खबर फिली – परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी में 10 लाख रुपये था होटल के एक रूम का किराया? अब सच्चाई पता चली – #iNA @INA
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी किसी परियों की कहानी से कम नहीं थी. दोनों ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल उदयपुर में शादी की थी. दोनों की शादी में परिवार के लोगों के अलावा राजनीतिक लोग और कुछ दोस्त शामिल हुए थे. परी और राघव का वेडिंग वेन्यू किसी जन्नत से कम नहीं था. उसमें सारी लग्जरी सुविधाएं मौजूद थीं. खबरें थीं कि इस होटल के एक कमरे का किराया करीब 10 लाख रुपये है. अब हाल ही में राघव चड्ढा ने अपनी शादी की कॉस्ट को लेकर खुलासा किया है.
इंडिया टीवी के एक इंटरव्यू के दौरान परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपनी शादी के बारे में बातें की हैं. शादी को लेकर उड़ रही अफवाहों पर राघव चड्ढा ने कहा, “ये एक फाइव स्टार होटल था, सेवन स्टार होटल उदयपुर में नहीं था, जहां पर शादी में आने वाले गेस्ट के लिए 40 से 50 कमरे बुक किए गए थे. किसी भी कमरे कीमत 10 लाख रुपये नहीं थी, जैसा कि दावा किया जा रहा था. इंटरव्यू में परिणीति और राघव ने अपनी फर्स्ट मीटिंग के बारे में खुलासा किया.
परिणीति और राघव की ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
परिणीति चोपड़ा ने बताया कि कैसे वो एक अवॉर्ड लेने के लिए लंदन गई थीं, जहां राघव भी पहुंचे थे, लेकिन वो उनको नहीं जानती थीं. हां पर उनके भाई राघव के फैन थे. परी ने बताया, “मैं राघव को नहीं जानती थी, लेकिन मेरा भाई इनका बहुत बड़ा फैन था. मेरे भाई शिवांग ने मुझे राघव से मिलने के लिए कहा. तब मैंने ऑर्गेनाइजर्स से कहा कि मैं राघव से मिलना चाहती हूं. राघव मेरे पीछे बैठे थे. मैं इनके पास गई और मैंने कहा हैलो, मैं परिणीति, मेरा भाई आपका बड़ा फैन है.”
जब परी ने देखा राघव का असली रूप
परिणीति ने आगे बताया, “राघव ने कहा हम मिलते हैं. मैंने कहा, बिल्कुल हम मुंबई में मिलेंगे. तब राघव ने कहा, कि कल क्यों नहीं मिल सकते. राघव की ये बात सुनकर मैं निशब्द हो गई, जब उन्होंने कहा कि नेक काम में देरी कैसी. अगली सुबह हम नाश्ते पर मिले. वहां 10-12 और लोगों से भी मुलाकात हुई. तभी मैंने देखा कि राघव को बहुत भूख लगी थी. उन्होंने प्लेट लेकर उसमें खूब सारा खाना भर लिया. ये राघव का असली रूप था. तब मैंने सोचा यार ये तो सही बंदा है, मैं इससे शादी करने जा रही हूं.”
Source link