देश – इरफान खान की विरासत संभालते हुए डगमगाए बेटे बाबिल, पिता से तुलना होने पर बिगड़ा मेंटल हेल्थ #INA

Irrfan khan son in depression: अदाकारी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर थे इरफान खान. भले ही इरफ़ान अब हमारे साथ इस दुनिया में मौजूद नहीं हैं लेकिन आज भी वो लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. इरफान खान को 2003 में आई फिल्म ‘मकबूल’ से पहचान मिली वो आज भी अमिट है. फिल्म में उन्होंने भले ही नेगेटिव किरदार निभाया था लेकिन दर्शकों के दिलों में वो राज कर बैठे थे. इस फिल्म के बाद इरफान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और ‘रोग’, ‘हासिल’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘एसिड फैक्ट्री’, ‘न्यूयॉर्क’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘हिन्दी मीडियम’,’ हैदर’, ‘लंच बॉक्स’, ‘मदारी’ ‘पीकू’, अंग्रेजी मध्यम जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी. बॉलीवुड ही नहीं इरफ़ान ने हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का डंका बजाया.

बाबिल हुए डिप्रेशन का शिकार

वहीं इरफान खान के बेटे बाबिल खान भी अपने पिता की तरह फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं. वह अब तक कुछ फिल्मों में मुख्य और सहायक भूमिकाएं निभा चुके हैं. बाबिल के काम की लोगों ने खूब सराहा भी की है. लेकिन इसी बीच बाबिल को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि बाबिल डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं. इस बात का खुलासा खुद बाबिल की मां ने किया है. 

इस वजह से दबाव में हैं बाबिल

सुतापा सिकदर ने अपने एक हालिया बयान में दिवंगत पति एक्टर इरफान खान और बेटे बाबिल खान के बीच हो रही तुलना पर अपनी चिंता जताई है. सुतापा सिकदर ने कहा कि बाबिल पर काफी ज्यादा दबाव आ गया है.उनकी तुलना लगातार अपने पिता की एक्टिंग से की जा रही है. इस बात का असर बाबिल की मेंटल हेल्थ पर पड़ रहा है.

पिता के खोने का अब तक है सदमा

सुतापा ने बेटे के बारे में आगे बात करते हुए बताया कि बाबिल अभी तक पिता को खोने के सदमे से बाहर नहीं आया और लगभग डिप्रेशन में है. उन्होंने कहा कि बाबिल हर समय तनाव और दबाव में रहता है. एक मां के तौर पर मुझे लगता है कि लोगों को कह दूं कि मेरे बच्चे को छोड़ दो.’  बता दें कि इरफान को खो देने के बाद बाबिल का सहारा उनकी मां सुतापा ही हैं. वह अकसर ही अपने बेटे को सपेार्ट करती हुई नजर आती हैं. 

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में दिखेगा सितारों का जलवा, अमिताभ बच्चन समेत ये सितारे करेंगे शिरकत


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science