यूपी – IIT BHU: न्यूरो की बीमारी कंट्रोल करेगी डिवाइस, 97 लाख की मिली ग्रांट; खास तकनीक से बनाएंगे ट्रीटमेंट डिवाइस – INA
अपंगता और न्यूरो बीमारी से बचाने के लिए आईआईटी बीएचयू को 97 लाख रुपये की ग्रांट मिली है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से मंगलवार को ग्रांट जारी की गई। 3डी बायोप्रिंटिंग तकनीक के इस्तेमाल से मेडिकल डिवाइस तैयार की जाएगी, जो कि एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस (एएलएस) नाम की बीमारी का इलाज करने में सक्षम होगी। एएलएस एक घातक और अपंगता की लाइलाज बीमारी है। संस्थान के बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुदीप मुखर्जी कोशिका आधारित ट्रीटमेंट डिवाइस बना रहे हैं। उन्हें फंड दिया गया है। डॉ. मुखर्जी और उनकी टीम 3डी बायो प्रिंटिंग तकनीक का उपयोग कर एक नए तरह का मेडिकल डिवाइस तैयार कर रहे हैं।