देश – IPL 2025 में नहीं दिखेगा ये दिग्गज खिलाड़ी, 2009 से 2024 तक गेंदबाजों के बीच मचाई दहशत #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुआ मेगा ऑक्शन कई खिलाड़ियों के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट रहा. कई खिलाड़ी बड़ी कीमत में अलग अलग टीम से जुड़े तो कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला और वे अगले सीजन में बतौर खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे. अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो लीग के सफलतम बल्लेबाजों में से एक है.
IPL 2025 में ये खिलाड़ी नहीं दिखेगा
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन लीग क्रिकेट वे अब भी खेल रहे हैं. IPL 2025 के लिए उन्होंने भी रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन इस दिग्गज खिलाड़ी को ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला. ये काफी हैरान करने वाला था क्योंकि वॉर्नर लीग के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. 2009 से 2024 के बीच सिर्फ 2018 में नहीं खेले वॉर्नर आईपीएल 2025 में बतौर खिलाड़ी दिखाई नहीं देंगे.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.