खबर आगरा: बुजुर्गों से मोहब्बत रखने से होता है ईमान ताजा: रिजवान बैग – INA
आगरा हजरत शाह अमीर अबुल उलाह सैयदना सरकार पर फूलों की चादर एवं फातिहा का आयोजन किया गया फातिहा अगाई अबुल उलाई सिलसिले के मुरीद ऑन में सरकार सैयदना पर फातिहा महफिलिश सीमा एवं लंगर तक्सीम हैदराबाद वालों की कोठी पर किया गया सिलसिले के अध्यक्ष रिजवान बेग ने कहा कि बुजुर्गों से मोहब्बत रखना वालों का ईमान ताज होता है क्योंकि बुजुर्गों के दरबार से हमेशा मोहब्बत ही मिलती है जो इंसान वली अल्लाह से मोहब्बत रखता है वह कभी भी परेशान नहीं हो सकता क्योंकि वली अल्लाह अल्लाह तबारक ताला से अपने उसे मोहब्बतें को परेशान नहीं होने देंगे क्योंकि अल्लाह रब्बुल इज्जत इन वाली अल्लाह की बात इसलिए मानते हैं कि इन वाली अल्लाह हू ने अल्लाह को राजी किया है और अल्लाह ने इंवल्ली अल्लाह को अपना दोस्त बताया है इनवेलिड अल्लाह हू के दरों पर जाकर अपनी सभी परेशानियां हम सभी गुनहगारों को कहानी चाहिए जिससे की अल्लाह तबारक ताला इनवेलिड अल्लाहू के सदके में हमारी परेशानियां दूर कर दे क्योंकि वली अल्लाह की बात अल्लाह कभी भी टालता नहीं है फातिहा में मुख्य रूप से मोइनुद्दीन सैयद हुजूर अली वसीमुद्दीन रियाजुद्दीन शानू मुबीन उद्दीन आदि लोग शामिल थे
पोस्ट दृश्य:
13