नोटिस के खिलाफ लामबंद हुये व्यापारी ने सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी को सौंपा पत्रक….पुराने जीटीरोड को आधार बनाकर सड़क चौड़ीकरण के लिए जमीन लेने की उठाई मांग
जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल
मुगलसराय। सड़क चौड़ीकरण को लेकर नगर के व्यापारियों को दुकान हटाएँ जाने या तोड़े जाने की पीडब्ल्यूडी द्वारा दी गई नोटिस के खिलाफ व्यापारियों में आक्रोश है। नगर स्थित जीटीरोड के उत्तर पटरी के निवासियों व दुकानदारों ने सोमवार लो पीडब्ल्यूडी कार्यालय जाकर सहायक अभियंता को पत्रक सौंपकर आरोप लगाया है कि जिस डिवाइडर को आधार बनाकर उनलोगों को नोटिस दी गई है वह सरासर गलत है।
लोगों का कहना है कि वे लोग पुराने वासिन्दा हैं और पुराना जीटीरोड वर्ष 1975 के पूर्व दक्षिण तरफ था। बाद में सड़क चौड़ीकरण के बाद उसका डिवाइडर हटाकर उत्तर की तरफ कर दिया गया है जो गलत है। ऐसे में लोगों ने 1975 के पूर्व के पुराने जीटीरोड को आधार बनाकर उसके डिवाइडर से सड़क चौड़ीकरण के लिए जमीन लेने या दुकान, मकान तोड़े जाने की मांग की है। इस बाबत पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता राजेश कुमार ने कहा कि 50-60 लोगों को नोटिस दी गई थी जिसके बाद लोगों ने पत्रक सौंपा है।
बताया कि मानक के अनुरूप ही नोटिस दी गई है। जमीन का मानक तैयार किया जा रहा है उसी के आधार पर नगर में फोरलेन बनाया जायेगा। जो न्याय संगत होगा उसी के आधार पर कार्रवाई होगी। पत्रक देने वाले व्यापारी व भवन स्वामियों में राहुल जायसवाल, संदीप गुप्ता , विनोद कुमार जायसवाल, महेश्वर लाल केसरी, अभिषेक अग्रवाल, आनंद आर्य, रत्नेश वर्मा, भानु सेठ, आकाश सेठ, मनोज सेठ, सतीश सेठ, आलोक अग्रवाल, आशीष केसरी, मोहम्मद मोहसिन, इरशाद अहमद बबलू, रामाशंकर प्रसाद, बदरुद्दीन अंसारी, डॉ बैद्यनाथ, राजन तिवारी, राहुल जायसवाल, अभिषेक अग्रवाल, प्रिंस कपूर शामिल रहे।