धर्म-कर्म-ज्योतिष – Matru Navami Shraddh 2024: 25 या 26 सितंबर, पितृ पक्ष की मातृ नवमी कब? जानें इसका महत्व #INA
Matru Navami Shraddh 2024: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का खास महत्व है. इस दौरान पितरों का तर्पण, श्राद्ध आदि किया जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है. वहीं इस दौरान पड़ने वाली तिथियों का भी खास महत्व है. इन्हीं तिथियों में से एक नवमी तिथि है, जिसे मातृ नवमी भी कहा जाता है. इस दिन दिवंगत महिलाओं का श्राद्ध करने का विधान है. मान्यता है कि मातृ नवमी के दिन दिवंगत महिलाओं का श्राद्ध करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. साथी ही घर में सुख-समृद्धि आती है. ऐसे में आइए जानते हैं नवमी श्राद्ध किस दिन है. साथ ही जानिए इस तिथि का महत्व.
नवमी श्राद्ध तिथि 2024
हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि 25 सितंबर को दिन 12 बजकर 10 मिनट से शुरू होगी और इस तिथि का समापन 26 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर होगा. ऐसे में मातृ नवमी का श्राद्ध 26 सितंबर को किया जाएगा. 25 सितंबर को 12 बजकर 10 मिनट के बाद भी मातृ नवमी का श्राद्ध कर सकते हैं.
मातृ नवमी तिथि का महत्व
मातृ नवमी तिथि के दिन दिवंगत महिलाओं का श्राद्ध करने का विधान है. इस दिन दिवंगत महिलाओं का श्राद्ध करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही मातृ ऋण से मुक्ति मिलती है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है. मातृ नवमी के दिन श्राद्ध करने से न सिर्फ आपको शुभ फल प्राप्त होते हैं, बल्कि आपकी आने वाली पीढ़ियों पर भी कृपा बरसती है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.