खबर शहर , ऑपरेशन दृष्टि की 'आंखें' खराब: यूपी के इस जिले में 5484 CCTV कैमरे में 1261 नहीं कर रहे काम, हो रही ये परेशानी – INA

बलिया जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने ऑपरेशन दृष्टि के तहत 1952 स्थानों पर 5484 सीसी कैमरे लगवाए थे। प्रशासन का दावा था कि इससे अपराध पर नकेल कसने और गतिविधियों में नजर रखने में मदद मिलेगी। देखरेख के अभाव में 1261 कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। इसमें कई खराब तो कई का एंगल दूसरी तरफ हो गया है। इसके कारण अपराधियों की शिनाख्त न होने के कारण घटनाओं का खुलासा में परेशानी उठानी पड़ रही है। पूर्व में सीसी कैमरे की मदद से 362 केसों का खुलासा हुआ है।

जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ऑपरेशन दृष्टि के तहत बैंक, होटल, पेट्रोल पंप व अन्य प्रतिष्ठान के सहयोग से हाईवे, मुख्य मार्गों, शहर, कस्बों में सीसी कैमरे लगवाए गए हैं। पुलिस ने इनकी मदद से 462 अपराधियों की शिनाख्त कर 362 घटनाओं का खुलासा कर चुकी है। इससे बाइक चोरी, छिनैती की घटनाएं कम हो गई थीं। लेकिन अब कहीं रिचार्ज तो कहीं पर तकनीकी खराबी के चलते, तो कुछ स्थानों पर एंगल घूमने से सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में कस्बों व गांवों में होने वाली घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को नहीं मिल पाने के कारण आपराधिक घटनाओं का खुलासा करने में परेशानी हो रही है। 
उभांव थाना के बेल्थरोड में पिछले सप्ताह छिनैती के दो मामले हुए। इस मार्ग पर पूर्व में तीन सीसी कैमरे लगाए गए थे, लेकिन काम न करने के कारण अपराधियों की शिनाख्त नहीं हो सकी। शहर के टीडी कॉलेज चौराहे व चित्तू पांडेय चौराहा मार्ग पर सीसी कैमरे से छिनैती के दो मामले का खुलासा हो चुका है।

32 वाईफाई कैमरे से यातायात व्यवस्था पर नजर


शहर में सुगम यातायात व सुरक्षा को लेकर विभिन्न चौराहे पर 32 सीसी कैमरे लगाए गए हैं। सभी कैमरे वाइफाई से लैस हैं। पुलिस लाइन स्थित पुलिस लाइन कंट्रोल रूम से सभी कैमरे जुड़े हैं। यहां से 24 घंटे निगरानी होती है। यातायात के साथ आपराधिक घटनाओं पर भी निगरानी रखी जाती है।

क्या बोले अधिकारी
जनपद में ऑपरेशन दृष्टि के तहत लगाए गए अधिकतर सीसी कैमरे काम कर रहे हैं। सीसी कैमरे के माध्यम से कई मुकदमों का खुलासा करने में सफलता मिली है। सीसीटीवी कैमरा बंद मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं।
-कृपाशंकर एएसपी, दक्षिणी


Credit By Amar Ujala

Back to top button