिवार को गंगा सेवा निधि ने पारंपरिक स्थान पर भव्य रूप से विश्वप्रसिद्ध मां गंगा की आरती का आयोजन किया। घंटे-घड़ियाल, शंखनाद और डमरू की आवाज से पूरा गंगा का किनारा गुंजायमान हो उठा। गंगा आरती के भव्य स्वरूप की प्रतीक्षा कर रहे श्रद्धालु भी अभिभूत नजर आए।

दशाश्वमेध घाट पर पिछले 70 दिनों से मां गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण छत पर ही गंगा आरती हो रही थी। दुनिया भर से श्रद्धालु व पर्यटक मां गंगा की आरती के दर्शन के लिए रोजाना आते हैं। इस दौरान गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।


दसावतार की झांकी के साथ पूर्ण हुई चित्रकूट की रामलीला
काशी की विश्वविख्यात श्री चित्रकूट रामलीला ने 22 दिनों के बाद अगले साल के लिए विश्राम लिया। गुरुवार को दसावतार की झांकी के साथ रामलीला पूर्ण हुई। इस अवसर पर भगवान के दसों अवतार की झांकी सजाई गई। धूपचंडी स्थित श्री चित्रकूट रामलीला मैदान में श्रद्धालुओं ने भगवान का दर्शन-पूजन किया। इस अवसर पर श्री चित्रकूट रामलीला समिति के अध्यक्ष सुबोध अग्रवाल, मंत्री मोहन कृष्ण अग्रवाल, संयुक्त मंत्री सत्येंद्र कुमार राय उपस्थित थे। लीला में सहयोग के लिए व्यवस्थापक पंडित मुकुंद उपाध्याय ने धन्यवाद दिया।

30 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार, आज सेवापुरी में मेला
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की तरफ से गुरुवार को हरहुआ ब्लॉक में रोजगार मेले में एक कंपनी ने 30 अभ्यर्थियों को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दी। सभी को जौनपुर में एक महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। फिर जिले में ही मंदिर, बैंक, कॉलोनी, ऑफिस में नियुक्त किया जाएगा। रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि 13,500 से 22,000 तक सैलरी दी जाएगी। सेवापुरी में 18, पिंडरा में 19 को शिविर लगेगा।

पूर्व बीडीसी काशीनाथ साइकिल से लखनऊ रवाना
सपा कार्यालय अर्दली बाजार से गुरुवार की सुबह छह बजे पूर्व बीडीसी काशीनाथ यादव साइकिल से लखनऊ रवाना हुए। केराकतपुर निवासी काशीनाथ हमेशा साइकिल से ही चलते हैं। पार्टी के जिला प्रवक्ता संतोष यादव ने बताया कि काशीनाथ जौनपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, रायबरेली होते हुए 22 अक्तूबर को लखनऊ पार्टी कार्यालय पहुचेंगे। आज लखनऊ जाते समय सुबह मछली शहर की सांसद प्रिया सरोज के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। इसके बाद . की यात्रा पर निकले। रास्ते में हाट बाजार में रुककर पार्टी की नीतियों के बारे में आम लोगों को बताने का काम भी काशीनाथ कर रहे हैं।


महिला वॉलीबॉल का आगाज, सेमीफाइनल में पहुंचीं चार टीमें
बीएचयू के विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद की ओर से महिला वर्ग की अंतर संकाय वाॅलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज बृहस्पतिवार को एंफीथियेटर मैदान पर हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. विभा त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। प्रतियोगिता में अपने-अपने मुकाबले जीत महिला महाविद्यालय, सामाजिक विज्ञान, कला संकाय, कृषि विज्ञान संस्थान ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पहले मैच में सामाजिक विज्ञान संकाय ने बसंता कॉलेज फॉर वूमेन को 25-11 और 25-6 से, एमएमवी ने विधि संकाय को 25-11 और 25-9 से, सामाजिक विज्ञान संकाय ने कृषि विज्ञान संस्थान को 25-12, 25-5 से और कला संकाय ने विधि संकाय को 25-9 और 25-16 से, कृषि ने वसंता कॉलेज को 25-9 और 25-4 से हराया। आयोजन सचिव डॉ रोबिन सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में सात टीमों ने खेला। सेमीफाइनल शुक्रवार को खेला जाएगा। 

बैडमिंटन में महादेव पीजी कॉलेज चैंपियन
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से संत अतुलानंद हिंदू महाविद्यालय परमानंदपुर में बुधवार को अंतर महाविद्यालयीय बैडमिंटन पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता हुई। महादेव पीजी कॉलेज के छात्रों ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मुख्य कैंपस को 2-0 से हराकर चैंपियनशिप जीत ली।

टीम कोच डॉ. धर्मेंद्र प्रताप ने बताया कि कॉलेज के खिलाड़ी छात्र मृत्युंजय यादव, आनंद कुमार पांडेय, अवनीश कुमार व आनंद कुमार ने मां खंडवारी देवी, अभय महाविद्यालय और सीएट कॉलेज गहनी को एकतरफा मुकाबले में हराया। बृहस्पतिवार को प्रबंधक अजय सिंह, प्राचार्य डॉ. दयाशंकर सिंह, सीमा सिंह, डॉ. मारुत नंदन ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।


स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में व्यापारियों ने करवाई जांच
विश्वेश्वरगंज भैरोनाथ व्यापार मंडल की पहल पर महामृत्युंजय मंदिर के पास स्थित कटरे में लगाए गए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 50 से अधिक व्यापारियों ने अपनी सेहत की जांच करवाई। अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता की अगुवाई में जांच शिविर लगा। इस दौरान आलोक नाथ गोस्वामी, ओम कृष्ण दास अग्रवाल, गणेश सेठ, सुनील चौरसिया आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से काशी दौरे पर मिलने के लिए मांगा समय
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रसाद व्यवस्था को गुजरात की कंपनी को सौंपना उचित नहीं है। बेला पापड़ सहायता समूह की महिलाएं अब बेरोजगार हो गई हैं। उन महिलाओं से रोजगार छीनना कहां का न्याय है? वहीं दूसरी ओर बदले की भावना के साथ पीड़िता के लिए न्याय की आवाज उठाने वाले बीएचयू के छात्रों को निलंबित किया गया है।बीएचयू में गैंगरेप के खिलाफ आंदोलन करने पर लोगों को निलंबित किया गया।

महानगर अध्यक्ष ने कहा कि हम प्रधानमंत्री व काशी के सांसद से 20 अक्टूबर को इन दो मुद्दों पर पीड़ितों संग उनकी व्यथा के साथ न्याय के लिए मिलना चाहते हैं। हमने मंडलायुक्त व जिलाधिकारी के माध्यम से काशी के सांसद व प्रधानमंत्री से मिलने का समय निर्धारण करने की मांग कर रहे हैं। समय न मिलने पर कांग्रेसजन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।


गंजारी बनने के बाद पूर्वांचल क्रिकेट का हब बनेगा
खेलों के प्रति लोगों के नजरिए में बदलाव हुआ है। अब पढ़ाई के साथ अभिभावन बच्चों को खेल को भी जगह दे रहे हैं। वाराणसी में गंजारी स्टेटियम बन जाने पर पूर्वांचल क्रिकेट का हब बन जाएगा। उक्त बातें भारतीय क्रिकेट टीम के तेजी गेंदबाज मुनफ पटेल ने अपर उजाला संवाददाता से बातचीत में कही।

कहा कि कामयाब खिलाड़ी शॉर्टकट के बजाय अपने खेल पर ध्यान देता है। उन्होंने खेल में भारत की रैंकिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुधरी है . और भी बेहतर होगा। कहा कि वे भी एकेडमी के संचालन करेंगे। बताया कि उन्हें खेल पर काम करने में मन लगता है, कमेंट्री में नहीं। इससे पूर्व आईआईटी बीएचयू के खिलाड़ियों को सिंबोधित करते हुए कहा खेलने से आदमी थकता नहीं बलिक इससे खिलाड़ी को ऊर्जा मिलती है।

कहा कि किसी और की राह पर चलने के बजाय नई राह बनाए और अपने खेल के प्रति विशेषज्ञता हासिल करे। पढ़ाई के बाद खेल खिलाड़ी को रिलेक्स करता है। उनहोंने आर अश्विन से संबंधित रोचक प्रसंग भी सुनाया।


रामनगर में मनाई गई वाल्मीकि जयंती
महाकाव्य रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की जयंती रामनगर में मनाई गई। भाजपा के नगर कोषाध्यक्ष संजय वाल्मीकि के नेतृत्व में हुए आयोजन में महिलाओं ने भारतीय धर्म संस्कृति के संदर्भ में महर्षि वाल्मीकि के योगदान को याद किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया।

वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों का शिकार एक व्यक्ति कैसे एक आदर्श स्थापित कर सकता है यह महर्षि वाल्मीकि से सीखा जा सकता है। उन्होंने अपने दृढ़ संकल्प से ऐसा महाकाव्य रचा जो आज भारतीय जनमानस की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। इस मौके पर सरिता मिश्रा, अमृता दूबे, निक्की सिंह, पूनम मौर्या, वंदना पटेल, उज्ज्वला पांडेय, राखी कुमारी उपस्थित थीं।

इनमी कुश्ती प्रतियोगिता में फ्रीडम ने जीता स्वर्ण
मिर्जापुर के कछवा में आयोजित मंगला राय भारत गोल्ड कप राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में वाराणसी की कुश्ती खिलाड़ी फ्रीडम यादव ने दो पदक जीता है। उन्होंने 62 किलो भार वर्ग में हरियाणा की नेहा को 10-0 से हराया। महिला वर्ग के दूसरे मुकाबले में फ्रीडम यादव को सिमरन ने कड़े मुकाबले में 10-8 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा। इसमें उन्हें रजद पदक से संतोष करना पड़ा। पहड़िया निवासी फ्रीडम यादव की इस जीत पर वाराणसी कुश्ती संघ के सदस्यों राजकुमार मिश्र, गोरख यादव, रविद्र मिश्र, रविंद्र यादव आदि ने खुशी का इजहार किया है।


महिलाओं ने मनाया करवा चौथ, डांडिया पर थिरकीं
काशी प्रबुद्ध महिला मंच, स्माइल मुनिया, अखिल भारतीय वैश्य महिला संगठन व इनरव्हील क्लब मित्रम की ओर से बृहस्पवितार को भेलूपुर स्थित एक होटल में करवा चौथ और डांडिया पर धमाल मचाया। उन्होंने रैंप वॉक कर खूब इठलाईं। इस दौरान महिलाओं ने एक गरीब लड़की को विवाह की सामग्री दिया।

करवा चौथ में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने करवा चौथ उत्सव को मनाया। इसके बाद डांडिया व गेम शो से खूब मनोरंजन किया। संयोजिका अंजलि अग्रवाल ने सभी को उपहार दिया। संचालन रेनू कैला ने किया। इस मौके पर श्वेता मिश्रा, शोभा कपूर, छवि, नीतू, रीता अग्रवाल, ममता तिवारी, रिची अग्रवाल, शालिनी आदि रहीं।

आईआईटी बीएचयू के दीक्षांत समारोह में शिक्षामंत्री हो सकते हैं मुख्य अतिथि
आईआईटी बीएचयू के 13वें दीक्षांत समारोह में इस बार केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ. धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि हो सकते हैं। 28 अक्तूबर को समारोह में 60 मेधावियों को 99 मेडल दिए जाएंगे। पदक, पुरस्कार पाने वालों की जो सूची बुधवार को आईआईटी की वेबसाइट पर अपलोड की गई थी, वो बृहस्पतिवार को हटा ली गई है। इस पर दिन भर चर्चाएं होती रहीं।

दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। केवल 10 दिन ही बचे हैं। सूत्रों के अनुसार, मुख्य अतिथि को लेकर शिक्षामंत्री से भी संपर्क किया गया है। हालांकि, संस्थान को अभी शिक्षामंत्री कार्यालय की ओर से स्वीकृति पत्र नहीं मिला है। समारोह में मेधावियों को गोल्ड, सिल्वर मेडल के साथ ही नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे।


तान्या मित्तल ने जाना बनारसी साड़ी बनाने की बारीकियां
मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स 2018 तान्या मित्तल गुरुवार को रामनगर के मच्छरहट्टा वार्ड स्थित आदर्श सिल्क बुनकर सहकारी समिति पहुंचीं। समिति की मोनिका मौर्या ने उन्हें बनारसी साड़ी की बारीकियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान तान्या ने कई बनारसी साड़ियां खरीदीं। समिति के निदेशक नीलेश मौर्या नीलू ने बताया कि तान्या ने जंगला बूटीदार बनारसी साड़ी के अलावा अन्य बनारसी साड़ियों की खरीददारी की है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली तान्या ने कहा कि बनारसी साड़ी ऐसी है, जो कहीं और नहीं मिल सकती है।

मराठी अभंग से गूंज उठा श्री काशी महाराष्ट्र सेवा समिति का प्रांगण
श्री काशी महाराष्ट्र सेवा समिति की ओर से सिद्धेश्वरी स्थित नीलकंठ स्मृति भवन में कोजागिरी पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर संगीत के कार्यक्रम हुए। शुरुआत वी. श्रीदेवी शर्वाणी के शास्त्रीय गायन से हुई। गायन की शुरुआत राग यमन में ऐरी लाल मिले, आली रे मिलन तोहे… से की। तत्पश्चात अम्हा न कळे ज्ञान, हरि भजन बिन काल मराठी अभंग प्रस्तुत किए।

तबले पर पं. पुष्कर भागवत व हारमोनियम पर मोहित साहनी ने संगत की। इसके पश्चात तुषार बांधोकर ने बांसुरी वादन किया। कार्यक्रम का समापन राकेश तिवारी के देवी भजनों से हुआ। समापन के बाद लोगों को प्रसाद एवं केशरिया दूध का वितरण किया गया। संचालन मंत्री षडानन पाठक व धन्यवाद ज्ञापन समिति के अध्यक्ष अनंतराम बक्षी ने किया। इस अवसर पर समिति के ट्रस्टी संतोष सोलापुरकर, डॉ. माधव रटाटे, विशाल ओंढेकर, सुहास पटवर्धन, राहुल बक्षी, प्रकृति भागवत, वसुधा दीक्षित, दिवाकर वेदांती, राकेश केलकर उपस्थित रहे।


स्वरोजगार के लिए 17 दिव्यांगो ने किए आवेदन
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में चयनित कमेटी ने बृहस्पतिवार को विकास भवन में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से संचालित दुकान निर्माण, संचालन योजनान्तर्गत दिव्यांजनों को स्वरोजगार प्रदान करने हेतु ऑनलाइन वेबसाइट से प्राप्त आवेदनों का साक्षात्कार किया गया। जिसमें से कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 10 आवेदन को स्वीकृत किया गया।

इस योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को विभाग की ओर से ऋण एवं अनुदान सहायता प्रदान की जाएगी। इस मौके पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रितेश बिंदल एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद्र दूबे उपस्थित रहे।

समाजवादी महिला सभा की महानगर अध्यक्ष बनीं बीना सिंह
समाजवादी पार्टी की ओर से वाराणसी जिले की महिला सभा की महानगर अध्यक्ष की कमान बीना सिंह को सौंपी गई है। महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने यह आदेश जारी किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की सहमति से बरेली महानगर की अध्यक्ष सरताज राशिद और झांसी की सीमा श्रीवास्तव को महानगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है।


दो अवैध निर्माण वीडीए ने किए सील
वीडीए की ओर से गुरुवार को दो अवैध निर्माण सील किए गए। चौक के अजय केशरी 5000 वर्ग मीटर में बेसमेंट का निर्माण करा रहे थे। जांच में इसकी स्वीकृति वे नहीं दिखा पाए। इसके बाद वीडीए ने अवैध निर्माण को सील कर दिया। गोविंदपुरा में कदरूद्दीन निशा बेगम ने बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए दूसरे तल पर अवैध निर्माण कराया। जिसे जोनल अधिकारी सौरव देव प्रजापति और अवर अभियंता रविन्द्र प्रकाश ने सील कराया।

शरद पूर्णिमा पर हुई गंगा तट की सफाई
शरद पूर्णिमा पर हर-हर गंगे की गूंज के बीच नमामि गंगे ने दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया । जन-जन को स्वच्छता से जुड़ने की अपील करके नमामि गंगे ने मां गंगा की आरती उतारी। पॉलिथीन कचरा तथा गंगा में श्रद्धालुओं द्वारा विसर्जित की गई पूजा सामग्री के अवशेषों को गंगा से बाहर निकाला गया।

गंगा को स्वच्छ रखने के लिए लाउडस्पीकर से श्रद्धालुओं को जागरूक किया गया। नमामि गंगे की टीम को देख वहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी टीम का साथ दिया। उन्होंने मां गंगा की आरती उतारकर स्वच्छता का संकल्प लिया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि हमारे सभी धार्मिक ग्रंथों एवं शास्त्रों ने पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया है।

वेदों और पुराणों में वर्णन मिलता है मनुष्य को अपने किसी भी कृत्य से पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। आयोजन राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के प्रतिनिधि अथर्वराज पांडेय ने गंगा सफाई के लिए एकजुट होकर जन भागीदारी सुनिश्चित करने का आवाह्न किया। इस दौरान सारिका गुप्ता, पुष्पलता वर्मा, रजनीश यादव उपस्थित रहे।


भाजपा सरकार और प्रशासन गरीबों का छीन रही हक : नंदलाल पटेल
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की जिला कमेटी की बैठक गुरुवार को जिला कार्यालय दशाश्वमेध पर हुई। बैठक में भाजपा सरकार और प्रशासन द्वारा गरीबों का हक छीन कर पूजीपतियों के हाथ में सौपने के विषय पर चर्चा की गई। जिला सचिव नंदलाल पटेल ने कहा कि मोदी और योगी सरकार मंदिरों तथा धार्मिक परंपराओं के माध्यम से भी पूजीपतियों के मुनाफे का इंतजाम कर रही है।

काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रसाद तैयार करने वाले स्वयं सेवी समूह से यह काम छीन कर मंदिर प्रशासन ने अमूल डेयरी को दे दिया है। इस समूह में बड़ी संख्या में महिलाएं प्रसाद बनाने का काम कर रही थी। उन्होंने . की तैयारी भी की थी इस फैसले के बाद उनका भारी नुकसान हुआ है। अब उनके रोजी-रोटी के सामने गंभीर समस्या पैदा हो गई है।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महिलाओं को करोड़पति लखपति बनाने का ऐलान मात्र धोखेबाजी का ऐलान है। यह इस घटना से साबित हो रहा है। साथ ही 27-28 अक्टूबर को रोहनिया में पार्टी के जिला सम्मेलन की तैयारी के बारे में भी विचार विमर्श किया गया।

बीएचयू की छात्रा को मिलेगी एलिजाबेथ ग्रीन शील्ड्स स्कॉलरशिप
बीएचयू दृश्य कला संकाय के पेंटिंग विभाग की एमएफए प्रथम वर्ष की छात्रा अबिशी सरकार को कनाडा के एलिजाबेथ ग्रीन शील्ड्स फाउंडेशन के स्कॉलरशिप के लिए चुना गया है। अबिशी प्रो. सुरेश के नायर के मार्गदर्शन में पढ़ाई कर रही हैं। यह छात्रवृत्ति कला में कॅरिअर बनाने के लिए प्रतिबद्धता और प्रतिभा दिखाने वाले कलाकारों को दी जाती है। इसमें अबिशी को 14 लाख रुपये की राशि मिलेगी। अबिशी के चयन पर संकाय के शिक्षकों, छात्रों ने खुशी जताई है।


अपना दल कमेरावादी ने मनाई डॉ सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि
अपना दल कमेरावादी की ओर से बृहस्पतिवार को मीरापुर बसहीं कार्यालय में पार्टी के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर हुई जनसभा में प्रदेश सचिव उमेश पटेल ने कहा कि डॉ सोनेलाल पटेल की मौत की सीबीआई जांच आज तक नहीं हुई। इसके लिए सरकार जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा कि नौकरशाहों के बीच कानून का डर खत्म हो गया है। पिछड़ों के साथ ही ज्यादती हो रही है। अपराध पर लगाम लगाने के नाम पर फर्जी एनकाउंटर में भी पिछड़ों दलितों को निशाना बनाया जा रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, जिला महासचिव गौरीशंकर पटेल, राजेश पटेल, गगन प्रकाश यादव, पंकज सेठ मौजूद रहे।

बीएचयू में पुस्तक बतकही का लोकार्पण
बीएचयू भोजपुरी अध्ययन केंद्र में गुरुवार को लेखक व विचारक अनिल कुमार सिंह की पुस्तक बतकही का लोकार्पण इतिहासकार रजनीश राज ने किया। केंद्र के समन्वयक प्रो. प्रभाकर सिंह ने बताया कि डायरी शैली में लिखित यह पुस्तक एक संदर्भ ग्रंथ की तरह प्रयुक्त की जा सकती है। अध्यक्षता अनुवादक रामकीर्ति शुक्ल ने की। कार्यक्रम में डॉ. प्रभात कुमार मिश्र, डॉ. प्रशांत कुमार, नीलोत्पल, अखिलेश कुमार शर्मा, यज्ञेश रघुवंशी आदि मौजूद रहे।


जीवन की डोर हरि इच्छा पर छोड़ करें सत्कर्म
ग्वालियर से पधारीं कथा वाचिका साध्वी निष्ठा ने कहा हमारा चरित्र ऐसा हो कि हमारे लिए लोगों की आंखों में आंसू आए। ऐसा न हो कि हमारी वजह से उनकी आंखों में आंसू आए। आप कोई भी हों, संसार में आए हैं तो संघर्ष हमेशा रहेगा। अपने जीवन की डोर हरि इच्छा पर छोड़ सत्कर्म करते रहना चाहिए। वह गुरुवार को कोशलेश नगर पार्क में चल रही भागवत कथा के पांचवें दिन प्रवचन दे रही थीं।

आयोजन समिति के संयोजक वरुण सिंह, अशोक पटेल और प्रमील पांडेय ने कथा प्रेमियों का स्वागत किया। मुख्य यजमान डाॅ. आनंद मिश्रा नूतन और सत्या मिश्रा ने कथा वाचिका का तिलक कर व्यास पीठ का पूजन किया। इस दौरान एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, अवधेश पाठक, विपिन प्रजापति और राहुल प्रजापति मौजूद रहे।

भागवत कथा के श्रवण मात्र से मानव हो जाता है अमर
भागवत मर्मज्ञ डॉ. संजय कृष्ण सलिल ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण पूर्ण ब्रह्म परमेश्वर हैं। उनके शरण में ही कल्याण संभव हैं। भगवान के सम्मुख और उनके शरणागत होने को ही भागवत कथा हैं। भागवत कथा से बड़ा कोई सत्य नहीं है। भागवत कथा अमृत है इसके श्रवण करने से मनुष्य अमर हो जाता है। वह दुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में चल रही श्रीमद्भागवत कथा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भागवत कथा से कल्याणकारी और कोई भी साधन नहीं है, इसलिए अपने जीवन में कथा को महत्व देना चाहिए। व्यासपीठ का पूजन व आरती मनोज गर्ग और शिखा गर्ग ने किया। इस मौके पर अखिलेश खेमका, नीरज दुबे, रवि कुमार, विजय कुमार मिश्रा आदि रहे।


आर्य महिला पीजी कॉलेज में मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती
आर्य महिला पीजी कॉलेज के संस्कृत विभाग द्वारा गुरुवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई गई। इस दौरान आदिकवि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित आदिकाव्य रामायण के बालकाण्ड के प्रथम सर्ग का सस्वर पाठ कार्यक्रम का आयोजित हुई।

मुख्यातिथि प्रो. चन्द्रकान्ता राय ने आदिकवि महर्षि वाल्मीकि एवं रामायण की वर्तमान सामाजिक परिवेश में महत्ता को बताते हुए कहा कि समाज के लिए सर्वकालिक पथ-प्रदर्शक, समता मूलक समाज के निर्माण में आदर्शमय एवं समाज के प्रत्येक वर्ग की मर्यादा-अनुशासन को निर्धारित करने वाला काव्य के रूप में प्रतिष्ठित है। आज के संदर्भ में प्रचलित अनेक सामाजिक विसंगतियों के निराकरण के लिए महर्षि वाल्मीकि ने तत्कालीन समाज के साथ सर्वकालिक समाज के लिए सर्वाधिक उपयुक्त आचार-व्यवहार एवं मर्यादा का निर्धारण, सामाजिक न्याय तथा समानता का यथार्थ चित्रण किया है।

कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. पुष्पा त्रिपाठी, डॉ. दिब्या, डॉ. अरिमा त्रिपाठी, डॉ. विनीता सिंह का सहयोग रहा। इस दौरान महाविद्यालय की स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की लगभग 70 छात्राओं द्वारा वाल्मीकि रामायण के बालकाण्ड के प्रथम सर्ग का सस्वर पाठ किया गया।


छात्रों ने मनाई महर्षि वाल्मीकि की जयंती
डीएवी पीजी कॉलेज के संस्कृत विभाग के छात्र मंच उत्कर्ष के अंतर्गत छात्रों ने गुरुवार को आश्विन मास की पूर्णिमा के अवसर पर वाल्मीकि जयंती मनाई। छात्रों ने संभाषण, छंदोंगान, काव्यपाठ किया। बी.ए. प्रथम वर्ष के गोविन्द चंद्र ज्योतिषी, रोहित रंजन, सुहानी, अमीषा कुमारी ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन वृत्त पर व्याख्यान दिया।

वृषभानु तिवारी, नीरज द्विवेदी ने छंदों का वाचन किया तथा बीए द्वितीय वर्ष के सुमति भाई पटेल, बीए तृतीय वर्ष के आयुष कुमार, एम.ए. के अंकित कुमार पांडेय, अनिकेत ने महर्षि वाल्मीकि के काव्य में सन्निहित तथ्यों की वर्तमान में प्रासंगिकता को बताया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. मिश्रीलाल के निर्देशन में विभाग के अन्य प्राध्यापकों ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया।

प्रो. पूनम सिंह, डॉ. त्रिपुरसुन्दरी, डॉ. रंगनाथ, डॉ. अमित कुमार मिश्र, शिवप्रसाद पांडेय ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन वृत्त एवं उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का आरंभ छात्र मुदित कुमार पांडेय ने वैदिक मंगलाचरण से किया। लौकिक मंगलाचरण धृतिमान देबनाथ ने किया। समापन शांति पाठ के साथ हुआ।


विधायक ने 80 वां मिनी नलकूप का किया लोकार्पण
शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने गुरुवार को पितृकुंड वार्ड के लहंग बाबा मंदिर के पास मिनी नलकूप का उद्घाटन किया। इससे लगभग 200 घरों में पानी की सप्लाई हो सकेगी। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में 2017 से अब तक 80 नलकूप की स्थापना कराई गई है। नीलकंठ ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र बन जाने के बाद यहां के लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी। उन्हें स्वास्थ्य के सुविधाएं जल्द मिल सकेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक व्यक्ति को बुनियादी जरूरत की हर चीजें उपलब्ध हो और पानी तो जीवन का आधार है। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, पार्षद अमरेश गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव, पार्षद संजय केशरी, पार्षद मनीष गुप्ता, पार्षद श्रवण गुप्ता मौजूद रहे।

मोटे अनाज का उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया
कृषि विभाग की ओर से औद्यानिक विपणन सहकारी समिति टिकरी में दो दिवसीय मिलेट्स पुनरोद्वार प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसमें किसानों को मोटे अनाज का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। उप कृषि निदेशक एके सिंह ने मोटे अनाज की खेती के फायदे बताए। इस मौके पर नाबार्ड के डीडीएम अनुज, डॉ. जनार्दन यादव, डॉ. एनके सिंह, डॉ. आरपीके सिंह, सौरव रघुवंशी मौजूद रहे।


भागवत कथा के श्रवण मात्र से मानव हो जाता है अमर: डॉ. संजय
भागवत मर्मज्ञ डॉ. संजय कृष्ण सलिल ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण पूर्ण ब्रह्म परमेश्वर हैं। उनके शरण में ही कल्याण संभव हैं। भगवान के सम्मुख और उनके शरणागत होने को ही भागवत कथा हैं। भागवत कथा से बडा कोई सत्य नहीं है। भागवत कथा अमृत है इसके श्रवण करने से मनुष्य अमर हो जाता है। यह एक ऐसी औषधि है, जिससे जन्म-मरण का रोग मिट जाता है।

श्रीहनुमान प्रसाद पोद्दार स्मृति सेवा ट्रस्ट की ओर से दुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन गुरुवार को उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने माखनचोरी, कालिया मर्दन, गो प्रेम, पूतना वध व गिरिराज पूजन आदि लीलाएं कर वे सभी का मनमोह लिया करते।

कृष्ण सर्वपापहारी पवित्र और समस्त मनुष्यों को भोग तथा मोक्ष प्रदान करने वाले हैं। भागवत कथा से कल्याणकारी और कोई भी साधन नहीं है, इसलिए अपने जीवन में कथा को महत्व देना चाहिए। व्यासपीठ का पूजन व आरती मनोज गर्ग और शिखा गर्ग ने किया। इस मौके पर अखिलेश खेमका, नीरज दुबे, रवि कुमार, विजय कुमार मिश्रा आदि रहे।

24वें चंडी महायज्ञ के लिए हुआ ध्वजारोहण व भूमि पूजन
24वें चंडी महायज्ञ के लिए ध्वजारोहण और भूमि पूजन का शुभारंभ गुरुवार को दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में हुआ। यज्ञाचार्य पंडित रमेश महाराज और पुष्पा उपाध्याय ने विधि विधान के साथ पूजन किया। पं. रमेश महाराज ने बताया कि ध्वजारोहण के साथ ही यज्ञ आरंभ हुआ। यज्ञ 13 मार्च 2025 तक चलेगा।

यज्ञ के दौरान नौ महापुराण में रामकथा, श्रीमद्भागवत, शिव महापुराण, विष्णु महापुराण सहित अनेकों पुराणों की कथा और नौ दिवसीय चंडी महायज्ञ सहित विविध धार्मिक अनुष्ठान होंगे। संयोजन पं. शिवम दूबे ने किया। इस अवसर पर पुष्पा उपाध्याय, रंजना दुबे, पं. कपिलदेव मिश्रा, दिनेश दुबे, विनोद महाराज, रिशु गिरी, बबलू सिंह, नीरज सिंह उपस्थित थे। 


अयोध्या रवाना हुई मंडलीय खो-खो टीम
68वीं माध्यमिक स्कूली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता अयोध्या में खेली जाएगी। प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल के बालक वर्ग की टीम गुरुवार को टीम कोच सुभाष सिंह साथ अयोध्या रवाना हो गई। बालक वर्ग की प्रतियोगिता 18 से 20 अक्तूबर तक खेली जाएगी। बालिका वर्ग की प्रतियोगिता 20 से 22 अक्तूबर तक खेली जाएगी। टीम कोच ने बताया कि सभी खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ मैदान में जीत के इरादे से उतरेंगे। उधर, राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 32 सदस्यीय वाराणसी मंडल की योग टीम भी गुरुवार को अयोध्या रवाना हो गई। 

महर्षि वाल्मीकि के आश्रम में मां सीता ने लव-कुश को दिया था जन्म
सपा कार्यालय अर्दली बाजार में गुरुवार को महर्षि वाल्मीकि की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए डॉ. उमाशंकर सिंह यादव ने कहा कि जब अयोध्या नरेश पुरुषोत्तम श्रीराम ने मां सीता का परित्याग किया तो मां जानकी ऋषि वाल्मीकि के आश्रम में रहने लगी थीं। जहां उन्होंने दो पुत्र लव और कुश को जन्म दिया था। जिला प्रवक्ता संतोष यादव, पूजा यादव, अखिलेश यादव, गोपाल पांडेय, सतेंद्र यादव, नंदलाल आदि ने विचार रखे। 


एनसीसी के लिए 19 अक्तूबर तक कर सकते हैं आवेदन
हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में जिन विद्यार्थियों का स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-25 (बीए, बीकॉम एवं बीएससी) में प्रवेश हो गया है, वे एनसीसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 5/97 यूपी एनसीसी के अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. राम आशीष ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 19 अक्तूबर है। जो विद्यार्थी आवेदन करना चाहते हैं, वे एनसीसी कार्यालय से सुबह 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक आवेदन फाॅर्म ले सकते हैं।

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला शुक्रवार को 
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में शुक्रवार को सुबह 11 बजे रोजगार मेले का आयोजन होगा। रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि इसमें आठ कंपनियां भाग लेंगी। मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई, होटल मैनेजमेंट उत्तीर्ण 18 से 35 साल के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। मेले में सिक्योरिटी गार्ड की भी भर्तियां होंगी। इसके लिए अभ्यर्थी की लंबाई 170 सेमी, सीना 80 से 85 सेमी तक होना चाहिए। मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण करा लें। उन्हें शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।


दो महिलाओं समेत तीन लोग डेंगू संक्रमित
जिले में डेंगू का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को दो महिलाओं समेत तीन लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 455 घरों में लार्वा सर्च अभियान चलाया गया। इसमें तीन घरों से डेंगू का लार्वा मिलने पर नोटिस जारी किया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय ने बताया कि सलारपुर में 24 वर्षीय युवती, अवलेशपुर में 51 वर्षीय महिला, कादीपुर में 32 वर्षीय युवक की डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक कुल 115 मरीज मिल चुके हैं।

सड़क हादसे में किशोरी की मौत के मामले में 35 दिन बाद दर्ज हुआ केस
सड़क हादसे में जान गंवाने वाली बेटी के मामले में पिता को मुकदमा दर्ज कराने के लिए 35 दिन तक परेशान होना पड़ा। रोहनिया थानाध्यक्ष ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित पिता ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई। पुलिस आयुक्त के आदेश पर बुधवार की रात घटना के संबंध में रोहनिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। रोहनिया थाना क्षेत्र के लठियां से अमरा पंचक्रोशी मार्ग पर गत 12 सितंबर की दोपहर में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 15 वर्षीय विजेता सिंह की मौत हो गई थी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button