खबर आगरा: पित्ताशय की पथरी और अपेंडिक्स का निशुल्क आपरेशन – INA
![खबर आगरा: पित्ताशय की पथरी और अपेंडिक्स का निशुल्क आपरेशन – INA खबर आगरा: पित्ताशय की पथरी और अपेंडिक्स का निशुल्क आपरेशन – INA](http://www.bharattvnews.com/wp-content/uploads/2024/12/laparoscopic-surgery-nitish-jhawar.jpg)
आगरा। लॉयंस क्लब विशाल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं डॉ. दिव्या प्रकाश मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से निशुल्क शिविर लगाया जाएगा। शिविर में पित्ताशय की पथरी और अपेंडिक्स का निशुल्क आपरेशन किया जाएगा। शिविर की तैयारियों को लेकर गुरुवार को बैठक में तैयारियों पर चर्चा की गई। अध्यक्ष हेमेंद्र अग्रवाल ने बताया कि लॉयंस क्लब विशाल वृहद रूप से स्वास्थ्य सेवा कार्य में सदैव से अग्रसर रहता है। पित्ताशय की पथरी एवं अपेंडिक्स के आपरेशन निशुल्क करवाने का प्रकल्प डॉ. दिव्या प्रकाश मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से विगत 28 वर्षा से अनवरत जारी है। इस वर्ष 29वां आपरेशन शिविर लगाया जाएगा। अजय बंसल ने बताया कि हर वर्ष 100 से अधिक आपरेशन करवाए जाते हैं। एक दिन में 85 आपरेशन कर राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त करने वाले डॉ. अजय प्रकाश अपनी टीम के साथ शिविर में आपरेशन करेंगे। सुनील गुप्ता ने बताया कि 15 से 125 दिसंबर तक विजय नगर स्थित शांति वेद हॉस्पिटल में आपरेशन के रजिस्ट्रेशन होंगे। शिविर में होने वाले ऑपरेशन से पूर्व इस बात का ध्यान रखा जाता है कि मरीज की आयु 60 वर्ष से अधिक न हो। डॉ. ब्लॉसम, डॉ. संजय प्रकाश सहित क्लब के सचिव सुनील बंसल, सुनील अग्रवाल, संतोष माहेश्वरी, विनय बंसल, अनूप गुप्ता, सीमा अग्रवाल, मीना बंसल, निशा गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
पोस्ट दृश्य:
19