Sport : Rohit Sharma: 'उंगली करोगे तो शांत थोड़ी…ये बोल बच्चन…', बुमराह से भिड़ने पर रोहित शर्मा ने कोंस्टस को जमकर लताड़ा, देखें . #INA

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अपनी खराब फॉर्म की वजह से काफी चर्चाओं में हैं. इसी वजह से वो सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का भी हिस्सा नहीं है. इसी बीच सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने मैदान पर एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास को लेकर भी अपनी प्रतिक्रियां दी.
सैम कोंस्टास पर भड़के रोहित शर्मा
सिडनी टेस्ट के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज सैम कोंस्टास आमने-सामने हो गए. इस दौरान दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को कुछ बुरा करते नजर आए थे. बुमराह को भी काफी गुस्से में देखा गया था. अब भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने ने जसप्रीत बुमराह समेत अन्य भारतीय खिलाड़ियों का बचाव किया. रोहित शर्मा ने कहा ‘जब तक शांत है तब तक शांत है, लेकिन अगर तुम उंगली करते रहोगे तो थोड़ी शांत बैठोगे.’
‘ये बोल बच्चन करना, शोभा नहीं देता…’
रोहित शर्मा ने आगे कहा, ‘क्रिकेट खेलो, ये फालतू की चीज, बोल बच्चन करना, ये सब शोभा नहीं देता है. हमारे लड़के क्लासी हैं. हम ज्यादा फोकस करते हैं कि हमारा काम क्या है. उस चीज पर ध्यान देना.’
Rohit Sharma Not Done Yet! 🏏💪
“This isn’t retirement; it’s about form. Life changes every second, and I’m hopeful this will too.” – Rohit Sharma opens up in an exclusive chat, sharing his unwavering passion for the game and the road ahead. 🌟
📹 EXCLUSIVE: @rohitsharma45 sets… pic.twitter.com/ZP5KGHr3oY
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 4, 2025
सैम कोंस्टास को रिंकी पोटिंग भी ने लगाई लताड़
रोहित के अलावा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोटिंग ने भी सैम कोंस्टास को जमकर लताड़ा. रिकी पोंटिंग ने कहा कि आप जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज को परेशान करना नहीं चाहेंगे. इस सीरीज में जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की और उस्मान ख्वाजा को 5 दफा आउट किया, आप उससे दुश्मनी मोल लेना नहीं चाहेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह उस्मान ख्वाजा और जसप्रीत बुमराह के बीच सैम कोंस्टास आए, वह ठीक नहीं था… यह उसकी लड़ाई नहीं थी. यहां उस्मान ख्वाजा और जसप्रीत बुमराह आमने-सामने थे, लेकिन सैम कोंस्टास बिना मतलब बीच में टांग अड़ाने लगे. जिसके बाद अगली ही गेंद पर बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को पवेवियन का रास्ता दिखा दिया.
Fiery scenes in the final over at the SCG!
How’s that for a finish . Day One 👀#AUSvIND pic.twitter.com/BAAjrFKvnQ
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 3, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: MI ने जिसे खरीदा उनसे इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ दिया दोहरा शतक, रोहित शर्मा के साथ कर सकता है ओपनिंग
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी में किसने किया है सबसे बड़ा रन चेज, कितना का रहा था स्कोर?
Rohit Sharma: 'उंगली करोगे तो शांत थोड़ी…ये बोल बच्चन…', बुमराह से भिड़ने पर रोहित शर्मा ने कोंस्टस को जमकर लताड़ा, देखें .
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,