खबर शहर , UP News: सात फेरों से पहले दूल्हे की सामने आई ऐसी हकीकत, टूट गई शादी…बिना दुल्हन के लौटी बरात – INA

groom's reality came to lighte marriage broke wedding procession returned without bride.

दूल्हा, Groom, सांकेतिक तस्वीर

– फोटो : फाइल फोटो

आगरा के बाह में पहली पत्नी के रहते दिल्ली का युवक बाह में शादी के लिए बारात लेकर पहुंचा था। दूसरी शादी की भनक लगते ही पत्नी का पिता पुलिस लेकर पहुंच गया। पुलिस को देख दूल्हा समेत बाराती भाग खड़े हुए। दिल्ली के युवक की शादी इटावा की युवती से हुई थी। उनका एक बच्चा भी है। विवाद की वजह से पत्नी मायके में रह रही है। 
पहली शादी को छिपा कर युवक के परिवार ने नगला खंगर फिरोजाबाद के मड़वा गांव की युवती से उसका रिश्ता तय कर लिया था। युवती के परिजन बाह के गढ़ा पचौरी स्थित वाटिका से शादी कर रहे थे। सोमवार की शाम दूल्हा और बाराती शादी के लिए पहुंच गये। बारात चढ़ाई के बाद बारौठी की तैयारी थी। 
इधर पहली पत्नी के मायके वालों को युवक की दूसरी शादी होने की भनक लग गई। महिला के पिता ने बाह थाने पहुंच कर पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर रहे दूल्हा की शिकायत की। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दूल्हा समेत बाराती भाग खड़े हुए। सूत्रों के मुताबिक सच्चाई जानने के बाद युवती के परिवार ने बारात को वापस लौटा दिया। इस संबंध में एसओ बाह सुरेश चन्द ने बताया कि पहली पत्नी के पिता की शिकायत पर पुलिस वाटिका गई थी, वहां पर कोई मिला नहीं है।
 

आगरा के बाह में पहली पत्नी के रहते दिल्ली का युवक बाह में शादी के लिए बारात लेकर पहुंचा था। दूसरी शादी की भनक लगते ही पत्नी का पिता पुलिस लेकर पहुंच गया। पुलिस को देख दूल्हा समेत बाराती भाग खड़े हुए। दिल्ली के युवक की शादी इटावा की युवती से हुई थी। उनका एक बच्चा भी है। विवाद की वजह से पत्नी मायके में रह रही है। 
पहली शादी को छिपा कर युवक के परिवार ने नगला खंगर फिरोजाबाद के मड़वा गांव की युवती से उसका रिश्ता तय कर लिया था। युवती के परिजन बाह के गढ़ा पचौरी स्थित वाटिका से शादी कर रहे थे। सोमवार की शाम दूल्हा और बाराती शादी के लिए पहुंच गये। बारात चढ़ाई के बाद बारौठी की तैयारी थी। 
इधर पहली पत्नी के मायके वालों को युवक की दूसरी शादी होने की भनक लग गई। महिला के पिता ने बाह थाने पहुंच कर पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर रहे दूल्हा की शिकायत की। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दूल्हा समेत बाराती भाग खड़े हुए। सूत्रों के मुताबिक सच्चाई जानने के बाद युवती के परिवार ने बारात को वापस लौटा दिया। इस संबंध में एसओ बाह सुरेश चन्द ने बताया कि पहली पत्नी के पिता की शिकायत पर पुलिस वाटिका गई थी, वहां पर कोई मिला नहीं है।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science