कपूर फैमिली का PM नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से किया स्वागत, किसी से सामने जोड़े हाथ तो किसी को आशीर्वाद देते आए नजर #INA

Kapoor Family Met PM Narendra Modi: बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले अभिनेता राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं जयंती के मौके पर राजकूपर फिल्म फेस्टिवल आयोजित होने जा रहा है. इसका इनवाइट देने के लिए पूरी कपूर फैमिली पीएम मोदी से मिलने के लिए पहुंची थीं. इस मुलाकात की तस्वीरें अब हाल ही में करीना कपूर ने अपने इंस्टा पर शेयर की है, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा, नीतू कपूर, उनकी बेटी रिद्दिमा कपूर और पति भरत साहनी सभी पीएम संग पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस मुलाकात के दौरान अंदर क्या-क्या हुआ आइए आपको बताते हैं.

पीएम मोदी संग दिखी कपूर फैमिली

करीना कपूर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कपूर फैमिली की मुलाकात की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं,जिसमें पहली तस्वीर में पूरी़ कपूर फैमिली पीएम मोदी संग हैप्पी पोज देते हुए नजर आए. 

New Project (24)dsvds

सैफ-करीना ने दिया मोदी संग पोज

वहीं दूसरी तस्वीर में सैफ-करीना मोदी संग पोज देते दिख रहे हैं. इस दौरान करीना रेड कलर के फ्लावर प्रिंट वाले सूट में काफी प्यारी लग रही थीं. वहीं सैफ अली खान व्हाइट कुर्ता-पायजामा के साथ नेहरू जैकेट में हैंडसम लग रहे थे.

New Project (25)drvrfe

करीना ने लिया ऑटोग्राफ

वहीं एक तस्वीर में करीना प्रधानमंत्री से अपने बेटों तैमूर और जेह के लिए ऑटोग्राफ लेती दिखीं. 

New Project (26)thrtr

कई फोटोज हो रही वायरल

करीना कपूर के अलावा करिश्मा कपूर, नीतू कपूर समेत अन्य ने इंस्टाग्राम हैंडल पर तमाम तस्वीरें शेयर कीं और प्रधामनंत्री से मुलाकात का जिक्र किया और उनका शुक्रिया अदा किया. 

Snapinsta.app_469441208_2339984393003776_7329316619179165532_n_1080

करिश्मा ने भी लिया PM मोदी का ऑटोग्राफ

करिश्मा ने भी अपने बच्चों के लिए PM मोदी का ऑटोग्राफ लिया. 

MixCollage-11-Dec-2024-01-10-PM-6800

पीएम मोदी ने किया गर्मजोशी से स्वागत

पीएम मोदी भी कपूर फैमिली के साथ गर्मजोशी से मिले. एक तस्वीर में वह सैफ के सामने हाथ जोड़ते नजर आए. तो इस दौरान रणबीर भी वहां मौजूद दिखे. 

Snapinsta.app_469744519_938890001007475_7214660155599715776_n_1080

रिद्धिमा को दिया आशीर्वाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रणबीर कपूर की बड़ी बहन रिद्धिमा कपूर को उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दिया. तो वहीं एक तस्वीर में वह रिद्धिमा कपूर ने के आगे हाथ जोड़े दिखे. फिर रिद्धिमा ने उनके हाथ ही पकड़ लिए और ऐसा न करने के लिए कहा.

MixCollage

अमिताभ के दामाद भी आए नजर

अमिताभ बच्चन के दामाद और श्वेता बच्चन के पति निखिल नंदा भीू वहां नजर आए. बता दें कि निखिल रीमा जैन के बेटे हैं, वह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्यौता देने पहुंचे थे. पीएम मोदी कपूर फैमिली के साथ बैठकर बातचीत करते हुए भी नजर आए. इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

ये भी पढ़ें- कपूर खानदान की इन बहुओं की हुई दर्दनाक मौत, पत्नी की मौत पर एक एक्टर खूब रोया तो दूसरे ने दोबारा कर ली शादी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science