जालौन निवासी महिला के गलत ऑपरेशन के आरोप में शहर के राजमार्ग स्थित पीएल कमला हॉस्पिटल को मंगलवार को स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक टीम ने सील कर दिया। कई बार अस्पताल संचालक के मौके पर न मिलने के कारण टीम को बैरंग लौटना पड़ा था।
जालौन के मोहल्ला चिमनदुबे निवासी शोएब सिद्दीकी ने डीएम को शिकायत की थी कि उनकी पत्नी अजरा के गर्भाशय का ऑपरेशन पीएल कमला हॉस्पिटल में सात जुलाई को हुआ था। आरोप लगाया कि इलाज में लापरवाही बरती जाने से गर्भाशय निकालना पड़ा। डीएम ने इसकी जांच अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सौरभ पांडेय और एसीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह को सौंपी थी। जांच टीम ने आरोप सही पाते हुए कार्रवाई की संस्तुति की थी।
इस पर एसीएमओ डॉ. अरविंद भूषण की अगुवाई में टीम सात सितंबर व आठ सितंबर को हॉस्पिटल को सील करने पहुंची थी पर सील नहीं कर पाई थी। मंगलवार सुबह एसीएमओ डॉ. अरविंद भूषण, नायब तहसीलदार हरदीप कुमार व पुलिस बल के साथ सील करने पहुंचे। इस बार भी हॉस्पिटल संचालक ताला लगाकर चले गए थे। इस पर टीम ने चाभी वाले को बुलाकर ताला खुलवाया और पूरे परिसर की जांच कर अपना ताला लगाकर हॉस्पिटल सील कर दिया।
Credit By Amar Ujala