देश – AMOLED Smart Watch For Men में मिलेगा शार्प और इमर्सिव विजुअल, फीचर्स देख यकीन करना होगा मुश्किल #INA
AMOLED Smart Watch For Men: आज के दौर में स्मार्टवॉच को समय देखने के साथ एक स्टाइल सिंबल के रुप में देखा जा रहा है. अब इनमें मिलने वाली एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से आप कॉलिंग के साथ अपने फिटनेस और सेहत से जुड़ी जानकारियां भी पा सकते है. आज के समय में आने वाली स्मार्टवॉच में आपको डिस्प्ले क्वालिटी भी काफी कमाल की मिलती है. ऐसे में हम यहां आपको अमेजन पर मिलने वाली टॉप 5 बेस्ट स्मार्टवॉच के बारे में बता रहे है. इन स्मार्टवॉच को अमेजन पर यूजर्स ने काफी बढ़िया रेटिंग दी है.
इनको आप अभी Amazon Top Deals में कम कीमत के साथ अपना बना सकते है. इन स्मार्टवॉच में आपको कई शानदार फीचर्स मिल जाते है. एमोलेड डिस्प्ले के साथ आने वाली इन सभी वॉच में आपको विजुअल्स एकदम क्लियर नजर आते हैं. इनका स्टाइल काफी अच्छा है जिससे ये किसी भी ड्रेस के साथ परफेक्ट फिट हो जाती है. इस आर्टिकल में हमने आपके लिए 5 अलग- अलग कंपनियों के स्मार्टवॉच को लिस्ट किया है. जिसको आप अभी अपने बजट और फीचर्स के आधार पर खरीद सकते है.
यह भी पढ़ें: Best Portronics Projector के आगे भूल जाएंगे TV चलाना! घर में ही मिलेगा बड़ी स्क्रीन में थिएटर वाला मजा
AMOLED Smart Watch For Men में क्या होता है खास?
एमोलेड डिस्प्ले के कारण इसमें आपको क्लियर विजुअल्स मिल जाते है. इसमें हर पिक्सल अपनी रोशनी खुद जनरेट करता है. जिससे इस घड़ी में आपको कलर बेहद गहरे और काले दिखाई देते है. यह डिस्प्ले एनर्जी की खपत भी कम करता है, जिससे इनकी बैटरी लाइफ लंबी होती है. इन स्मार्टवॉच में बेहतरीन ब्राइटनेस, तेज रिफ्रेश रेट और सटीक कलर्स का मजा उठा सकते है. इसकी डिस्प्ले को आप धूप में भी क्लियर देखा सकते है. ये वॉच आपको अपनी कलाई पर कॉलिंग, मैसेज, म्यूजिक और हेल्थ अपडेट से जुड़ी जानकारी देती है. इन स्मार्टवॉच में आप स्टेप्स काउंटिंग, कैलोरी बर्न और अन्य स्पोर्ट्स एक्टिविटी मोड्स को भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
1. Noise Vortex Plus 1.46 AMOLED Display
नॉइज़ वोर्टेक्स प्लस स्मार्टवॉच में आपको 1.46 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले आलवेज ऑन फीचर के साथ आ रहा है. इसके गोल AMOLED डिस्प्ले पर आपको शार्प और इमर्सिव विजुअल मिल जाता है. ब्लूटूथ कॉलिंग वाली यह Best AMOLED Smart Watch स्लीक मेटल फ़िनिश डिजाइन के साथ आ रही है.
इसमें आपको 7 दिन की बैटरी लाइफ़ मिल जाती है. जेट ब्लैक कलर की इल वॉच में आपको 100+ वॉच फ़ेस और हेल्थ सूट के साथ बिल्कुल नया OS मिल रहा है. यह स्मार्टवॉच आपके मूड को ट्रैक करती है. वॉच में आपको 150+ क्लाउड आधारित वॉच फेस मिल रहे है. इसमें आप रिमाइंडर, मौसम, अलार्म, टाइमर, स्टॉपवॉच और अन्य जानकारी पा सकते है. कंपनी इस यूनिसेक्स वॉच पर आपको 1 साल की वारंटी दे रही है. Noise Vortex Plus 1.46 AMOLED Display Price: 1,899 Rs
2. NoiseFit Halo 1.43″ AMOLED Display
नॉइस कंपनी की इस स्मार्ट वॉच में आपको 1.46 इंच का AMOLED ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिल रहा हैं. जो 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता हैं. ब्लूटूथ कॉलिंग, एसओएस फ़ीचर, रैपिड हेल्थ और 100+ स्पोर्ट्स मोड के साथ आने वाली यह स्मार्टवॉच विंटेज ब्राउन कलर में आ रही हैं. इस Top Amoled Display Smartwatch में आपको मल्टीपल स्पोर्ट मोड के साथ हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर भी मिल रहा हैं.
यह ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग और महिला साइकिल ट्रैकर के साथ आ रही हैं. इस वॉच में आपको स्मार्ट जेस्चर कंट्रोल फीचर दिया गया हैं. यह एक प्रीमियम और मेटैलिक बिल्ड वाली स्मार्ट वॉच है, जो राउंड डायल के साथ आती हैं. NoiseFit Halo 1.43″ AMOLED Display Price: 2,399 Rs
3. Noise ColorFit Ultra 3 Bluetooth Calling Smart Watch
नॉइज़ कलरफ़िट अल्ट्रा 3 स्मार्टवॉच में आपको 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले आपको शार्प और इमर्सिव विजुअल देता है. सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आने वाली इस Best AMOLED Smart Watch में आपको जेस्चर कंट्रोल फीचर मिल रहा है. जेट ब्लैक कलर की यह वॉच प्रीमियम मेटैलिक बिल्ड डिजाइन में आ रही है.
इसमें आपको फंक्शनल क्राउन दिया गया है. यह स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है. इसमें आपको मल्टीपल स्पोर्ट मोड के साथ हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर भी मिल रहा हैं. इस वॉच में जीपीएस नहीं दिया गया है. इसको आप एंड्रॉइड फोन के साथ पेयर कर सकते है. Noise ColorFit Ultra 3 Bluetooth Calling Smart Watch Price: 2,499 Rs
यह भी पढ़ें: भारत में इन No. 1 laptop brands का बजता है डंका, लेटेस्ट फीचर्स के साथ मिलेगी हाई पावर परफॉर्मेंस
4. Noise Halo Plus 1.46″ Super AMOLED Display
नॉइज़ हेलो प्लस स्मार्टवॉच में आपको 1.46 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है. यह एलीट स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आ रही है. इसको कंपनी ने स्टेनलेस स्टील बिल्ड मटेरियल से बनाया है. ऑलवेज ऑन डिस्प्ले वाली यह वॉच आपको 7 दिनों तक की बैटरी बैकअप देती है. एलीट ब्लैक कलर की इस AMOLED Smart Watch For Men में आपको गोल डायल मेटैलिक स्ट्रैप मिल रहा है.
इसको आप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के साथ पेयर कर सकते है. फुल चार्ज होने में यह वॉच 2 घंटे का समय लोती है. स्मार्टवॉच में रिमोट म्यूजिक कंट्रोल की सुविधा है जो आपको अपने फोन पर बजने वाले म्यूजिक को नियंत्रित करने की सुविधा देता है. इसमें आपको 100 से अधिक क्लाउड आधारित वॉच फेस और मल्टी-स्पोर्ट्स मोड्स मिल रहे है. स्मार्टवॉच में आपको हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर भी मिल रहा हैं. Noise Halo Plus 1.46″ Super AMOLED Display Price: 2,799 Rs
5. Fire-Boltt ARC 49.8mm (1.96 inch) AMOLED
इस फायर-बोल्ट स्मार्टवॉच में आपको 1.96 इंच का ऑलवेज ऑन कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है. क्रिस्टल-क्लियर रिज़ॉल्यूशन वाली इसकी कर्व्ड स्क्रीन में आपको इमर्सिव विज़ुअल मिल जाता है. ब्लूटूथ कॉलिंग वाली यह वॉच वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस Top Amoled Display Smartwatch में आपको 100+ स्पोर्ट्स मोड मिल रहे है. वाटर-रेसिस्टेंट वाली यह वॉच 100+ क्लाउड वॉच फेस के साथ आ रही है. इसमें आपको एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है.
कनेक्टिविटी के लिए वॉच में कंपनी ब्लूटूथ दे रही है. इसमें आपको नेविगेशन का फीचर मिल रहा है. रोटेटिंग क्राउन और डुअल बटन डिज़ाइन वाली इस वॉच में आपको वायरलेस चार्जिंग मिल रही है. हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए यह आपको रक्तचाप, हृदय गति, SpO2 ट्रैक, नींद ट्रैक के साथ महिला स्वास्थ्य देखभाल के लिए फीचर मिल जाते है. Fire-Boltt ARC 49.8mm (1.96 inch) AMOLED Price: 1,899 Rs
AMOLED Smart Watch For Men में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.