आगरा में PCS प्री. भर्ती परीक्षा-2024 के सफल आयोजन की तैयारी: जिलाधिकारी ने परीक्षा निष्पक्ष कराने के दिए निर्देश
सभी परीक्षा केन्द्रों पर शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं रहे दुरुस्त-जिलाधिकारी
आगरा 17 दिसंबर 2024( मोहम्मद शाहिद ) : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य/प्रवर अधीनस्त सेवा प्रारम्भिक (PCS प्री. भर्ती परीक्षा-2024) की सफल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आज सूरसदन सभागार में एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने, जहाँ नोडल अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट और केन्द्र व्यवस्थापक को परीक्षा की तैयारियों से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण में सम्मिलित उपस्थित लोगों को केंद्रों के भ्रमण, पुलिस, कार्यदायी संस्था, और केंद्र पर तैनात सभी कार्मिकों की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही, कंट्रोल रूम प्रभारी की जिम्मेदारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट के कार्यों का विवरण, कोषागार से केंद्र तक का रूट चार्ट, और केंद्र की संपूर्ण व्यवस्थाएं भी साझा की गईं।
अपर जिलाधिकारी नगर ने बताया कि जनपद में 22 दिसंबर को होने वाली परीक्षा में दो पालियों (प्रथम पाली प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक, द्वितीय पाली अपरान्ह 2:30 बजे से 4:30 बजे तक) में कुल 17951 पंजीकृत परीक्षार्थियों द्वारा भाग लिया जाएगा। परीक्षा को सुचारु और सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने के लिए 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, और सहायक केन्द्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा, आरक्षित के रूप में 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, और 07 सहायक केन्द्र व्यवस्थापकों को भी तैनात किया गया है।
परीक्षा कक्षों की व्यवस्थित निगरानी के लिए 762 कक्ष निरीक्षकों और 70 सहायक कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही 31 कक्ष निरीक्षकों की आरक्षित तैनाती भी सुनिश्चित की गई है। जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने की निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि केंद्र व्यवस्थाकर्ता यह सुनिश्चित करें कि सभी परीक्षा केंद्रों के कक्षों में सफाई, विद्युत, प्रकाश, शौचालय, पेयजल, और सीसीटीवी जैसी आवश्यक सुविधाएं दुरुस्त रहें। इस दौरान लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि द्वारा सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा से संबंधित विभिन्न निर्देशों से अवगत कराया गया, ताकि कोई भी समस्या न आए।
बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों और केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने आयोग द्वारा प्रेषित निर्देशिका पुस्तिका का भली-भाँति अध्ययन करने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा को सफल और शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना हमारी प्राथमिकता है।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री अनूप कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रो.) श्री प्रशांत तिवारी, समन्यवी पर्यवेक्षक, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज, और सभी उप जिलाधिकारी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से आगरा जिले में पीसीएस प्री. भर्ती परीक्षा-2024 के सफल आयोजन हेतु एक मजबूत एवं संरचित योजना तैयार की गई है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि परीक्षा प्रक्रिया सभी परीक्षार्थियों के लिए सुव्यवस्थित और निष्पक्ष हो।