बिधनू के रमईपुर-जहानाबाद मार्ग पर गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार जीजा-साले को टक्कर मार दी। हादसे में साले की मौके पर ही मौत हो गई और जीजा घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल भेजकर डीएम को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए रोड पर जाम लगा दिया। करीब पांच घंटे बाद पुलिस ने भीड़ को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा।
बिल्हौर के उत्तरीपुरा रामभगत पुरवा निवासी सुमित ने बेटी कंचन की शादी अपनी ससुराल नर्वल के वनपुरवा गांव से बुधवार को थी। गुरुवार को बेटी की विदाई के बाद सुमित अपने साले नीरज पासवान (35) के साथ बाइक से सामान खरीदने मंझावन गए थे। वहां से लौटते समय रमईपुर-जहानाबाद मार्ग पर टिकरिया मोड़ के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।
बाइक चला रहे नीरज सड़क के बीचोबीच और सुमित किनारे जा गिरे। भागने के चक्कर में कार चालक नीरज को कुचलते हुए साढ़ की तरफ भाग निकला। हादसे में नीरज की मौके पर मौत हो गई जबकि, सुमित घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क पर जाम लगा दिया। इस बीच बिधनू, सेनपश्चिम पारा और साढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो परिजनों ने जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने और 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। करीब पांच घंटे बाद पुलिस ने कार चालक पर कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों शांत कराया। बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज कर यातायात बहाल कर दिया गया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई की जाएगी।