सच्चाई की खूली पोल :अशोक विद्यापीठ में रिजर्व पेपर से कराया गया है परीक्षा

🔵अफवाह कहने वालो के मुंह लगा ताला, बोलती बंद
🔴डीआईओएस ने केन्द्र व बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक के निलंबन का किया है अनुमोदन, उठा सच से पर्दा
कुशीनगर। ” सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नही। ” आखिरकार यह फलसवा जिले में चरितार्थ हुई। कल तक जिले के माध्यमिक शिक्षा विभाग के हुक्मरान और कथित बडे बैनर के मीडिया संस्थान से जुडे लोग ”युगान्धर टाइम्स” सहित लखनऊ से प्रकाशित समाचार पत्रों द्वारा उजागर किये गये रिजर्व पेपर से परीक्षा कराने के मामले को झुठलाने के लिए ऐडी-चोटी एक किये हुए थे लेकिन अब उसकी सच्चाई सामने आ गयी है और मामले को अफवाह कहने वाले लोगो का मुह पर ताला जड गया है। कहना ना होगा कि रिजर्व पेपर से परीक्षा कराने के मामले में अशोक विद्यापीठ इंटर कालेज के केन्द्र व्यवस्थापक व बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक बनाये गये जितेन्द्र स्मारक इटर कालेज के सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है जिसका अनुमोदन डीआईओएस ने 5 मार्च को किया है।
जनपद के फाजिलनगर विकास खण्ड क्षेत्र के नकटहा मिश्र स्थित अशोक विद्यापीठ इंटर कालेज द्वारा 1 मार्च को रिजर्व पेपर से परीक्षा कराने के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक श्रवण कुमार गुप्त ने अशोक विद्यापीठ इंटर कालेज व जितेन्द्र स्मारक इंटर कालेज के प्रबन्धक को विभागीय पत्र जारी किया है। पत्रांक /परीक्षा 2025/ 9036-45 /2024-25 दिनाँक -5 मार्च-2025 के पत्र मे डीआईओएस ने कहा है कि अपने पत्र दिनांक 3 मार्च-2025 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से अवगत कराया गया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा 2025 में परीक्षा केन्द्र 1038 अशोक विद्यापीठ इण्टर कालेज, नकटहां मिश्र, कुशीनगर पर तैनात केन्द्र व्यवस्थापक कश्यप कुमार, प्रवक्ता/कार्यवाहक प्रधानाचार्यद्वारा हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा में मूल पेपर सेट न वितरित कर वैकल्पिक पेपर सेट (822-बीएके) परीक्षार्थियों को वितरण कर परीक्षा सम्पन्न कराने के कारण प्रबन्ध समिति की आयोजित बैठक दिनाक 2 मार्च-2025 के प्रस्ताव संख्या -दो के तहत कश्यक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है तथा प्रकरण की तथ्यात्मक एवं अभिलेखीय जांच के लिए जांच समिति का गठन किया गया है। डीआईओएस ने अपने आदेश मे कहा है कि अशोक विद्यापीठ इण्टर कालेज के प्रबन्ध समिति द्वारा पारित प्रस्ताव क्रम में कश्यप कुमार के किए गये निलम्बन का अनुमोदन प्रदान किया जाता है। साथ ही निलम्बन अवधि के दौरान कश्यप कुमार को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। इसी कडी मे जितेन्द्र स्मारक इंटर कॉलेज नरायनपुर कोठी के प्रबंधक को पत्रांक/परीक्षा – 2025- 9046 -55 के जारी आदेश में डीआईओएस ने कहा है कि अशोक विद्यापीठ इंटर कालेज मे बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए बनाये गये बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक दुर्गेश कुमार यादव सहायक अध्यापक जितेन्द्र स्मारक इंटर कालेज नरायनपुर कोठी के निलंबन का अनुमोदन किया जाता है। डीआईओएस ने निलंबन के दरम्यान दुर्गेश कुमार यादव को जीवन निर्वाह भत्ता देय करने व आरोपी दोनो शिक्षको के खिलाफ विस्तृत जांच कराकर आख्या उपलब्ध कराने का आदेश दोनो प्रबन्धको को दिया है।
🔴 एक नजर घटना पर
बतादे कि फाजिलनगर ब्लाक अन्तर्गत नकटहा मिश्र स्थित अशोक विद्यापीठ इंटर कालेज में शनिवार 1 मार्च को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा के रिजर्व में रखे गये अतिरिक्त प्रश्नपत्रो से परीक्षा कराये जाने के मामले को युगान्धर टाइम्स व लखनऊ से प्रकाशित समाचार पत्रों ने उजागर किया था। इसके बाद इस मामले को पचाने के लिए डीआईओएस और विद्यालय प्रशासन ने अफवाह का नया खेल शुरु कर दिया। सूत्र बताते है। अशोक विद्यापीठ इंटर कालेज के कारगुजारियों की जानकारी जब डीआईओएस को हुई तो वह प्रयागराज जा रहे थे और बीच रास्ते से वापस कुशीनगर लौट आये। इसके बाद डीआईओएस रात मे ही विभागीय सहायक लिपिक व एक प्रधानाचार्य के साथ अशोक विद्यापीठ परीक्षा केन्द्र पहुंचे और सीधे स्ट्रांग रूम की जांच-पडताल की, जबकि रात में जिलाधिकारी व सचिव बोर्ड परीक्षा के निर्देश के बिना परीक्षा केन्द्र का स्ट्रांग रुम खुलवाने का अधिकार डीआईओएस को नही है। महत्वपूर्ण बात यह है कि रात मे स्ट्रांग रूम खुलवाने के लिए डीआईओएस ने डीएम और सचिव बोर्ड से अनुमति लेना भी मुनासिब नही समझा। हालाकि सूत्रो के दावे मीडिया पुष्टि नहीं कर रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक शनिवार की रात्रि मे अशोक विद्यापीठ परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर स्ट्रांग रूम खुलवाये या नही इसकी सत्यता वहा लगे सीसीटीवी कैमरा से प्रमाणित किया जा सकता है। इसके अलावा शनिवार की रात्रि दस बजे से तीन बजे तक के बीच डीआईओएस के मोबाइल लोकेशन की जांच करा दी जाये तो सच्चाई परत-दर-परत सामने आ जायेगी।
🔴 खबर को झुठलाने के लिए अफवाह का शुरू किया गया खेल
काबिलेतारीफ है कि ”युगान्धर टाइम्स” और लखनऊ से प्रकाशित समाचार पत्रों ने जब रिजर्व पेपर से परीक्षा कराये जाने (रिजर्व पेपर लीक)का खुलासा किया तो इस गंभीर मामले में जिले के शिक्षा विभाग के हुक्मरान, विद्यालय व जिम्मेदारो के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाये अपने विभागीय कारीदें और विद्यालय प्रशासन के साथ मिलकर अफवाह का रुप देने का खेल शुरु कर दिया है। दिलचस्प बात यह है कि इस खेल में कुछ बडे बैनर के मीडिया संस्थान भी सच्चाई के विपरीत लामबंद हो गये। नतीजतन वह डीआईओएस की तरफदारी करते हुए न सिर्फ डीआईओएस की भाषा बोलना शुरू कर दिये बल्कि कि इस जघन्य प्रकरण का पटाक्षेप करने के लिए रिजर्व पेपर से बोर्ड परीक्षा कराने का मामला वायरल शीर्षक से बकायदे खबर प्रकाशित कर चौक-चौराहों पर डीआईओएस का पक्ष रखने लगे। विडम्बना यह है कि यह मीडिया संस्थान प्रकाशित व वायरल खबरो का पड़ताल करना भी मुनासिब नही समझा।
🔴लाखो मे किया गया था मामले को मैनेज
विश्वस्त सूत्रों का दावा है कि इस मामले को पचाने के लिए विभाग-ए-शहंशाह ने विद्यालय प्रशासन से लाखो रुपये की डिलिंग की थी। हालाकि सूत्रो के दावे को संवाददाता द्वारा पुष्टि नही किया जा रहा है लेकिन इसकी चर्चा विभागीय गलियारों मे भी है।
🔴 क्या कहते है जानकार
माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से जुडे विशेषज्ञों का कहना है कि बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन व पारदर्शी तरीके से सकुल संपन्न कराने की गरज से आपातकालीन स्थिति के लिए रिजर्व में रखे गये पेपर से परीक्षा कराने व रिजर्व पेपर लीक किये जाने के मामले मे केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ तत्काल विभागीय कार्रवाई व मुकदमा दर्ज कराने के साथ साथ जुर्माना व विद्यालय को डिबार करते हुए परीक्षा निरस्त करने और निरस्त परीक्षा का सम्पूर्ण खर्च संबधित परीक्षा केन्द्र से वसूलने का प्राविधान है। किन्तु सत्यता प्रमाणित होने के बावजूद जिला विद्यालय निरीक्षक श्रवण कुमार गुप्त ने अब इस दिशा मे कोई कार्रवाई नही की और मामले को झूठलाने में लगे है।
🔴 प्रदेश की है पहली घटना
कहना ना होगा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा 2025 में कुशीनगर जिले के फाजिलनगर ब्लाक क्षेत्र के अशोक विद्यापीठ इंटर कालेज नकटहा मिश्र में रिजर्व मे रखे गये पेपर से इम्तिहान कराने का प्रदेश में यह पहला मामला है। ऐसा विभाग से जुडे लोगो का दावा है। ऐसे मे इस मामले से जुडे लोगो व जिम्मेदारो के खिलाफ समुचित कार्रवाई न होना अपने आप मे एक सवाल बना हुआ है।
🔴24 फरवरी से 1 मार्च तक का बण्डल खुलवाकर करायी जाए जांच
विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि अशोक विद्यापीठ इंटर कालेज मे 24 फरवरी से प्रारंभ हुए बोर्ड परीक्षा का इम्तिहान 1 मार्च तक रिजर्व पेपर से हुआ है। सूत्रो के दावे की सत्यता जानने के लिए जरूरी है कि संकलन केन्द्र (बुद्ध इंटरमीडिएट कुशीनगर) पर 24 फरवरी से 1 मार्च तक संपन्न हुए अशोक विद्यापीठ इंटर कालेज का जमा किये गये बंण्डलो की जांच करा दी जाये तो दूध का दूध पानी का पानी स्पष्ट हो जायेगा।
🔵 रिपोर्ट – संजय चाणक्य