Sports – Amazon Sale 2024 का धांसू डील ऑफर, मात्र 2 हजार रुपये में मिल रहा Tribit Bluetooth Speaker #INA
Amazon Sale 2024: वेडिंग सीजन चल रहा है. ऐसे में स्पीकर, होम थिएटर, साउंडबार जैसे ऑडियो इक्विपमेंट की डिमांड बढ़ जाती है. अगर आप भी स्पीकर की खरीदारी करना चाहते हैं, तो ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर ब्लूटूथ स्पीकर पर सेल लगी है. इस सेल में आप ट्रिबिट का ब्लूटूथ स्पीकर धमाकेदार छूट पर ले सकते हैं. बता दें कि Amazon Top Deals में एक से बढ़कर एक ऑडियो यूनिट सस्ते दाम में मिल रहे हैं. इन्हें आप 36% तक के दमदार छूट पर अपना बना सकते हैं. पर्सनल यूज के लिए ये बेहतरीन स्पीकर हैं. इनका साउंड आउटपुट दमदार है. क्रिस्टल क्लीयर ऑडियो क्वालिटी इनपर आप एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. स्पीकर ऑपरेट करने में आपको परेशानी नहीं होगी. मल्टीपल डिवाइस से ये ट्रिबिट स्पीकर कनेक्ट हो जाते हैं.
तो आइए इसी क्रम में डील में मिलने वाले ट्रिबिट ब्लूटूथ स्पीकर के बारे में जानते हैं. अमेजन सेल में 12 वॉट साउंट आउटपुट से लेकर 34 वॉट साउंड आउटपुट वाले ब्लूटूथ स्पीकर पर छूट मिल रही है. होम पार्टी के लिए ये ब्लूटूथ स्पीकर सूटेबल हैं. इनकी मदद से आप शानदार तरीके से क्रिसमस पार्टी और न्यू ईयर पार्टी एन्जॉव्य कर सकते हैं. अगर आपको बजट फ्रेंडली दाम में एक अच्छा स्पीकर चाहिए, तो ट्रिबिट का स्पीकर ले सकते हैं. ये इमर्सिव साउंड क्वालिटी ऑफर करते हैं और इनमें आपको लान्ग टाइम बैटरी लाइफ मिलती है. Amazon Sale Offers में अगर इन ब्लूटूत स्पीकर की खरीदारी आप फेडरल बैंक कार्ड और एक्सिस बैंक कार्ड से करेंगे, तो आपको 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा. मार्केट रेट से सस्ते दाम में नया स्पीकर लेने के लिए यह शानदार मौका है. इसमें आप कई प्रीमियम प्रोडक्ट्स को तगड़ी छूट पर अपना बना सकते हैं.
Best Portronics Projector के आगे भूल जाएंगे TV चलाना! घर में ही मिलेगा बड़ी स्क्रीन में थिएटर वाला मजा
Amazon Sale 2024: ट्रिबिट ब्लूटूथ स्पीकर पर पूरे 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट
साल के अंतिम महीने में ट्रिबिट अपने ब्लूटूथ स्पीकर पर धमाकेदार डील ऑफर दे रही है. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से इन स्पीकर को आप 36% तक की छूट पर ऑर्डर कर सकते हैं. स्टीरियो साउंड के लिए इन्हें बेस्ट माना जाता है. फोन कॉलिंग के लिए इनमें इनबिल्ट माइक भी है, जिससे आप बिना किसी परेशानी के फोन कॉल पर बात कर सकते हैं. पोर्टेबल साइज के ये ब्लूटूथ स्पीकर आउटडोर एरिया में भी बढ़िया साउंड देंगे.
1. Tribit XSound Plus 2 Wireless Speakers
यह ट्रिबिट का एक्स साउंड प्लस सीरीज का वायरलेस स्पीकर है, जिसमें आपको अच्छी स्ट्रॉन्ग कनेक्टिविटी मिलती है. 30 वॉट तक का साउंड आउटपुट इसपर आप एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. इसमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी ऑप्शन है. इस स्पीकर में आपको पावरफुल साउंड मिलता है. Amazon Sale Today में लाउड साउंड वाले इस स्पीकर को आप 29% की छूट पर अपना बना सकते हैं. इसका ओरिजनल प्राइस 7,999 रुपये है. लेकिन सेल में यह केवल 5,699 रुपये में मिल रहा है.
हाई बीट सॉन्ग के लिए इस स्पीकर में आपको डीप बेस मिलेगा. इसकी प्लेटाइम 24 घंटे की है. यह वाटरप्रूफ डिजाइन का ब्लूटूथ स्पीकर है, जो पानी गिरने पर खराब नहीं होता. फोन कॉलिंग के लिए इसमें इनबिल्ट माइक है. 150 फुट तक के रेंज में यह ब्लूटूथ कनेक्ट करता है. Tribit XSound Plus 2 Wireless Speakers Price: Rs 5,699
2. Tribit 2024 Version XSound Speakers
ब्लू कलर के इस ट्रिबिट स्पीकर में आपको लाउड स्टीरियो साउंड के साथ रिच बेस मिलेगा और 16 वॉट का साउंड आउटपुट इसपर आप एक्सपीरिएंस कर सकेंगे. Amazon Sale Offers में शानदार क्वालिटी वाले इस ब्लूटूथ स्पीकर को 19% की छूट है. यह ब्लूटूथ स्पीकर आपको 24 घंटे का प्लेटाइम देता है. 150 फुट तक के रेंज में इसकी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सर्विस है. आउटडोर एरिया में भी इस ब्लूटूथ स्पीकर को आप गाने सुनने के लिए यूज कर सकते हैं.
यह लाइटवेट डिजाइन का ब्लूटूथ स्पीकर है. इसमें IPX7 वाटर रेजिस्टेंट फीचर दिया गया है, जिससे पानी की छींटे पड़ने से यह स्पीकर खराब नहीं होता. फोन कॉलिंग पर बात करने के लिए इसमें इन बिल्ट माइक है. इसकी इनपुट वोल्टेज 5 वोल्ट की है. इस ब्लूटूथ स्पीकर में आपको किलर ऑडियो क्वालिटी मिलेगी. Tribit 2024 Version XSound Speakers Price: Rs 2,849
3. Tribit StormBox Mini 12W Wireless Speaker
2 हजार रुपये के रेंज में एक अच्छा सा ब्लूटूथ स्पीकर ढूंढ रहे हैं, तो ट्रिबिट के इस 12 वॉट साउंड आउटपुट वाले स्पीकर को देखिए. यह 5.4 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसमें आपको वायरलेस कनेक्टिविटी मिलती है. मजबूत क्वालिटी वाले इस ब्लूटूथ स्पीकर पर आप 360 डिग्री सराउंड साउंड ऑडियो क्वालिटी एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. Amazon Sale Today में 3,299 रुपये का यह स्पीकर 36% की छूट पर आपको मिलेगा.
धमाकेदार साउंड के लिए इसमें एक्सट्रा बेस इन बिल्ट है. यह स्पीकर एलईडी लाइट्स के साथ आता है. इसकी प्लेटाइम 12 घंटे की है. इसमें IPX7 वाटर रेजिस्टेंट फीचर है. ट्रू वायरलेस तरीके से यह डिवाइसेस से पेयर होता है. इसमें टाइप सी पोर्ट ऑप्शन है. ट्रैवलिंग के दौरान इस ब्लूटूथ स्पीकर को आप कैरी कर सकते हैं. Tribit StormBox Mini 12W Wireless Speaker Price: Rs 2,099
यह भी पढ़ें: Noise Cancelling Headphones In India अब दुनिया के शोर को जाएं भूल
4. Tribit StormBox 2 Bluetooth Speaker
लाउड साउंड वाला स्पीकर चाहिए, तो 34 वॉट का साउंड आउटपुट देने वाला यह स्पीकर ले सकते हैं. इसमें आपको 360 डिग्री सराउंड साउंड इफेक्ट मिलता है. एक्स्ट्रा बेस इसपर आप एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. 24 घंटे का प्लेटाइम यह ब्लूटूथ स्पीकर देता है. Amazon Sale 2024 में 33% की छूट पर इस स्पीकर को आप ले सकते हैं. इसका ओरिजनल प्राइस 8,999 रुपये है. सेल में यह आपको 5,999 रुपये की कीमत में मिलेगा.
IPX7 वाटर रेजिस्टेंट फीचर वाला यह स्पीकर पानी गिरने से खराब नहीं होता. ट्रैवलिंग के दौरान पोर्टेबल डिजाइन के इस ब्लूटूथ स्पीकर को आप कहीं भी कैरी कर सकते हैं. आउटडोर में यूज करने के लिए यह ब्लूटूथ स्पीकर सूटेबल है. पिछले महीने इस ब्लूटूथ स्पीकर को 400 से ज्यादा लोगों ने ऑर्डर किया है. Tribit StormBox 2 Bluetooth Speaker Price: Rs 5,999
5. Tribit XSound Plus 2 Speakers
ट्रिबिट का सबसे क्लासी डिजाइन का यह ब्लूटूथ स्पीकर अमेजन सेल में 29% के धमाकेदार छूट पर मिल रहा है. इस स्पीकर का साउंड आउटपुट 30 वॉट का है. 5.3 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इसे आप पेयर कर सकते हैं. इसमें स्ट्रॉन्ग ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है. पावरफुल साउंड के लिए Amazon Sale Offers से ये स्पीकर आप ऑर्डर कर सकते हैं. इसमें आपको लाउड साउंड मिलेगा. एक्स्ट्रा बेस इसपर आप एक्सपीरिएंस कर सकते हैं.
पूरे दिन लगातार गाना सुनने के लिए इसमें 24 घंटे का प्लेटाइम दिया गया है. बिना डिस्टर्बेंस के फोन कॉलिंग के लिए इसमें प्रीमियम क्वालिटी का इन बिल्ट माइक है. 150 फुट तक के ब्लूटूथ रेंज में यह कनेक्ट होता है. पैसे कम पड़ने पर 276 रुपये की EMI पर भी इसे ऑर्डर कर सकते हैं. Tribit XSound Plus 2 Speakers Price: Rs 5,699
Amazon Sale 2024 में अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/gadgets/amazon-sale-2024-amazing-deal-offers-on-tribit-bluetooth-speaker-grab-up-to-36-percent-off-7784269