देश – अब शादी के लड़की के साथ-साथ नौकरी भी दिलाएगा ये मैट्रिमोनी साइट, शुरू हुई नई सर्विस #INA
भारत में ज्यादातर लड़कों की ये दो ख्वाइश जरूर होती है. पहली नौकरी दूसरी शादी ये दोनों अगर बढ़िया है तो लाइफ सेट है. लेकिन इन दोनों को पाने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है. भारत में लड़कों को नौकरी करना इसलिए भी जरूरी हो जाता है क्योंकि बिना नौकरी के शादी नहीं हो सकती है. कोई पिता अपनी बेटी नहीं देगा. शादी के लिए अपनी मन पसंद की लड़की मिल जाए इसके लिए मैट्रिमोनी साइट बनाए गए. यहां लोगों को अपनी पसंद के लड़का-लड़की से शादी करने का मौका मिला.
शादी के लिए लड़की साथ नौकरी भी दिलाएगी
कई ऐसे प्लैटफॉर्म है जहां पर नौकरी की तलाश करने में मदद मिलती है. लेकिन ऐसा शायद कम ही सुना होगा कि जहां शादी के लिए लड़की और नौकरी दोनों एक साथ मिलता हो. दरअसल, अब मैट्रिमोनी डॉट कॉम ने हटकर नई शुरुआत की है. कंपनी अब शादी के लिए लड़की-लड़का तो दिलाएगी ही साथ ही नौकरी में भी मदद करेगी. इसके लिए कंपनी ने मेनीजॉब्स डॉट कॉम के नाम से एक अलग प्लैटफॉर्म शुरू किया है.
इससे राज्य सरकार नौकरी देने में करेगी मदद
अब मेट्रीमॉनी डॉट कॉम ने घरेलू नौकरी बाजार इंडस्ट्री में एडमिशन शुरू किया है. मैट्रिमॉनी डॉट कॉम के मेन कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ) मुरुगावेल जानकीरमन ने बताया कि कंपनी ने दो दशक से ज्यादा समय से वैवाहिक सेवाएं देने के बाद नौकरी चाहने वालों को ध्यान में रखकर मैनीजॉब्स डॉट मंच शुरू किया है. यह शुरुआत में तमिल और अंग्रेजी भाषाओं में मौजूद होगा. उन्होंने कहा है कि दो दशक तक वैवाहिक सेवाएं देने के बाद पहली बार नौकरी देने के लिए मैनीजॉब्स डॉट कॉम शुरू कर रहे हैं. जो पूरी तरह से अलग है.
यहां पर नौकरी चाहने वालों के लिए भारत का पहला ग्रे कॉलर यानी ऑफिस और कारखानों में नौकरियों की जानकारी देने वाला मंच होगा. तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने एक कार्यक्रम में मेनीजॉब्स डॉट कॉम की औपचारिक शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि मैनीजॉब्स डॉट कॉम तमिलनाडु में ढेरों नौकरियां आएंगी. राज्य सेवा शुरू करना इसलिए भी अच्छा है क्योंकि तमिलनाडु को भारत का निवेश राजधानी के तौर पर जाना जाता है यहां पर बहुत सारी नौकरियां आने वाली है.
ये भी पढ़ें-शादी का सीजन आते ही रफ्तार से बढ़ रहे हैं सोने के दाम, जल्द खरीदें नहीं तो हो जाएगा नुकसान
ये भी पढ़ें-Mutual Funds: रोज 100 रुपये का निवेश करें, रिटर्न पाएं 20 लाख रुपये
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.