Sports – Best Reversible Mattresses In India: कंधे और कमर दर्द से मिलेगा निजात, हर दिन मिलेगी 8 घंटे की भरपूर नींद #INA

Best Reversible Mattresses In India: यहां देखें रिवर्सिबल मैट्रेस जो मीडियम सॉफ्ट और हार्ड साइड के साथ आते हैं, जिन्हें जरुरत के हिसाब से चेंज किया जा सकता है. इन मैट्रेस का कवर भी काफी ज्यादा सॉफ्ट है और आपको जबरदस्त कंफर्ट मिलता है और अच्छी नींद मिलती है. इन पर लेटकर बॉडी में भी दर्द नहीं होता है. इनकी थिकनेस भी काफी बढ़िया है. ये मैट्रेस क्वीन या किंग साइज वाले बेड के लिए सूटेबल रहते हैं. इनमें भरी गई फॉर्म ड्यूरेबल भी है. 

बच्चों से लेकर बूढ़े तक, हर तरह के लोगों के लिए सूटेबल रहते हैं और इन पर सभी सो सकते हैं. ब्रांड की तरफ से इन Best Mattresses In India पर वारंटी भई दी जा रही है. इन्हें यूज़र्स ने भी इस्तेमाल करके टॉप रेटिंग्स दी है. इन मैट्रेस में ब्रीदेबल फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे बेहतर एयर सर्कुलेशन होता है और शरीर को पूरा आराम मिलता है. स्मूद और प्रीमियम फिनिश वाले मैट्रेस दिखने में भी काफी अट्रैक्टिव हैं और इन्हें बनाने में अच्छे मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है.

Best Reversible Mattresses In India: आपकी अच्छी नींद के सच्चे साथी हैं ये रिवर्सिबल मैट्रेस 

कंफर्टेबल और ड्यूरेबल Mattresses Online पूरे दिन की थकान उतारने का सबसे अच्छा तरीका है. यूज़र्स ने भी इन्हें इस्तेमाल करके अच्छा फीडबैक दिया है, तो देखें इंडिया के बेस्ट रिवर्सिबल मैट्रेस और जानें उनकी कीमत के बारे में. 

1. Livpure Smart DUOS FLIP Reversible Mattress

बजट रेंज में आने वाले रिवर्सिबल मैट्रेस को आप दोनों साइड से इस्तेमाल कर सकते हैं. इस मैट्रेस की थिकनेस 5 इंच की है. इस मैट्रेस की एक साइड मीडियम सॉफ्ट है और एक साइड मीडियम फर्म है. इसका रिमूवेबल जिपर कवर वॉशेबल है. 3 जोन एर्गोनोमिक सपोर्ट Best Mattresses In India में है. 

Livpure Smart DUOS FLIP Reversible Mattress

यहां देखें 

Mattresses Online को परफ़ेक्ट तरीके से तैयार किया गया है. इसका बेहतर एयरफ्लो और कूलिंग, बेहतर एयरफ्लो को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो पूरी रात ठंडी और आरामदायक नींद सुनिश्चित करता है. Livpure Mattress Price: Rs6,596

2. duroflex LiveIn 2 in 1 Reversible Mattress 

गद्दे का कपड़ा ट्रिपल एंटी माइक्रोबियल ट्रीटमेंट के साथ आता है जो आपको हानिकारक बैक्टीरिया, कवक और धूल के कण से सुरक्षित रखता है.  2 in 1 में मजबूत सपोर्ट के लिए बेहतर HR फोम और सॉफ्ट आराम के लिए PU फोम लेयर भी है. 

duroflex LiveIn 2 in 1 Reversible Mattress

यहां देखें 

यह शरीर के वजन के हिसाब से अच्छी तरह से एडजस्ट हो जाता है साथ ही इसमें बैक सपोर्ट भी दिया गया है जिससे आपको कमर दर्द की परेशानी से राहत मिल सकती है. कंपनी की तरफ से मैट्रेस पर 5 साल की वारंटी आ रही है. Duroflex Mattress Price: Rs6,929

3. Sleepwell Dual Mattress

यह दोनों तरफ से इस्तेमाल करने के लिए सूटेबल गद्दा मीडियम सॉफ्ट और हार्ड साइड के साथ आता है, जिसे आप जरूर के हिसाब से चेंज कर सकते हैं. इस मैट्रेस का कवर भी काफी ज्यादा सॉफ्ट है और आपको जबरदस्त कंफर्ट देगा. इसे इस्तेमाल करना भी आसान है. 

Sleepwell Dual Mattress

यहां देखें 

स्मूद और प्रीमियम फिनिश वाला मैट्रेस दिखने में भी काफी अट्रैक्टिव है और इसे बनाने में अच्छे मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. Sleepwell Mattress Price: Rs7,307

4. Centuary Sleepables Mattress

रिवर्सिबल और डुअल कम्फर्ट (फर्म और सॉफ्ट), एंटीमाइक्रोबियल गुणों के साथ इनहाउस क्वालिटी फोम के साथ बनाया गया, गद्दे को आसानी से हटाने और साफ करने के लिए नीचे ज़िपर दिया गया है.  मैट्रेस में लगी सॉफ्ट फोम शरीर को आराम देने की ज़रूरतों के हिसाब से एडजस्ट हो जाती है, जिससे आरामदायक नींद के साथ बैक को सपोर्ट भी मिलता है।

Centuary Sleepables Mattress

यहां देखें 

मैट्रेस की टॉप लेयर काफी स्मूद है और आपको बेहतर कूलिंग का एहसास होता है। इस पर 7 साल की वारंटी मिल रही है. यूज़र्स ने भी इसे इस्तेमाल करके टॉप रेटिंग्स दी है. Centuary Mattress Price: Rs6,999

5. Kurl-On Dual Mattress

इस मैट्रेस को दोनों तरफ से इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि इसमें एक सॉफ्ट साइड और एक फर्म साइड मिलती है. इस मैट्रेस की थिकनेस 4 इंच की है, इसे बनाने के लिए हाई रेसिलियंस फोम का इस्तेमाल किया गया है. इसका फैब्रिक काफी ज्यादा स्मूद और प्रीमियम फिनिश वाला है. 

Kurl-On Dual Mattress

यहां देखें 

रिवर्सिबल मैट्रेस 75 इंच लंबा और 72 इंच चौड़ा है. यूज़र्स ने भी Best Mattress In India को टॉप रेटिंग्स दी है. डुअल रिवर्सिबल गद्दा 10 साल की वारंटी के साथ आता है. इससे आपकी बॉडी को भी पैन नहीं होता है. Kurl-On Mattress Price: Rs6,729

Best Reversible Mattresses In India में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/best-reversible-mattresses-in-india-to-enjoy-different-sleep-experiences-7579222

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News