यमुना नदी में प्रदूषण पहुंचाकर उसे जहरीला बना चुके 43 नालों को सुप्रीम कोर्ट ने टैप करने के निर्देश दिए हैं। पर्यावरणविद एमसी मेहता की याचिका पर हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने जल निगम को यमुना नदी में गिर रहे 38 छोटे और 5 बड़े नालों को यमुना में गिरने से रोकने के लिए कहा है। जस्टिस अभय ओका और एजी मसीह की बेंच के इस निर्देश के बाद नालों को टैप करने की 136 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। चार माह से नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) में रुकी हुई है।
Credit By Amar Ujala