राज्य स्तरीय पठन महोत्सव में छात्रा नीलम के साथ पालक और शिक्षक हुए सम्मानित
पण्डरिया- छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के भीतर शैक्षिक परिदृश्य को सार्थक ढंग से बदलने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रयास कर रही है। निपुण भारत मिशन की मंशानुरूप राज्य, यह सुनिश्चित करने के लिए लगन से काम कर रहा है कि कक्षा 3 के अंत तक राज्य के सभी बच्चे बुनियादी साक्षरता और संख्याज्ञान के कौशलों को सफलतापूर्वक हासिल कर पाएं ताकि बाद की कक्षाओं में सीखना उनके लिए एक सार्थक, रुचिकर और सशक्त अनुभव बन पाए।
प्रारम्भिक साक्षरता, बाल-साहित्य तथा शिक्षा में लैंगिक समानता और बालिकाओं की निर्बाध शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट जो कि एक अंतर्राष्ट्रीय अशासकीय संस्था है, वर्ष 2007 से लगाता राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद रायपुर के साथ अकादमिक सहयोगी के रूप में राज्य के बच्चों तथा शिक्षकों के लिए काम कर रही है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद रायपुर व रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में नई शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में बुनियादी साक्षरता कौशल में सुधार व बच्चों के पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए राज्य में पठन अभियान रीडिंग कैंपेन आयोजित की गई। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान के छात्रा नीलम के साथ पालक और शिक्षक को एक साथ आकर्षक गिफ्ट देकर सहायक संचालक एससीईआरटी रायपुर तथा रुम टू रीड के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डाइट के चयनित व्याख्याता डी.के. चंद्रवंशी प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे, तथा पालक कृष्णा कुमार नन्हीं नीलम के साथ उपस्थित रहे। राज्य स्तरीय पठन महोत्सव मुख्य रूप से बुनियादी साक्षरता के बारे में जागरूकता बढ़ाने, विविध गतिविधियों के माध्यम से स्कूल तथा समुदायों में लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ पठन के प्रति जागरूकता पैदा करना इसका मुख्य उद्देश्य था।
इस अभियान में बच्चों के साथ सीखने की रोचक गतिविधियाँ, शिक्षक, समुदाय और बच्चों का एक साथ कहानी सुनना और सुनाना, पढ़ने और लिखने की गतिविधियों का प्रदर्शन करना, प्रतिदिन पढ़ने (रीडिंग पीरियड) हेतु समय निर्धारित करना, पुस्तकालय की पुस्तकों से कहानी पढ़ना, कहानी से सम्बन्धित अपने विचार लिखना, ऑन-लाइन और ऑफ-लाइन पठन सामग्री का उपयोग करना, आदि गतिविधियाँ शामिल की गई हैं।
इस अभियान के अंतर्गत राज्यस्तरीय पठन महोत्सव कार्यक्रम 23 अक्टूबर, 2024 को SCERT रायपुर छत्तीसगढ़ की अध्यक्षता में तथा रूम टू रीड एवं USAID के सहयोग से SERI Program (Scale up Early Reading Intervention) के अंतर्गत न्यू सर्किट हाउस रायपुर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में SCERT से उप संचालक श्रीमती पुष्पा किस्पोट्टा, श्रीमती दिव्या लकड़ा, एनजीओ प्रकोष्ठ प्रभारी श्री डेकेश्वर वर्मा, श्री कपिल वर्मा प्रोफेसर खैरागढ़ संगीत विश्वविधालय तथा SCERT के प्राध्यापकगण थे। USAID संस्था से सुश्री शिखा जैन एवं रूम टू रीड से डॉ भाग्यलक्ष्मी बालाजी, डॉ भावना शिंदे, श्री ताहिर अली एवं यशवर्धन उनियाल ने इस कार्यक्रम नेतृत्व किया। इस कार्यक्रम में राज्य भर के चुनिंदा शिक्षकगण, बाल साहित्य लेखक एवं अनुवादक समस्त 33 जिले के प्राथमिक विद्यालय के चयनित छात्र-छात्रा एवं उनके अभिभावकों की गरिमामय उपस्थिति रही।