खबर आगरा: खंदौली में सड़कों पर तड़पती बेसहारा गौ माता, गौशाला लापता – INA
आगरा। खन्दौली जुरेला मार्ग से जा रहे थे तो वहाँ रास्ते पर एक घायल गाय को देखा कुछ ग्रामीण लोग गाय की सेवा कर रहे थे जब उनसे बात की तो उन्होंने बताया की गाय पिछले 24 घंटे से उसी स्थिति में है उस पर खड़ा भी नही हुआ जा रहा है और काफी प्रयास के बाद भी प्रशासन से कोई मदद नही मिल पा रही थी ये जानकर जब ब्लॉक प्रशासन से संपर्क किया गया तो ए डी ओ पंचायत ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमे सचिव और एम्बुलेंस का संपर्क सूत्र उपलब्ध कराया और खुद से भी कई फोन किये जिससे बहुत जल्दी एम्बुलेंस आई जिससे गाय को उपचार के लिए भेज दिया गया है इसमें गाय सेवा में भारतीय किसान युनियन से जिला सचिव मनीष पंडित प्रचार मंत्री गिर्राज सिंह नौहवार, और ग्रामीण लोग मौजूद रहे ।
पोस्ट दृश्य:
15