देश – कैंची धाम जाने का सबसे सस्ता और आसान तरीका, नीम करोली बाबा के दर्शन के लिए ऐसे करें प्लानिंग #INA
Neem Karoli Baba: आंतरिक शांति की तलाश में देश ही नहीं विदेश से भी लोग भारत की एक जगह पहुंचते हैं. इस जगह पर क्रिकेटर विराट कोहली से लेकर कई मशहूर हस्तियों ने भी पहुंचकर मत्था टेका है. हम यहां बात कर रहे हैं कैंची धाम आश्रम की. जहां
नीम करोली बाबा में आस्था रखने वालों का हर समय तांता लगा रहता है. लोग उन्हें हनुमान का अवतार भी मानते हैं. नीम करोली बाबा आश्रम को कैंची धाम के नाम से जाना जाता है. उत्तराखंड के नैनीताल से 17 किमी दूरी पर अल्मोड़ा मार्ग पर स्थित है. यहां पर आश्रम के अलावा बाबा नीम करोली का मंदिर भी बना है. अगर आप नीम करोली बाबा के आश्रम जाने के लिए सही समय की तलाश में हैं तो नवंबर से दिसंबर के बीच का समय भी अच्छा होता है. इन दिनों थोड़ा ठंड तो जरूर होगी, लेकिन आसानी से दर्शन कर सकेंगे. आइए जानते हैं कैंची धाम जाने का सबसे सस्ता और आसान तरीका.
ट्रेन से कैसे पहुंचें कैंची धाम ? (Kainchi Dham Nearest Railway Station)
कैंची धाम जाने के लिए अगर आप सबसे आसान और सस्ता तरीका खोज रहे हैं तो आपके लिए ट्रेन बेस्ट ऑप्शन है. देशभर से ट्रेन पकड़कर आप काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं. काठगोदाम से 38 किलोमीटर दूर कैंची धाम है. ऐसे में आप कम खर्च में ही पहुंच जाएंगे. दिल्ली से काठगोदाम के लिए ट्रेन नंबर 12040, 15035 और 15013 चलती है
सड़क मार्ग के जरिए कैसे पहुंचें कैंची धाम ? (How To Reach Kainchi Dham)
निजी वाहन से जाने पर भी बहुत ज्यादा खर्च नहीं आएगा. वहीं आप नोएडा-गाजियाबाद से नैनीताल तक आप बस से सफर करते हैं तो 300 रुपये से 800 रुपये का टिकट मिल जाएगा. वहीं कैंची धाम आप सड़क मार्ग के जरिए आसानी से पहुंच सकते हैं. दिल्ली से आप मुरादाबाद होते हुए काठगोदाम और काठगोदाम से नैनीताल पहुंच सकते हैं. दिल्ली से नैनीताल की दूरी लगभग 324 किलोमीटर है. इसके लिए आपको दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद वाले सड़क मार्ग को लेना होगा.
हवाई सफर
अगर आप थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करत सकते हैं तो आप हवाई सेवा ले सकते हैं. इसके लिए कैंची धाम से सबसे करीब 70 किमी दूर पंतनगर हवाई अड्डा है. इसके बाद आपको टैक्सी या ऑटो से सफर करना होगा. कैंची धाम के लिए हमेशा वाहन मिल जाएंगे.
कैंची धाम में कितने का मिलेगा कमरा?
यहां आपको बड़ी आसानी से कमरे मिल जाएंगे. उत्तराखंड के नैनीताल स्थित नीम करोली आश्रम आने वाले लोगों को रात रुकने के लिए निजी कमरे मिलते हैं. यहां रुकने का खर्च 200 रुपये प्रतिदिन है. खाने भी कम रेट में मिल जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: Unique island: 364 सालों से हर 6 महीने में ये आईलैंड बदलता अपनी राष्ट्रीयता
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.