32 ट्रेंड PTC पोस्टेड कर्मियों को नए साल का तोहफा: सभी को ASI पद पर मिलेगा प्रमोशन, पुलिस केंद्र में पीपिंग सेरेमनी का आयोजन
मिंटू राय संवाददाता अररिया
बिहार अररिया पुलिस बल में तैनात 32 प्रशिक्षण प्राप्त पीटीसी कर्मियों को नए साल का तोहफा मिला है। इन सभी को सहायक पुलिस अवर निरीक्षक (ASI) के पद पर प्रमोशन दिया गया है। इस उपलक्ष्य में बाजार समिति स्थित पुलिस केंद्र में पीपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया।
एसपी अमित रंजन ने नवप्रोन्नत पुलिसकर्मियों के कंधे पर। स्टार लगाकर उन्हें प्रमोशन की बधाई दी और बेहतर व पारदर्शी पुलिसिंग की प्रेरणा दी। एसपी ने कहा कि प्रमोशन के साथ ही जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है, और उम्मीद जताई कि सभी पुलिसकर्मी नई जिम्मेदारियों को निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ निभाएंगे। उन्होंने “संतोष” नामक मूवी देखने की सलाह दी, जिससे प्रेरणा और सीख मिलेगी।
नवप्रोन्नत दारोगाओं के कंधे पर स्टार लगने के बाद उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी। उन्होंने एसपी अमित रंजन और पूरी पुलिस टीम का धन्यवाद व्यक्त किया। यह प्रमोशन न केवल पुलिसकर्मियों के लिए बल्कि पूरे जिले के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जिससे पुलिस बल को नई ऊर्जा और उत्साह मिलेगा।