खबर शहर , सर्दी दिखाएगी अब तेवर: छाया रहेगा घना कोहरा, चलेंगी बर्फीली हवा; मौसम विभाग का ये है पूर्वानुमान – INA

आगरा में नवंबर की शुरुआत से ही सर्दियों का इंतजार कर रहे लोगों के लिए सोमवार सर्दी की सौगात लेकर आया। सुबह कोहरे के साथ ठंडी हवाओं ने शहरवासियों को सर्दी का अहसास कराया। सोमवार को अधिकतम तापमान रविवार की तुलना में 5.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। यह सामान्य से 2.7 डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से करीब ढाई डिग्री नीचे रहा।
कोहरे के साथ शुरू हुए दिन में स्कूली बच्चों को मम्मियों ने बगैर स्वेटर नहीं जाने दिया तो सुबह सवेरे सैर पर निकलने वाले भी वॉर्मर आदि पहनकर निकले। सोमवार को अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस था। न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को भी शहर में घना कोहरा रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें –  UP: पत्नी के साथ दोस्त ने किया गंदा काम, पति बनाता रहा वीडियो…फिर रखी ऐसी शर्त; जीते जी मर गई वो
 


आज का तापमान
अधिकतम तापमान- 25.9
न्यूनतम तापमान- 16.1
सूर्योदय- 6:27
सूर्यास्त- 5:37
एक्यूआई- 298

ये भी पढ़ें –  UP: इन तीन ‘दरिंदों’ ने बर्बाद की छात्रा की जिंदगी, कैफे में बारी-बारी से लूटी अस्मत…वो चीखती रही, नहीं आया रहम


सर्दियां शुरू लेकिन अब तक नहीं आई सर्दी यूनिफॉर्म
सर्दियों का आगाज हो चुका है। अधिकतम तापमान में गिरावट आने के साथ ही सोमवार को अधिकांश लोगों के गर्म कपड़े भी निकल आए। इधर परिषदीय स्कूलों में आने वाले बच्चे बगैर जूते और स्वेटर के आने को मजबूर हैं। जिले के करीब 28 हजार बच्चों के अभिभावकों के खाते में शासन से मिलने वाली 1200 रुपये की धनराशि अब तक नहीं पहुंची है। यह आंकड़ा कुल पंजीकृत छात्रों का करीब 30 प्रतिशत है। यानि 50,000 से ज्यादा छात्रों के अभिभावकों को अब भी यूनिफाॅर्म के लिए धनराशि का इंतजार है।

ये भी पढ़ें –  प्रेमिका का कत्ल: प्रेमी के खौफनाक इरादे न भांप सकी, देती रही मेहनत की कमाई…वो रकम ही बन गई मौत की वजह


पंजीकृत स्कूलों की संख्या 
जिला में पंजीकृत स्कूलों की संख्या 2492 है। इनमें 1626 प्राइमरी, 435 जूनियर और 431 कंपोजिट विद्यालय हैं। इनमें पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या 1 लाख 93 हजार 866 है। बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार 1 लाख 66 हजार 288 अभिभावकों के खाते में जूता-मोजा, स्वेटर, यूनिफॉर्म आदि के लिए धनराशि भेजी जा चुकी है और करीब 28 हजार बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि आना बाकी है।

 


सर्दी का हुआ अहसास 
सोमवार को सुबह शहर में कोहरा छाया। ठंडी हवा चलने से लोगों को सर्दियों का अहसास हुआ। पब्लिक और कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने वाले अधिकांश विद्यार्थी जहां स्वेटर आदि से लैस होकर स्कूल पहुंचे वहीं परिषदीय स्कूलों में बच्चों को ठिठुरते हुए देखा गया। बिचपुरी ब्लाॅक के प्राथमिक विद्यालय में सिर्फ एक बच्चे के अभिभावक के अकाउंट में यूनिफाॅर्म की धनराशि पहुंची है तो वहीं एक अन्य विद्यालय में 86 बच्चों में से एक के खाते में भी धनराशि नहीं पहुंची है।

ये भी पढ़ें –  फतेहपुर सीकरी: रील बनाने के लिए बुलंद दरवाजा की सीढ़ियों पर चढ़ाईं साइकिलें, दर्ज हुआ मुकदमा


अभिभावकों ने नहीं खरीदी सर्दी की यूनिफॉर्म
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गोंड ने बताया कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) की धनराशि मिलने के लिए सबसे पहली शर्त है अभिभावकों का बैंक अकाउंट आधार नंबर से लिंक होना चाहिए। यह जिम्मेदारी शिक्षकों को दी गई है कि वह अभिभावकों को जागरूक करें, ताकि शत-प्रतिशत धनराशि मिल सके। अभिभावक लापरवाही दिखा रहे हैं। नियमानुसार डीबीटी आने के बाद प्रधान अध्यापकों की यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह बच्चों की यूनिफाॅर्म पहने हुए फोटो विभाग के पोर्टल पर अपलोड करें। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button