खबर फिली – Khesari Lal Yadav New Film: साउथ VS बॉलीवुड की जंग में अब लगेगा भोजपुरी तड़का… ‘डंस’ से गर्दा उड़ाने आ रहे हैं खेसारी लाल यादव – #iNA @INA

भोजपुरी सिनेमा की हिट मशीन माने जाने वाले स्टार खेसारी लाल यादव अब जल्द ही बॉलीवुड और साउथ को जल्द ही कड़ी टक्कर देने की तैयारी में हैं. खेसारी लाल की दमदार एक्शन फिल्म ‘डंस’ का मोशन टीजर जारी हो गया है. टीजर में खेसारी एक दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. खेसारी का ये लुक बिल्कुल किसी मासी स्टार जैसा लग रहा है. खेसारी को भोजपुरी के सबसे बड़े हीरो के तौर पर देखा जाता है ऐसे में उनका ये मासी एक्शन अवतार उनके फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

‘डंस’ का मोशन पोस्टर आज यानी की 3 दिसंबर को रिलीज किया गया. मोशन पोस्टर में एक्टर खेसारी लाल यादव एक नए लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म में उनके लुक को देखकर लगता है कि वो पहली बार इस तरह के दमदार किरदार में दिखने वाले हैं. जब से इस फिल्म का मोशन पोस्टर फिल्म के मेकर्स ने जारी किया है, सोशल मीडिया पर मानो बवाल ही मच गया है.

डंस’ के मोशन पोस्टर जारी

डंस’ के मोशन पोस्टर में ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव माचिस की तीली से बीड़ी सुलगाते नजर आ रहे हैं. सुलगते बीड़ी की तपिश से बैंकग्राउंड में तेजी से बिजली कड़कने की आवाज आती है. इसके बाद आग की तपिश ऐसी बढ़ती है कि कुछ लोग खेसारी लाल यादव की तरफ भागते नजर आ रहे हैं. फिल्म के मोशन पोस्टर को देखते हुए लगता है कि इस फिल्म में खेसारीलाल यादव काफी दमदार और अलग किरदार में नजर आने वाले हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Global Music Junction Bhojpuri (@gmjbhojpuri)

हार्डकोर एक्शन मसाला फिल्म

इस फिल्म को लेकर खेसारी लाल यादव काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश हमेशा रहीं कि अपने दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आएं. जिस तरह से दर्शकों ने मेरी हर फिल्म को प्यार दिया है, मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म को भी दर्शक उतना ही प्यार देंगे. इस फिल्म में दर्शकों को काफी कुछ नया दिखने वाला है. बता दें, कि ये एक हार्डकोर एक्शन मसाला फिल्म होने के साथ-साथ जबरदस्त म्यूजिकल लव स्टोरी भी होने वाली है. इस फिल्म में दर्शकों को बेहतरीन एक्शन के साथ-साथ ओरिजनल स्टंट भी देखने को मिलेंगे. खेसारी की ये फिल्म 7 फरवरी 2025 को पैन इंडिया में रिलीज होगी.

कौन-कौन हैं ‘डंस’ का हिस्सा?

फिल्म ‘डंस’ का डायरेक्शन धीरज ठाकुर ने किया है. स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के प्रोड्यूसर सुधीर सिंह हैं. निर्माता सुधीर सिंह इससे पहले ‘दूल्हा मिलल दिलदार’ सहित कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं. बता दें कि इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा हिंदी सिनेमा के चर्चित कलाकार शाहवर अली, देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, पप्पू यादव, महेश आचार्य, विजया लक्ष्मी ,श्रद्धा नवल, जे नीलम, प्रेम दुबे ,जे पी सिंह, गौरी शंकर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science