ओएचएम की बैठक में होम्योपैथिक को जन जन तक पहुचानें को हुई चर्चा
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।
बेतिया । नगर के एक निजी होटल में जिले के होमियोपैथिक डॉक्टरों की मासिक बैठक शनिवार को संपन्न हुई।बैठक में आर्गेनाइजेशन फ़ॉर होमियो मिशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने सभी चिकित्सकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए ओएचएम के कार्यों की चर्चा की।वही जिलाध्यक्ष डॉ घनश्याम ने होमियोपैथी को जन जन तक पहुचाने की चर्चा की।सचिव डॉ कामेश्वर कुमार प्रसाद ने सदस्यता को आगे बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने के लिए जिला में और यूनिट का निर्माण करने की चर्चा की।
बैठक में प्रत्येक माह के पहले शनिवार को नियमित मासिक बैठक का आयोजन,जटिल बीमारियों में होमियो दवा का चुनाव आदि पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में ओएचएम के कोषाध्यक्ष डॉ मोहम्मद परवेज,डॉ संतोष कुमार,डॉ ओमप्रकाश कुमार,डॉ आम्रपाली, डॉ नीतु पाल,डॉ सत्यम कुमार,डॉ विपिन कुमार,डॉ वेणु प्रकाश,डॉ अक्षय कुमार,डॉ सत्येंद्र कुमार,डॉ पी के मिश्रा आदि उपस्थित रहें।