मौका है, अभी लूट लो! Amazon Sale Today ने अपने पिटारे में से निकाले Marshall Speaker वो भी 40% डिस्काउंट पर #INA
Amazon Sale Today: इस लेख में एलिगेंट डिजाइन वाले बढ़िया मार्शल स्पीकर के बारे में बताया जा रहा है, जो अपनी दमदार साउंड से आपका मूड रिफ्रेश कर सकते हैं. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले इन स्पीकर्स को काफी सारे डिवाइस से कनेक्ट भी किया जा सकता है. इनका पोर्टेबल साइज है, जिससे आप इन्हें अपने साथ आसानी से कही भी कैरी कर सकते हैं. एक बार चार्ज करने पर ये लंबा प्लेबैक टाइम देते हैं. ये स्पीकर कई फीट की कनेक्टिविटी रेंज को कवर करने में सक्षम हैं. ब्लूटूथ स्पीकर IP67 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आते हैं. इन ब्लूटूथ स्पीकर को नॉब से कंट्रोल किया जा सकता है. स्पीकर का बेस भी काफी हाई है.
इन स्पीकर का विंटेज और क्लासिक लुक आपको काफी पसंद आएगा. इनमें से कई स्पीकर में बिल्ट-इन एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है, जिससे स्पीकर के जरिए कई स्मार्ट डिवाइस को अपनी वॉइस से कंट्रोल किया जा सकता है. बेहतरीन सिग्नेचर साउंड देने वाले स्पीकर्स को यूज़र्स ने भी अपनी तरफ से टॉप रेटिंग्स दी है. Amazon Sale Offers पर मिलने वाले स्पीकर्स वारंटी के साथ आते हैं. इनका बेहद टिकाऊ और इस्तेमाल में आसान डिज़ाइन है. इनकी बिल्ड क्वालिटी भी काफी अच्छी है. इनका मल्टी-डायरेक्शनल साउंड भी बेहद पावरफुल है, जिससे रूम साउंड से भर जाता है.
Best 32 Inch LED TV: घर को मनोरंजन से भरने का हुनर रखते हैं ये स्मार्ट टीवी
Amazon Sale Today पर मिल रहे हैं धांसू ऑफर
ये इनडोर और आउटडोर दोनों इस्तेमाल के लिए बिल्कुल सही हैं, तो फिर देर किस बात की फायदा उठायें इस Amazon Deals Offers का, क्योंकि ऐसा मौका फिर नहीं मिलने वाला है.
1. Marshall Willen Portable Bluetooth Speaker
पावरफुल पोर्टेबल स्पीकर को अपने साथ हर जगह ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसे IP67 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग मिली है. इसे एक बार चार्ज करने पर 15+ घंटे के प्लेटाइम मिलता है. पोजिशनिंग और माउंटिंग स्ट्रैप के साथ आ रहा स्पीकर दिखने में काफी स्टाइलिश है.
स्पीकर का सेटअप भी आसान है. स्पीकर की दमदार और लाउड साउंड आपके म्यूजिक एक्सपीरियंस को कई गुना बेहतर बम सकती है. Amazon Sale Today से इसे 40% ऑफ के साथ अपना बना सकते हैं. Marshall Speaker Price: Rs8,999
2. Marshall Emberton II Bluetooth Speaker
IP67-रेटेड डिज़ाइन वाले स्पीकर का 30+ घंटे का पोर्टेबल प्लेटाइम है. इससे बेहतरीन सिग्नेचर साउंड मिलती है. इस 20W वाले ब्लूटूथ स्पीकर की रिच और क्लियर साउंड आपको काफी पसंद आने वाला है. स्पीकर 360 डिग्री साउंड के साथ आता है, जो बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है.
इस स्पीकर में मल्टी डायरेक्शनल कंट्रोल नॉब भी दिए गए हैं साथ ही इसे टेबलटॉप माउंट किया जा सकता है. स्पीकर पर 1 साल की वारंटी भी मिल रही है और Amazon Sale Today में स्पीकर 25% छूट पर उपलब्ध है. Marshall Speaker Price: Rs14,999
3. Marshall Kilburn II Bluetooth Speaker
मार्शल के इस स्पीकर का फ्लश माउंटेड कॉर्नर कैप और वाटर-रेसिस्टेंट डिज़ाइन है जो इसे बेहद मज़बूत और टिकाऊ बनाता है. इस पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर में हैंडल भी लगा हुआ है, जिससे कैरी करना आसान हो जाता है. एक बार चार्ज होने पर स्पीकर 20 घंटे तक का लॉन्ग लास्टिंग प्लेटाइम देता है.
इस स्पीकर में कंट्रोल नॉब के साथ बैटरी इंडिकेटर भी है. स्पीकर हाई बेस के साथ मल्टी-डायरेक्शनल साउंड देता है. इसे Amazon Sale Offers से 22% छूट पर पा सकते हैं. Marshall Speaker Price: Rs24,999
साउंड का असली मास्टर Best Sennheiser Headphones with Mic! झन्नाटेदार धुन का मिलेगा दमदार मजा
4. Marshall Tufton Portable Bluetooth Speaker
मार्शल स्पीकर 20+ घंटे का पोर्टेबल प्लेटाइम देता है. इसमें कैरी स्ट्रैप लगा है, जिससे इसे अपने साथ कही पर भी कैरी किया जा सकता है. 3-वे डिज़ाइन और रियर-फेसिंग ड्राइवर पावरफुल साउंड को जेनरेट करते हैं. इसकी IPX2 वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग है.
इसमें ब्लूटूथ 5.0 तकनीक दी गई है, जिससे स्पीकर से 30 फीट की दूरी तक किसी भी ब्लूटूथ डिवाइस से म्यूजिक प्ले किया जा सकता है. फ्लश माउंटेड कॉर्नर कैप इसे बेहद मज़बूत और टिकाऊ स्पीकर बनाता है. Amazon Deals Offers में स्पीकर 23% डिस्काउंट पर मिल रहा है. Marshall Speaker Price: Rs36,999
5. Marshall Woburn III Home Speaker
मार्शल ने अपने सिग्नेचर रॉक ‘एन’ रोल होम स्पीकर लाइन-अप को लिया है और इसे एक स्ट्रिप्ड-बैक लुक दिया है. इसकी इमर्सिव और सिग्नेचर साउंड आपको काफी पसंद आने वाली है. थ्री-वे ड्राइवर सिस्टम के साथ फिर से इंजीनियर किया गया है, जो जो ज्यादा कंट्रोल, कम-आवृत्ति वाला बेस और मिडरेंज में ज्यादा क्लैरिटी देता है.
स्टीरियो और सराउंड साउंड देने वाले स्पीकर में ब्लूटूथ, HDMI और वायरलेस कनेक्टिविटी मिलती है. इसका मैक्सिमम साउंड आउटपुट 25 वॉट है. Amazon Sale Today से इसे 8% छूट पर लिया जा सकता है. Marshall Speaker Price: Rs54,999
Amazon Sale Today में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.