वन भूमि पर बने झोपड़ी को भी वन विभाग की टीम ने हटाया।
(म्योरपुर) वन रेंज के सायल और रासपहरी के क्षेत्रों में वन विभाग ने बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। वन भूमि पर कब्जा कर झोपड़ी डालने और खेती करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए वन विभाग की टीम ने झोपड़ियों को हटाया और वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
डीएफओ कार्यालय में शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
वन दरोगा विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने डीएफओ कार्यालय में अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने यह कदम उठाया। रेंजर जबर सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति अगर वन भूमि पर अतिक्रमण करता है, तो उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रासपहरी के ग्रामीणों के अनुसार, बेचनचढ़ाई से पश्चिम में लगभग एक किलोमीटर दूर दूसरे गांव के कुछ लोगों ने वन भूमि पर कब्जा कर झोपड़ी बना ली थी और खेती करना शुरू कर दिया था। स्थानीय स्तर पर शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने डीएफओ कार्यालय में लिखित शिकायत की, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
इस कार्यवाही में वन विभाग की टीम में अनिल कुमार, सर्वेश सिंह यादव, और राहुल पाठक सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।