यूपी- VC काटेंगे फीता, तभी होगा पोस्टमार्टम… सैफई मेडिकल कॉलेज ने कराया इंतजार, इटावा तक परिजनों को दौड़ाया – INA
इटावा में एक शव को ही पोस्टमार्टम के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. जब मामले में अधिकारियों ने दखल दिया तब जाकर शव का पोस्टमार्टम हो पाया. इस दौरान परेशान परिजन शव ग्रह के बाहर शव रखकर घंटो आस लगाए खड़े रहे. सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पोस्टमार्टम हाउस का फीता काटने के उत्साह में शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया और इटावा भेज दिया. वहां इटावा में भी पोस्टमार्टम हाउस की टीम ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया.
इटावा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें डॉक्टरों की गंभीर लापरवाही देखने को मिली है. दरअसल भरथना के महानेपुर गांव में कल रात बाइक पर सवार तीन श्रद्धालु पिलुआ महावीर मंदिर जा रहे थे. अचानक से आवारा गाय बाइक के सामने आ गई जिसकी वजह से वह बाइक से गिर गए. हादसे में तीनों को गंभीर चोटें आईं. तीनों को सैफई मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती किया गया. जिसमें 50 साल के किसान तिलक सिंह पुत्र मनोहर लाल निवासी तैय्यापुर की इलाज के दौरान मौत हो गई.
नहीं किया पोस्टमार्टम
सैफई मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक पोस्टमार्टम हाउस का कुलपति डॉक्टर प्रभात कुमार ने उद्घाटन किया. इसके चलते मृतक के शव को इटावा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. इटावा जिला मुख्यालय स्थित पोस्टपार्टम में तैनात कर्मियों ने सैफई क्षेत्र से आने वाले शव का पोस्टमार्टम करने मना कर दिया. उन्होंने कहा कि अब सैफई में पोस्टमार्टम केंद्र शुरू हो गया है इसलिए शव का पोस्टमार्टम सैफई में ही होगा. जिसके बाद श्रद्धालु तिलक सिंह के परिजन घंटों शव लिए पोस्टमार्टम हाउस पर खड़े रहे.
सीएमओ के दखल के बाद हुआ पोस्टमार्टम
मीडियाकर्मियों की दखल के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गीता राम से संपर्क किया गया. डॉ गीता राम ने मृतक श्रद्धालु तिलक सिंह के परिजनों की बात को सुनने के बाद इटावा मुख्यालय पर ही पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिए. इसके बाद पोस्टमार्टम किया गया.
सीएमओ गीता राम ने जानकारी देते हुए बताया कि इटावा मुख्यालय पर पोस्टमार्टम के लिए स्टाफ ने इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि इस बात की सूचना उन्हें पहले ही दी जा चुकी थी कि 17 सितंबर से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पोस्टमार्टम केंद्र शुरु हो रहा है जिसकी वजह से अब से वहां के पोस्टमार्टम और चौबिया, बसरेहर, वैदपुरा और जसवंतनगर थानों के भी पोस्टमार्टम सैफई में ही किए जाएंगे.
Source link