पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत: अररिया में दूसरे की हालत गंभीर, काम से लौटने के दौरान हुआ हादसा
मिंटू राय संवाददाता अररिया

Bihar अररिया-रानीगंज हाइवे 327इ पर दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गिरिहिंडा टाटा मोटर्स और टीवीएस शोरूम के सामने हुई। मृतक की पहचान चंद्रदेई वार्ड नंबर 8 का निवासी इजमामूल हक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों राजमिस्त्री का काम करते थे और दोनों काम से लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इजमामूल की मौके पर ही मौत हो गई और उनका चेहरा बुरी तरह कुचल गया। जबकि उसके साथी मोहम्मद इरशाद की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना का कारण सड़क के किनारे जमा किया गया मिट्टी का ढेर था। एसएच कुर्मी द्वारा सड़क सफाई के दौरान किनारे पर डाली गई मिट्टी के कारण पिकअप चालक ने अपना संतुलन खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने इजमामूल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार पिकअप चालक की तलाश जारी है। चंद्रदेई के मुखिया प्रतिनिधि शहवाजूल रहमान व सरपंच इस्ताकुर रहमान ने बताया कि मृतक राजमिस्त्री का काम कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। और सरकार से जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा की मांग की है।