खबर शहर , Majhawan by-election Voting Live: मतदान के दौरान बुजुर्गों, युवाओं में दिखा उत्साह, 11 बजे तक 20.41% मतदान – INA

खास बातें

Majhawan by-election Voting Live: मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा उप चुनाव के लिए बुधवार की सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू हो गई। विभिन्न बूथों पर लाइन में लगकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते देखे गए। 262 मतदान केंद्रों के 442 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है। सुबह से लोग अपने घरों से निकलकर बूथों पर पहुंच रहे और मतों का प्रयोग कर रहे हैं। 

लाइव अपडेट

11:31 AM, 20-Nov-2024

11 बजे तक 20.41 प्रतिशत मतदान

मझवां विधानसभा उपचुनाव में सुबह 11:00 बजे तक मतदान प्रतिशत 20.41 प्रतिशत रहा। इस दौरान युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में काफी उत्साह देखने को मिला। 

11:15 AM, 20-Nov-2024

सात स्थानों में पर गड़बड़ी के कारण बदली गई ईवीएम

सात स्थानों पर ईवीएम मशीन गड़बड़ होने से मतदान में बाधा उत्पन्न हुई, हालांकि आनन- फानन ईवीएम बदली गई। इसमें बूथ संख्या 43 चड़िया कंपोजिट विद्यालय, 56 तुलापुर, 127 केवटावीर, 132 महामलपुर, 196 इंदीपर्वतपुर, 373 अमरावती, 391 मिश्र लहौली गौतम बूथ शामिल रहे। 

11:02 AM, 20-Nov-2024

वोटर लिस्ट में नाम ढूंढ़ने में परेशान रहे लोग

पड़री में मतदाता सूची में परिवार के लोगों का नाम सूची बद्ध न होने से नाम ढूंढने को लेकर लोग काफी परेशान दिखे। मतदाताओं ने बताया कि परिवार के लोगों का नाम अलग-अलग वार्ड में है। वहीं कुछ सदस्यों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। बता दें कि बीएलओ द्वारा हर घर जाकर मतदाता पर्ची बांटनी थी, लेकिन अधिकतर गांवो में पर्ची नहीं बांटी गई, जिससे मतदान केंद्रों के पास लोग वोटर लिस्ट में नाम ढूंढने में परेशान दिखे।

10:45 AM, 20-Nov-2024

मतदान के लिए पहुंचीं सपा प्रत्याशी डॉक्टर ज्योति बिंद

मिर्जापुर जिले के सिटी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय इटवा में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर ज्योति बिंद मतदान करने पहुंचीं। उनके पिता पूर्व सांसद डॉ. रमेश चंद बिंद व परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंचे। 

10:31 AM, 20-Nov-2024

दुनैया पांडे बूथ पर पसरा सन्नाटा

मतदान केंद्र महेवा के दुनैया पांडे बूथ पर सन्नाटा पसरा है। यहां मतदाताओं की संख्या न के बराबर है। हालांकि मतदानकर्मी व सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद हैं।

10:15 AM, 20-Nov-2024

बुजुर्गों में भी दिखा मतदान का उत्साह

पड़री मतदान केंद्र पर सुबह से मतदान जारी है। यहां मतदाताओं द्वारा लाइन लगाकर अपने मतों का प्रयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में विकलांग बुजुर्ग महिला में भी मतदान के लिए उत्साह दिखा। उन्हें परिजनों की मदद से बूथ पर लाया गया। 

10:14 AM, 20-Nov-2024

मतदान केंद्र पर भिड़े पुलिसकर्मी

मझवां विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार की सुबह से वोटिंग जारी है। विभिन्न बूथों पर लाइन में लगकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते देखे जा रहे हैं। इसी बीच मतदान के दौरान पुलिसकर्मियों के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक का वीडियो सामने आया है।  

09:56 AM, 20-Nov-2024

पड़रा हनुमान गांव में मतदान का बहिष्कार, दो घंटे बाद माने लोग

देहात कोतवाली के पड़रा हनुमान में नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। औद्योगिक क्षेत्र होने पर नाराज ग्रामीणों ने मतदान से बहिष्कार कर आरोप लगाया कि केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को पत्र देने के बाद औद्योगिक क्षेत्र घोषित कर दिया गया। मुख्यमंत्री व पीएमओ कार्यालय को पत्र लिखा था। पत्र लिखने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र होने के बाद ग्रामीणों की  मुश्किलें बढ़ेंगी। मौके पर आलाधिकारी जुटे और लोगों को समझाने में जुटे। जिसके बाद एडीएम वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल के समझाने पर ग्रामीणों ने मतदान शुरू किया। दो घंटे तक प्रक्रिया प्रभावित रही।

09:54 AM, 20-Nov-2024

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पूरे निर्वाचन को शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आठ टीमें बनाई गई हैं। इनमें उड़नदस्ता टीम, स्थायी निगरानी टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम, मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण टीम तथा व्यय अनुवीक्षण व काल सेंटर टीम शामिल है। 

09:37 AM, 20-Nov-2024

9:00 बजे तक 10.55 प्रतिशत मतदान 

मझवां विधानसभा के मतदान में सुबह 9:00 बजे तक 10.55 प्रतिशत मतदान हुआ। मझवां विधानसभा उपचुनाव में मझवां क्षेत्र के 442 बूथों पर मतदान हो रहा है। शाम पांच बजे तक होने वाले इस मतदान में 211105 पुरुष मतदाता, 188136 महिला मतदाता व 18 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 6175 मतदाता 18- 19 वर्ष आयुवर्ग के हैं। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button