Sports – कपूर खानदान की बेटी से हुई इंटीमेट सीन्स की डिमांड, भड़कीं एक्ट्रेस, बोलीं- 'एक्सपोज किया गया…' #INA
Bollywood Actress Angry: कपूर खानदान को बॉलीवुड की पहली फैमिली कहा जाता है. इस खानदान के लगभग हर चिराग ने फिल्मों में काम किया है. आज हम कपूर खानदान की ही बेटी के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने एक फिल्म में वेश्या का रोल निभाया था. फिल्म में बहुत ज्यादा पसंद भी किया गया, लेकिन उनकी फिल्म में कोई भी इंटीमेट सीन नहीं था, जिसके बाद ऐसा कहा गया कि एक्ट्रेस इंटीमेसी में पीछे रह गई. जिसके बाद कपूर खानदान की बेटी भड़क गई थी. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस.
इंटीमेसी में पीछे रह गईं ये एक्ट्रेस
दरअसल, हम कपूर खानदान की जिस बेटी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं करीना कपूर हैं, जिन्होंने अपने करियर के पीक पर साल 2003 में फिल्म चमेली में काम किया था. इस फिल्म में करीना ने वेश्या का रोल बिना कोई इंटीमेट सीन किए निभाया था. फिल्म को ऑडियन्स और क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया था, लेकिन ये भी कहा गया था कि करीना इंटीमेसी में पीछे रह गई.ऐसे में करीना इस पर भड़क गई थी और उन्होंने कहा था कि- ‘मैं जबरदस्ती का सेंसेशनल बनाने के लिए कभी कोई भी इंटीमेट सीन्स नहीं करूंगी.’
बुरी तरह भड़तीं करीना
करीना ने आगे कहा था- ‘जब ट्रेड वालों ने चमेली देखी, तो वो बोले, ‘अरे चमेली में थोड़ा इंटीमेसी मिसिंग थी.वो ये नहीं समझते कि प्यासा में वहीदा जी भी इंटीमेसी नहीं कर रही थीं. मुझे अफसोस है कि, आप राज कपूर की पोती से ऐसे सीन करने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं.’ वहीं, फिल्म मर्डर के दौरान मल्लिका शेरावत ने कहा था कि राज कपूर की हीरोइनें भी एक्सपोज करती थीं, तो करीना ने इसका जवाब देते हुए कहा कि- ‘उन्हें नहीं पता कि वो किस बारे में बात कर रही हैं. वो एक लीजेंड, ये बस एक पब्लिसिटी स्टंट था. मर्डर में जरूरत से ज्यादा एक्सपोज किया गया था.’
ये भी पढ़ें- लिवइन में रहने के बाद शादी करने जा रहीं इस डायरेक्टर की बेटी, हल्दी सेरेमनी की फोटोज आई सामने
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/kareena-kapoor-once-got-angry-for-demanding-intimate-scenes-in-chameli-says-raj-kapoor-ki-poti-se-7788017