खबर शहर , UP By Election Exit Poll: कौन मार रहा यूपी में बाजी? एग्जिट पोल में किसे मिल रही कितनी सीटें; देखें आंकड़े – INA
खास बातें
UP By Election Exit Poll Katehari, Karhal, Mirapur, Ghaziabad, Majhawan, Sisamau, Khair, Phulpur and Kundarki Vidhan Sabha Upchunav:
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा पर हुए मतदान के बाद अब बारी है एक्जिट पोल की। इसको लेकर प्रदेश का हर मतदाता ही नहीं बल्कि पार्टी के नेता भी उत्सुक हैं। इन सीटों पर कुल 34,35,974 मतदाता हैं। 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं।
लाइव अपडेट
ये है यूपी विधानसभा में वर्तमान स्थित
ऐसा रहा था 2022 में परिणाम
गाजियाबाद में सबसे कम तो कुंदरकी में सबसे ज्यादा मतदान
पांच बजे तक कितने प्रतिशत हुए मतदान
सुबह 9:00 तक मतदान प्रतिशत – 9.03
सुबह 11:00 बजे तक मतदान प्रतिशत – 19.18
अपराह्न 01:00 बजे तक मतदान प्रतिशत- 28.80
दोपहर 03:00 बजे तक मतदान प्रतिशत – 39.86
शाम 05:00 बजे तक मतदान प्रतिशत – 46.55
जी न्यूज ने एनडीए को पांच तो इंडिया गठबंधन को चार सीट दीं
जी न्यूज के एग्जिट पोल में एनडीए को पांच तो इंडिया गठबंधन को चार जीतों पर बढ़त है।
टाइम्स नॉउ जेवीसी
टाइम्स नॉउ जेवीसी ने इंडिया गठबंधन को तीन और एनडीए की झोली में छह सीट जाने का अनुमान जताया है।
मेट्रिज एग्जिट पोल के रुझान आए सामने
इस बीच मेट्रिज एग्जिट पोल ने अपने अनुमान का एलान करते हुए एनडीए को सात और इंडिया गठबंधन के खाते में दो सीट दी हैं।
यूपी में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव संपन्न हुए। सभी सीटों पर सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी के बीच माना जा रहा है। हालांकि मैदान में बहुजन समाज पार्टी भी के अलावा कई अन्य निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं लेकिन टक्कर केवल दो के बीच मानी जा रही है।