खबर शहर , UP By Election Exit Poll: कौन मार रहा यूपी में बाजी? एग्जिट पोल में किसे मिल रही कितनी सीटें; देखें आंकड़े – INA

खास बातें

UP By Election Exit Poll Katehari, Karhal, Mirapur, Ghaziabad, Majhawan, Sisamau, Khair, Phulpur and Kundarki Vidhan Sabha Upchunav: 
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा पर हुए मतदान के बाद अब बारी है एक्जिट पोल की। इसको लेकर प्रदेश का हर मतदाता ही नहीं बल्कि पार्टी के नेता भी उत्सुक हैं। इन सीटों पर कुल 34,35,974 मतदाता हैं। 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं। 

लाइव अपडेट

07:44 PM, 20-Nov-2024

ये है यूपी विधानसभा में वर्तमान स्थित

यूपी विधानसभा में भाजपा के सबसे अधिक 251 विधायक हैं। मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के 105, अपना दल के 13 रालोद के आठ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह, निषाद पार्टी के पांच, कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पास दो-दो और बसपा के का एक विधायक हैं। 
07:18 PM, 20-Nov-2024

ऐसा रहा था 2022 में परिणाम

2022 में सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की साइकिल चली थी जबकि फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर में भाजपा का कमल खिला था। जबकि मीरापुर की सीट राष्ट्रीय लोक दल के खाते में थी, अब ये एनडीए में शामिल है। 
07:12 PM, 20-Nov-2024

गाजियाबाद में सबसे कम तो कुंदरकी में सबसे ज्यादा मतदान

गाजियाबाद सदर सीट पर सबसे कम वोटिंग हुई है। इस सीट पर शाम 5 बजे तक केवल 33.30 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि कुंदरकी सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग हुई। इस सीट पर 57.32 फीसदी वोटिंग हुई है।
07:06 PM, 20-Nov-2024

पांच बजे तक कितने प्रतिशत हुए मतदान

सुबह 9:00 तक मतदान प्रतिशत – 9.03

सुबह 11:00 बजे तक मतदान प्रतिशत – 19.18

अपराह्न 01:00 बजे तक मतदान प्रतिशत-  28.80

दोपहर 03:00 बजे तक मतदान प्रतिशत – 39.86

शाम 05:00 बजे तक मतदान प्रतिशत – 46.55

06:42 PM, 20-Nov-2024

जी न्यूज ने एनडीए को पांच तो इंडिया गठबंधन को चार सीट दीं

जी न्यूज के एग्जिट पोल में एनडीए को पांच तो इंडिया गठबंधन को चार जीतों पर बढ़त है। 

06:42 PM, 20-Nov-2024

टाइम्स नॉउ जेवीसी

टाइम्स नॉउ जेवीसी ने इंडिया गठबंधन को तीन और एनडीए की झोली में छह सीट जाने का अनुमान जताया है। 

06:39 PM, 20-Nov-2024

मेट्रिज एग्जिट पोल के रुझान आए सामने

 इस बीच मेट्रिज एग्जिट पोल ने अपने अनुमान का एलान करते हुए एनडीए को सात और इंडिया गठबंधन के खाते में दो सीट दी हैं।

04:38 PM, 20-Nov-2024
इन नौ विधानसभा सीटों पर हुए उप-चुनाव

यूपी में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव संपन्न हुए। सभी सीटों पर सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी के बीच माना जा रहा है। हालांकि मैदान में बहुजन समाज पार्टी भी के अलावा कई अन्य निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं लेकिन टक्कर केवल दो के बीच मानी जा रही है। 

04:35 PM, 20-Nov-2024

UP By Election Exit Poll: कौन मार रहा यूपी में बाजी? एग्जिट पोल में किसे मिल रही कितनी सीटें; देखें आंकड़े

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा पर हुए मतदान के बाद अब बारी है एक्जिट पोल की। इसको लेकर प्रदेश का हर मतदाता ही नहीं बल्कि पार्टी के नेता भी उत्सुक हैं। सभी उम्मीदवारों को परिणाम से की हवा के रुख को जानना है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button